June Ration Card List 2024: जून की नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करे

केन्द्र सरकार द्वारा हर महीने राशन कार्ड लिस्ट जारी की जाती है यह लिस्ट राशन कार्ड धारको की आय व आर्थिक स्थिति के आधार पर जारी की जाती है जिसमे हर महीने पात्र लाभार्थियो का नाम जोड़ा जाता है और अपात्र लोगा का नाम हटा दिया जाता है। अब इसी कड़ी मे भारत सरकार द्वारा जून माह की जून राशन कार्ड लिस्ट जारी कर दी गई है देश के वह नागरिक जो राशन कार्ड धारक है या नए राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है तो वह अपना नाम June Ration Card List 2024 मे चेक कर सकते है। जून राशन कार्ड लिस्ट मे नाम चेक चेक करने के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नही है

WhatsApp Group Join Now

आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से खाद्य एंव सार्वजनिक वितरण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट i.e. https://nfsa.gov.in/ पर जाकर लिस्ट मे अपना नाम चेक कर सकते है कि आपका नाम जून राशन कार्ड लिस्ट मे जोड़ा गया है या नही।

राशन कार्ड क्या है

राशन कार्ड भारत सरकार की ओर से जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिसकी शुरूआत साल 1940 मे की गई थी। राशन कार्ड भारतीय रिययती दर पर खाद्य व ईंधन की खरीद के लिए मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है। यह देश के गरीब लोगो को पहचान उपलब्ध कराने के सबूत और सरकार डेटाबेस के साथ कनेक्शन के लिए एक महत्वपूर्ण निर्वाह उपकरण है। राशन कार्ड के माध्यम सरकार लोगो को रियायती दर पर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराती है। राशन कार्ड को सभी राज्य सरकारो द्वारा अपने-अपने राज्य के नागरिको के लिए जारी किया जाता है जिसका उपयोग परिवार पहचान आईडी के रूप मे किया जाता है।

  • Ration Card परिवारो की आर्थिक स्थिति व आय के आधार पर जारी किया जाता है। इसके लिए सरकार द्वारा हर महीने राशन कार्ड लिस्ट जारी की जाती है। और अब June Ration Card List 2024 भी जारी कर दी गई है राज्य के जिन लोगो का नाम इस लिस्ट मे शामिल होगा तो केवल उनको ही राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। जून राशन कार्ड लिस्ट मे नाम चेक करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा।

यह भी पढ़े:- फ्री राशन योजना

मुख्य तथ्य जून राशन कार्ड लिस्ट

आर्टिकलJune Ration Card List 2024
योजना का नामराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना
सम्बन्धित विभागखाद्य एंव सार्वजनिक वितरण विभाग
जारी की गईकेन्द्र सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीदेश के सभी गरीब वर्ग के नागरिक
उद्देश्यदेश के गरीब लोगो को रियायती दर पर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराना।
लिस्ट मे नाम चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://nfsa.gov.in/

जून राशन कार्ड लिस्ट का उद्देश्य

केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई जून राशन कार्ड लिस्ट का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब नागरिको को बहुत ही कम कीमत पर खाद्यान्न सामग्री जैसे- गेहूं, चावल, चीनी, दाल चना, तैल आदि उपलब्ध कराना है। इसके लिए आपको नाम जान राशन कार्ड लिस्ट मे होना चाहिए तभी आपको राशन कार्ड पर उपलब्ध सस्ती खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी।

  • राशन कार्ड लिस्ट मे नाम चेक करने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन खाद्य एंव सार्वजनिक वितरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लिस्ट मे नाम चेक कर सकते है। और अपने समय और रूपेय दोनो की बचत कर सकते है। अगर आपका नाम इस लिस्ट मे शामिल किया जाता है तो आपको राशन कार्ड पर उपलब्ध सभी सरकारी सुविधाओ और योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।

पात्रता व मापदंड

  • राशन कार्ड लिस्ट के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक की सभी स्त्रोतो से पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख रूपेय इससे कम होनी चाहिए।
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकार नौकरी मे या आयकर दाता नही होना चाहिए।
  • गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार जिनकी वार्षिक आय 10,000 रूपेय से अधिक है तो उनको APL Ration Card जारी किये जाते है।
  • वह जो गरीबी रेखा से निचे अपना जीवन यापन करते है जिनकी सभी स्त्रोतो से पारिवारिक वार्षिक आय 10,000 रूपेय से कम है तो उनको BPL Ration Card जारी किया जाते है।

जून राशन कार्ड लिस्ट के लाभ

  • केन्द्र सरकार द्वारा जून राशन कार्ड लिस्ट जारी कर दी गई है।
  • देश के जिन नागरिको का नाम इस लिस्ट मे होगा उनको राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
  • राशन कार्ड के माध्यम से राशन कार्ड धारको को हर महीने बहुत ही कम कीमत पर खाद्यान्न सामग्री जैसे- गेहूं, चावल, चीनी, दाल चना, तैल आदि उपलब्ध कराया जाता है।
  • और सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ भी राशन कार्ड के माध्यम से ही प्रदान किया जाता है।
  • Ration Card एक परिवार की परिवार पहचान आईडी के रूप मे कार्य करता है।
  • इसमे परिवार के मुखिया के अलावा परिवार के सभी सदस्यो के नाम यूनिट के रूप मे जोड़े जाते है।
  • राशन कार्ड का उपयोग आप बैंक खाता, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य सभी जरूरी दस्तावेज़ बनवाने के लिये किया जाता है।
  • बीपीएल राशन कार्ड धारको को सरकारी कार्यो मे आरक्षण, छात्रवृत्ति जैसे कई बड़े लाभ प्राप्त होते है।
  • जून राशन कार्ड लिस्ट मे नाम चेक करने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी।
  • आप आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से जून राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम चेक कर सकते है।
  • और जान सकते ही कि आपका नाम June Ration Card List मे जोड़ा गया है या नही।
  • जिन लोगो का नाम राशन कार्ड लिस्ट मे होगा तो उनको ही राशन कार्ड पर उपलब्ध सभी सुविधाओं और योजनाओ का लाभ प्राप्त होगा।

यह भी पढ़े:- BPL List 

जरूरी दस्तावेज़

  • परिवार के मुखिया का आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्यो का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • बैंक पासबुक।
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

जून की नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया 2024

वह नागरिक जिन्होने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है या वह नागरिक जिनके पास पहले से राशन कार्ड है और वह जून राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम चेक करना चाहते है तो वह निम्नलिखित ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम चेक कर सकते है। June Ration Card List 2024 मे ऑनलाइन नाम चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

June Ration Card List
Ration Card
  •  इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा होम पेज पर आपको राशन कार्ड के सेक्शन मे Ration Card Details on State Portals के लिंक पर क्लिक करना है।
Check Ration Card Details on State Portals
Check Ration Card Details on State Portals
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने देश के सभी राज्यो की सूचीं खुलकर आएगी जिसमे आपको अपने राज्य का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको अपने जिले का चयन करना है और अपने क्षेत्र जैसे- नगरीय/ग्रामीण का चयन करना है।
  • अगर आप ग्रामीण का चयन करते है तो आपको राशन कार्ड का चयन करना है।
  • अब आपको अपने ब्लॉक, अपनी ग्राम पंचायत और फिर अपने गांव का चयन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने जून राशन कार्ड लिस्ट 2024 ग्रामीण खुलकर आ जाएगी इस लिस्ट मे आप अपना नाम चेक कर सकते है।
  • इस प्रकार आप आसानी से June Ration Card List 2024 मे ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकते है।

जून 2024 राशन कार्ड लिस्ट जिलेवार

देश के जिन राज्यो की जिलेवार जून राशन राशन कार्ड लिस्ट 2024 जारी की गई है उन सभी राज्य की सूचीं इस प्रकार है।

राज्य का नामजिलेवार राशन कार्ड लिस्ट
आन्ध्र प्रदेशClick Here
असमClick Here
अंडमान निकोबारClick Here
अरूणाचल प्रदेशClick Here
बिहारClick Here
चंडीगढ़Click Here
छत्तीसगढ़Click Here
धाधरा नगर हवेलीClick Here
दामन दि्वClick Here
गोवाClick Here
दिल्लीClick Here
गुजरातClick Here
हरियाणाClick Here
हिमाचल प्रदेशClick Here
जम्मू कश्मीरClick Here
झारखंडClick Here
कर्नाटकClick Here
केरेलाClick Here
लक्ष्यदीवClick Here
मध्य प्रदेशClick Here
महाराष्ट्रClick Here
मणिपुरClick Here
मेघालयClick Here
मिजोरमClick Here
नागालेंडClick Here
ओडिशाClick Here
पाडुंचेरीClick Here
पंजाबClick Here
राजस्थानClick Here
सिक्कीमClick Here
तमिलनाडुClick Here
तेलंगानाClick Here
त्रिपुराClick Here
उत्तर प्रदेशClick Here
उत्तराखंडClick Here
पश्चिम बंगालClick Here

सम्पर्क विवरण

अगर आप June Ration Card List 2024 से जुड़ी अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फिर आप किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है या आपको लिस्ट चेक करने मे कोई समस्या आ रही है तो आप निम्नलिखित हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

  • Toll-Free Helpline Number – 1967

पूछे जाने वाले प्रश्न

जून की नई राशन कार्ड लिस्ट कब और किसके द्वारा जारी की गई है?

जून की नई राशन कार्ड लिस्ट 1 जून 2024 को केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई है।

June Ration Card List चेक करने की क्या प्रक्रिया है?

June Ration Card List चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

June Ration Card List मे नाम चेक करने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

जून राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/ है।

क्या जून राशन कार्ड लिस्ट 2024 ऑफलाइन भी चेक की जा सकती है?

जी हां बिल्कुल, June Ration Card List ऑफलाइन चेक करने के लिए आपको अपने नज़दीकी राशन वितरण की दुकान पर जाना होगा।

June Ration Card List मे नाम न होने की स्थिति मे क्या करें?

जून राशन कार्ड लिस्ट मे नाम न होने पर आपको फिर से राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा साथ ही आपको पात्रता सम्बन्धित सभी जरूरी दस्तावेज़ जमा करने होगें अब आपके आवदेन व दस्तावेज़ो की जांच के बाद आपका नाम नई राशन कार्ड लिस्ट मे जोड़ दिया जाएगा।

Direct Links

आधिकारिक वेबसाइटराशन कार्ड वेबसाइट
नए अपडेट के लिए विजिट करेंsarkarihelp24.in

Leave a Comment