NREGA Bihar Job Card List 2025: बिहार नरेगा लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड

अगर अपने NREGA Job Card के लिए आवेदन किया हुआ है और आप NREGA Bihar Job Card List में अपना नाम देखना चाहते है तो इस लेख के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत एक जॉब कार्ड दिया जाता है। जॉब कार्ड एक पास की तरह है जो लोगों को हर साल कम से कम 100 दिन काम की गारंटी देता है।

WhatsApp Group Join Now

यह काम आमतौर पर गाँव में सड़क, कुएँ या अन्य सार्वजनिक सुविधाओं जैसे निर्माण से संबंधित होता है। नरेगा का मुख्य लक्ष्य उन लोगों को काम देकर गरीबी को कम करने में मदद करना है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। अगर आप भी बिहार नरेगा लिस्ट ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े जिसमे हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे कि आप अपनी NREGA Bihar Job Card List कैसे चेक करे। 

NREGA Bihar Job Card क्या है

बिहार नरेगा जॉब कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को मिलता है अगर वे नरेगा योजना के तहत काम करना चाहते हैं। यह कार्ड साबित करता है कि वे पंजीकृत हैं और वे इसके माध्यम से काम पा सकते हैं। इसमें परिवार के उन सदस्यों के नाम सूचीबद्ध हैं जो काम कर सकते हैं तथा इस कार्ड में उनकी तस्वीरें और उनके द्वारा किए गए काम और उनके द्वारा कमाए गए पैसो का विवरण भी होता।

बिहार नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से लोग स्थानीय अधिकारियों से काम मांग सकते हैं। सरकार को उन्हें 15 दिनों के भीतर काम देना होगा और सरकार द्वारा कम से कम 100 दिनों का काम दिया जाता है। अगर उन्हें जॉब कार्ड के माध्यम से काम नहीं मिलता है तो उन्हें मुआवजे के रूप में कुछ पैसे दिए जायँगे।

NREGA Bihar Job Card का उद्देश्य

नरेगा बिहार जॉब कार्ड का उद्देश्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत बिहार में ग्रामीण परिवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है जिससे हर साल कम से कम 100 दिनों का भुगतान किया गया काम उन लोगों को प्रदान करना है जिन्हें इसकी आवश्यकता है। जॉब कार्ड होने से परिवारों को यह गारंटी मिलती है

कि उन्हें काम दिया जाएगा या काम न मिलने पर मुआवजा दिया जाएगा। कार्ड काम किए गए दिनों की संख्या और भुगतान की गई मजदूरी पर नज़र रखने में भी मदद करता है। इसके अलावा नरेगा बिहार जॉब कार्ड भुगतान प्रक्रिया में पारदर्शिता करता है, क्योंकि मजदूरी सीधे श्रमिकों के बैंक खातों में जमा की जाती है जिससे धोखाधड़ी या देरी की संभावना कम हो जाती है।

NREGA Bihar Job Card के मुख्य तथ्य

आर्टिकल का नामNREGA Bihar Job Card List
लाभार्थीबिहार के लोग
राज्यबिहार
NREGA उद्देश्यग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को रोज़गार प्रदान करना
NREGA आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

पात्रता मापदंड

  • आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की नवीनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के बेरोज़गार होना चाहिए।
  • आवेदक का बैंक में खाता होना चाहिए।

बिहार नरेगा लिस्ट के लाभ

  • नरेगा बिहार जॉब कार्ड ग्रामीण परिवारों को 15 दिनों के भीतर काम और सरकार द्वारा कम से कम 100 दिनों का काम दिया जाता है।
  • नरेगा योजना कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करती है। जॉब कार्ड रखने वाली महिलाएं वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करती हैं और अपने घरेलू आय में योगदान देती हैं।
  • नरेगा बिहार जॉब कार्ड के माध्यम से काम पाकर सभी परिवारो को अपने बुनियादी जीवन-यापन के खर्चों और स्वास्थ्य देखभाल की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है
  • जॉब कार्ड होने से परिवारों को यह गारंटी मिलती है कि उन्हें काम दिया जाएगा या काम न मिलने पर मुआवजा दिया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट पास बुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज

बिहार नरेगा लिस्ट कैसे चेक करे

स्टेप 1 :- बिहार नरेगा सूची की जाँच करना एक आसान प्रक्रिया है जिसे ऑनलाइन किया जा सकता है जिस्सके लिए सबसे पहले आधिकारिक नरेगा वेबसाइट पर जाएँ।

NREGA Bihar Job Card List
NREGA Bihar Job Card List

स्टेप 2 :- होमपेज पर आने के बाद बाद आपको लॉगिन इन का सेक्शन मिलेगा जिसमे आप क्विक एक्सेस के ऑप्शन में पंचायत जीपी लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Check Panchayat JP Login
Check Panchayat JP Login

स्टेप 3 :- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहा आपके सामने जनरेट रिपोर्ट्स का ऑप्शन आएगा जिस पर आप क्लिक करे क्लिक करते ही आपके सामने सभी राज्यों के नाम आयंगे जिसमे आप बिहार पर क्लिक करे। 

Check Janret Report
Check Janret Report

स्टेप 4 :- अब आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आप अपना वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि को चुने और प्रोसीड पर क्लिक करे।

Check Bihar Report
Check Bihar Report

स्टेप 5 :- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Job Card/Employment Register पर क्लिक करना है।

Job Card/Employment Register
Job Card/Employment Register

स्टेप 6 :- जॉब कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने NREGA Bihar Job Card List खुलकर आ जायगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।

Nrega Job Card List
Nrega Job Card List

स्टेप 7 :- जब आप अपना नाम चेक कर ले तो कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप अपने नाम  क्लिक करे।

Nrega Job Card
Nrega Job Card

स्टेप 8 :- क्लिक करते ही आपके सामने आपका जॉब कार्ड खुलकर आ जायगा जिसको आप यहाँ से आसानी डाउनलोड कर सकते है।

NREGA Bihar Job Card जिलेवार लिस्ट

पटनालखीसराय
अररियामधुबनी
अरवलमुंगेर
औरंगाबादमधेपुरा
बांकामुजफ्फरपुर
बेगूसरायनालंदा
भागलपुरनवादा
भोजपुरपूर्णिया
बक्सररोहतास
दरभंगासहरसा
पूर्वी चंपारणसमस्तीपुर
गोपालगंजशिवहर
गयाशेखपुरा
जमुईसारण
जहानाबादसीतामढ़ी
खगड़ियासुपौल
किशनगंजसिवान
कैमूरवैशाली
कटिहारपश्चिम चंपारण

पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

NREGA Bihar Job Card के तहत कितने दिनों के भीतर काम मिलता हैं?

NREGA Bihar Job Card के तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति को 15 दिनों के भीतर काम दिया जाता है।

NREGA Bihar Job Card List  कैसे चेक करें?

NREGA Bihar Job Card List चेक करने के लिए आप NREGA की आधिकारिक वेबसाइट (https://nrega.nic.in/) पर जा हैं।

Leave a Comment