पीएम विश्वकर्मा योजना 2024: ऑनलाइन अप्लाई, रजिस्ट्रेशन व pmvishwakarma.gov.in Login पाए ₹500 प्रतिदिन

केंद्र सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत दे रही है 3 लाख रुपए तक का लोन, 15000 रुपए की आर्थिक सहायता टूलकिट खरीदने के लिए और साथ ही साथ प्रशिक्षण के समय 500 रुपए प्रतिदिन

WhatsApp Group Join Now

मोदी सरकार द्वारा रुपए 13000 करोड़ की पीएम विश्वकर्मा योजना ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के शिल्पकारों व कारीगरों के लिए आरम्भ की गयी है इसके अंतर्गत 18 पारम्परिक कौशल व्यवसाय ( कारपेंटर, लोहार, सुनहार, कुम्हार, मूर्तिकार, राज मिस्त्री, मछुआरे,नाई, धोबी,मालाकार इत्यादि) सम्मलित है और यह योजना 30 लाख शिल्पकारों व कारीगरों को 5% की रियाती दरो पर 3 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करने का कार्य करेगी |

PM Vishwakarma Yojana के अंतर्गत ऋण 2 किस्तों में प्रदान किया जाएगा पहली क़िस्त में सरकार द्वारा 1 लाख रुपए लोन के रूप में दिया जाएगा और जब लाभार्थी पहली क़िस्त का भुगतान कर देगा तो वो दूसरी क़िस्त के लिए आवेदन कर सकते है और फिर सरकार द्वारा दूसरी क़िस्त के अंतर्गत 2 लाख रुपए लोन के रूप में दिए जायेंगे

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 5 दिन की ट्रेनिंग

आवेदकों को विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 5 दिन की ट्रेनिंग भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में प्रदान की जाएगी और इस 5 दिन के कौशल प्रशिक्षण के तहत रोजाना 500 रुपए भी दिए जायेंगे |

पीएम विश्वकर्मा 15000 रुपए टूलकिट

सरकार द्वारा आवेदक पारम्परिक कौशल व्यवसाय कामगारों व कारीगरों को उनके व्यवसाय से सम्बंधित PM Vishwakarma Toolkit खरीदने के लिए मोदी के केंद्र सरकार दवारा रुपए 15000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी |

मुख्य तथ्य पीएम विश्वकर्मा योजना

योजना का नामपीएम विश्वकर्मा योजना
योजना कर प्रकारकेंद्र सरकार की योजना
लाभार्थीपारम्परिक कौशल व्यवसाय कामगार व कारीगर
रजिस्ट्रेशन का माध्यमऑनलाइन
लाभार्थियों की संख्या30 लाख शिल्पकार व कारीगर
उद्देश्य3 लाख रुपए का लोन व 15000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य

इस योजना के अंतर्गत 5 से 7 दिन का बुनयादी प्रशिक्षण प्रदान करके व स्वयं के व्यवसाय से सम्बंधित कौशल रोजगार की टूलकिट खरीदने के लिए 15000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करके केंद्र सरकार देश के अंदर आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ना है और आपको बता दे इस 5 दिन की ट्रेनिंग के समय सरकार प्रत्येक लाभार्थी को 500 रुपए प्रतिदिन भी प्रदान करती है | यह योजना निश्चित रूप से देश के अंदर रोजगार के नए अवसर प्रदान करने का कार्य कर रही है | इसके अलावा सरकार द्वारा 3 लाख रुपए तक का लोन रोजगार को और अधिक बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया जा रहा है

Also Check: पीएम कौशल विकास योजना

पात्रता मापदंड

  • ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के कारीगर व कामगार
  • 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक
  • 18 पारम्परिक कौशल व्यवसाय के काम करने वाले कारीगर (कारपेंटर, लोहार, सुनहार, कुम्हार, मूर्तिकार, राज मिस्त्री, मछुआरे,नाई, धोबी,मालाकार इत्यादि)
  • ई श्रम कार्ड धारक
  • ऐसे व्यक्ति जिन्होंने मुद्रा योजना व स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन न लिया हो

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ

  • 7 दिन की ट्रेनिंग और 500 रुपए प्रतिदिन
  • 15000 रुपए टूलकिट खरीदने के लिए
  • 3 लाख रुपए तक का लोन 5% से 8% की दर पर
  • डिजिटल ट्रांसेक्शन पर 1% की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी

पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन अप्लाई 2024

Step 1: यदि आप पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि https://pmvishwakarma.gov.in/ है

PM Vishwakarma Official Website

Step 2: अब इसके बाद आपको पीएम विश्वकर्मा योजना कि आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर “CSC Login” का विकल्प दिखाई देगा इस CSC login विकल्प में आपको “CSC Register Artisian” का ऑप्शन दिखाई देगा | अब इस विकल्प पर क्लिक करे और नया पेज ओपन करे

Step 3: जब आप CSC Artisian के माध्यम से लॉगिन करलेगे तो आपसे कुछ प्रश्न जैसे ( क्या आपके परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है?, क्या आपने PMEGP Mudra Loan व स्वनिधि के अंतर्गत कोई लाभ लिया है? ) प्रश्न पूछे जाएंगे इन सभी प्रश्नो के उत्तर देने होंगे

Vishwakarma Yojana Registration

Step 4: अब अगले चरण में आपको अपना आधार सत्यापन (मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर व OTP के माध्यम) से करना होगा

Viswakarma Yojana Aadhar Verification

Step 5: आधार का OTP से सत्यापन होने के पश्चात आधार कार्ड का बिओमेट्रिक से सत्यापन करना होगा और इसके लिए आपके कंप्यूटर और लैपटॉप से बिओमेट्रिक डिवाइस का जुड़ा होना आवश्यक है

Step 6: अब OTP सत्यापन व Biomatric सत्यापन के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा इस एप्लीकेशन फॉर्म में आप सभी मांगी गयी जानकारी जैसे- आवेदन का नाम, पता, पिता का नाम, मैरिटल स्टेटस, श्रेणी, फॅमिली डिटेल्स, राशन कार्ड नंबर इत्यादि

पीएम विश्वकर्मा योजना

Step 7: इसके बाद अगले चरण में आपको अपने व्यवसाय के बारे में जानकारी देनी होगी और आपने व्यवसाय का पता भी देना होगा

Step 8: अब आपको आवेदक के बैंक आकउंट की डिटेल्स जैसे- अकाउंट नंबर, IFSC कोड, बैंक का नाम, बैंक का पता भरना होगा

पीएम विश्वकर्मा योजना बैंक अकाउंट डिटेल्स फॉर्म

Step 9: इसके बाद आपको विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जितना लोन लेना है उसकी डिटेल्स भरनी होगी (जैसे लोन का अमाउंट, लोन लेना का उद्देश्य, यदि कोई और लोन ले रखा हो तो उसका विवरण) और यदि आप डिजिटल ट्रांसेक्शन का प्रयोग अपने व्यवसाय में करते है तो सरकार आपको डिजिटल ट्रांसेक्शन पर 1% की प्रोत्साहन राशि देगी इसके लिए आपको अपना UPI आईडी, मोबाइल नंबर देना होगा |

पीएम विश्वकर्मा योजना लोन डिटेल्स

Step 10: अब फाइनल स्टेप में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा और जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आप फॉर्म सबमिट हो जाएगा अब इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकल कर भविष्य के लिए सुरक्षित करले

फाइनल पीएम विश्वकर्मा योजना फॉर्म सबमिट

pmvishwakarma.gov.in Login 2024

Step 1: यदि आप पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 के तहत Vishwakarma Login करना चाहते है तो आपको सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि https://pmvishwakarma.gov.in/ है

Step 2: अब इसके बाद आपको पीएम विश्वकर्मा योजना कि आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर “Applicant/Beneficiart Login” का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करे और नया पेज ओपन करे

pmvishwakarma.gov.in Login 2024

Step 3: आपको लॉगिन करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरकर व OTP सत्यापन करना होगा | इस प्रकार आप आसानी से विश्वकर्मा योजना डैशबोर्ड में लॉगिन कर सकते है |

पीएम विश्वकर्मा योजना संपर्क विवरण

  • Tollfree Number- 18002677777 or 17923
  • Email ID- champions@gov.in

पीएम विश्वकर्मा योजना डायरेक्ट लिंक्स

आधिकारिक वेबसाइटपीएम विश्वकर्मा योजना वेबसाइट
नए अपडेट के लिए विजिट करेsarkarihelp24.in

Leave a Comment