पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना 2024: जाने किराया, एयर टैक्सी शेड्यूल व ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी द्वारा पर्यटन शहरो तक कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एक योजना की शुरूआत की है जिसका नाम पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना है। इस योजना का शुभारम्भ 13 जून 2024 को प्रात: 9 बजे राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस योजना के माध्यम से राज्य मे पर्यटन से जुड़े आठ शहरो मे हवाई सेवा शुरू की जाएगी। इसके बाद भोपाल, इंदौर, जबलपुर, गवालियर, उज्जेन, रीवा खजुराहो, और सिंगरौली एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएगें।

WhatsApp Group Join Now

PM Shri Paryatan Vayu Seva Yojana के तहत पहली फ्लाइट भोपाल से जबलपुर, रीवा होते हुए सिंरोली जाएगी। इसके लिए एक नया टिकट बुकिंग काउंटर भी शुरू किया गया है। इस योजना का संचालन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा किया जाएगा। योजना की शुरूआत मे एक माह तक 50 प्रतिशत छुट भी दिया जाएगा यानी किराया निर्धारित शुल्क से आधार रहेगा इसके बाद 15 जुलाई के बाद से पूर्ण किराया लगना शुरू हो जाएगा। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी।

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना क्या है

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन सेवा को ओर बेहतर बनाने के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश के आठ शहर जैसे- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एंव खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा। जहां पर्यटको का इन आठ शहरो मे से कही भी आने जाने के लिए एयरक्राफ्ट प्लेन से मात्र 1 घंटा लगेगा। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना का संचालन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड फ्लाईओला द्वारा किया जाएगा।

PM Shri Paryatan Vayu Seva Yojana के तहत मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी गई है जहां पर्यटक ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते है। इस योजना के अन्तर्गत बुकिंग करवाने पर पर्यटको को पहले एक माह तक 50 प्रतिशत की छुट होगी उदाहरण के लिए इंदौर से उज्जैन तक का किराया 3000 रूपेय है जिसका आधार 1500 रूपेय होगा जिससे यात्रियो को सस्ती और सुविधाजनक हवाई सेवा का लाभ प्राप्त होगा। इच्छुक पर्यटक फ्लाईओला की ऑफिशियल वेबसाइट i.e. https://flyola.in/ पर जाकर ऑनलाइन टिकर बुक कर सकते है।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना किस्त

मुख्य तथ्य पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना

योजना का नामपीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना  
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा
कब आरम्भ की गई13 जून 2024
सम्बन्धित विभागपर्यटन विभाग एमपी
राज्यमध्य प्रदेश
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के समस्त पर्यटक।
उद्देश्यराज्य के विभिन्न शहरो के मध्य पर्यटन कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना।
लाभपर्यटको हवाई सेवा सुविधा।
टिकट बुक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटफ्लाईओला वेबसाइट

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एमपी पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के विभिन्न शहरो के मध्य पर्यटन कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। ताकि यात्रियो को सस्ती और सुविधा जनक हवाई सेवा उपलब्ध हो सके। इसके लिए मध्य प्रदेश मे पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के पर्यटको को हवाई सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। जिससे राज्य के विभिन्न पर्यटक शहर एक दूसरे से जुड़ सकेगें जिससे यात्रियो का एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा मे कम समय लगेगा। मध्य प्रदेश पीएम श्री वायु सेवा योजना के माध्यम से राज्य मे रोज़गार एंव व्यापार के लिए भी अंनत संभावनाओं के द्वारा खुलेगें। और राज्य के नागरिको को नए रोज़गार के अवसर प्राप्त होगें।

यह भी पढ़े: E Krishi Yantra Anudan Yojana MP

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना के अंतर्गत किराया

अब हम आपको पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना के अन्तर्गत लिया जाने वाले किराया से अवगत कराएगें। मध्य प्रदेश पर्यटन वायु सेवा योजना के तहत किराया सूचीं इस प्रकार है।

कहां से कहां तककिराया (रूपेय में)
भोपाल से जबलपुर3375 रूपेय।
भोपाल से खजुराहो के लिए5625 रूपेय।
भोपाल से उज्जैन के लिए2058 रूपेय।
भोपाल से इंदौर के लिए1500 रूपेय।
भोपाल से ग्वालियर4125 रूपेय।
भोपाल से से इंदौर3187 रूपेय।
भोपाल से रीवा के लिए9562 रूपेय।
इंदौर से अलग अलग शहरो के लिए
इंदौर से ग्वालिय के लिए7312 रूपेय।
इंदौर से जबलपुर के लिए4875 रूपेय।
इंदौर से रीवा के लिए किराया7000 रूपेय।

समय सरणी (Air Taxi Schedule)

मध्य प्रदेश पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना के तहत अब हम आपको फ्लाईटो के समय सारणी के बारे मे बताने जा रहे है ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविदा का सामना न करना पड़े।

आपको बता दे कि रीवा से सप्ताह मे दो दिन सोमावार गुरूवार को इंदौर, जबलपुर और भोपाल से जुड़ेगा ग्वालियर को सप्ताह मे दो दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल- उज्जैन और शनिवार को भोपाल से जोड़ा जाएगा उज्जैन को सप्ताह मे तीन दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर बुधवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर एंव रविवार को इंदौर, भोपाल से जोड़ा जाएगा वही खजुराहो को सप्ताह मे एक दिन यानी शुक्रवार को भोपाल व जबलपुर से जोड़ा जाएगा।

पीएम श्री वायु सेवा योजना के अन्तर्गत एयर टैक्स का शैडयूल इस प्रकार है।

प्रास्थानआगमन
सुबह 07:45 पर भोपाल से प्रास्थानसुबह 09:45 पर जबलपुर आगमन।
सुबह 09:45 पर जबलपुर से प्रास्थानसुबह 11:15 पर रीवा आगमन।
सुबह 11:30 पर रीवा से प्रास्थानदोपहर 12:00 पर सिंगरौली आगमन।
दोपहर 12:15 पर सिंगरौली से प्रास्थानदोपहर 12:45 पर रीवा आगमन।
दोपहर 01:15 पर रीवा से प्रास्थानदोपहर 02:35 पर जबलपुर आगमन।
दोपहर 02:45 पर जबलपुर से प्रास्थानशाम 04:15 पर भोपाल आगमन।

वायु सेवा योजना कहा से और कब आरम्भ होगी

पीएम श्री वायु सेवा योजना के तहत प्रदेश के प्रमुख शहरो को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा इसकी बुकिंग की सुविधा इंदौर, भोपाल, जबलपुर, एयरपोर्ट काउंटर पर उपलब्ध है और आगे अन्य शहरो मे भी इसका विस्तार किया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा 15 जून को ग्वालियर और इसके बाद 16 जून को उज्जैन से हवाई यात्रा की शुरूआत होगी। पीएम श्री वायु सेवा योजना के तहत हवाई सेवा 13 जून को भोपाल, जबलपुर, रीवा और सिंगरौली से शुरू होगी वहीं 14 जून को खजुराहो से, 15 जून को ग्वालियर से और 16 जून को इंदौर और उज्जैन से शुरू होगी।

मध्य प्रदेश पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना के अंतर्गत बुकिंग कैसे करे

मध्य प्रदेश राज्य के जो कोई भी इच्छुक पर्यटक अपना ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते है तो वह निम्नलिखित प्रक्रिया को अपना ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है। टिकट बुक करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना
  • इसके बाद वेबसाइट का होम आपके सामने खुलकर आएगा होम पेज पर आपको Flight Booking का लिंक दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
Fights Booking
Fights Booking
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपना स्थान और पैसेंजर का चयन करना है और Find Flight के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने उपलब्ध सभी फ्लाइटो की सूचीं खुलकर आ जाएगी जिसमे आपको अपनी सुविधा के अनुसार फ्लाइट का चयन करना होगा और Book Now के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपका वायु सेवा के लिए टिकट बुक हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से एमपी पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना के तहत ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है।

पूछे जाने वाले प्रश्न

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना को कब और किसके द्वारा शुरू किया गया है?

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना की शुरूआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 13 जून 2024 को गुरूवार के दिन की गई है।

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना क्या है?

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना के माध्यम से राज्य के आठ शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा जिससे पर्यटको को सस्ती और सुविधाजनक हवाई सेवा उपलब्ध होगी।

मध्य प्रदेश पर्यटन वायु सेवा योजना के अन्तर्गत पहले महीने मे टिकट पर कितनी छुट दी जा रही है?

मध्य प्रदेश पर्यटन वायु सेवा योजना के तहत पहले महीने मे पर्यटको को टिकट पर 50% की छुट दी जा रही है।

एमपी पर्यटन वायु सेवा योजना के तहत ऑनलाइन टिकट बुक करने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

एमपी पर्यटन वायु सेवा योजना के तहत ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://flyola.in/ है।

पर्यटन वायु सेवा योजना के अन्तर्गत टिकट पर 50 प्रतिशत की छुट कब तक चलेगी?

पर्यटन वायु सेवा योजना के तहत टिकर पर दी जाने वाली 50% छुट 15 जुलाई 2024 तक चलेगी।

डायरेक्ट लिंक

ऑफिसियल वेबसाइटपर्यटन वायु सेवा योजना वेबसाइट
नयी अपडेट के लिए विजिट करेsarkarihelp24.in

Leave a Comment