दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने तीन हाउसिंग स्कीम को शुरू करने को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत विभिन्न आय समूहो को लगभग 40 हजार फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें। DDA 3 नयी आवासीय योजना 2025 रोहिणी और नरेला जैसे स्थानो मे 11.5 लाख रूपये से शुरू होने वाले सस्ते फ्लैट उपलब्ध कराएगी। यानी आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी मे फ्लैट की शुरूआती कीमत 11.5 लाख रूपये होगी। अगर आप भी राजधानी दिल्ली मे घर खरीदने का सपना देख रहे है तो यह सपना आपका जल्द पूरा हो सकता है क्योकिं दिल्ली विकास प्राधिकरण 3 हाउसिंग स्कीम शुरू करने जा रहा है।
डीडीए ने द्वारका मे HIG और EWS सहित अन्य श्रेणी मे तीन नई आवास योजनाएं शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके तहत 40,000 फ्लैट ऑफर किये जाएगें। डीडीए के अधिकारियो ने बताया कि यह स्कीम इस महीने के अन्त तक लॉन्च की जा सकती है।
क्या है दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)
डीडीए का पूरा नाम दिल्ली विकास प्राधिकरण है। दिल्ली विकास प्राधिकरण 1957 मे दिल्ली विकास अधिनियम के प्रावधानो के तहत दिल्ली के विकास को बढ़ावा देने और सुरक्षित करने के बनाया गया था। (DDA) Delhi Development Authority विकास और निर्माण वाणिज्यिक भूमि, भूमि प्रबंधन, भूमि निपटान, भूमि पूलिंग, और भूमि लागत आदि के लिए जिम्मेदार है। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दिल्ली के व्यवस्थित और तीव्र विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है यह शहर 11 मिलियन से अधिक लोगो की पंसद का निवास बन चुका है और संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
अब इसी क्रम मे डीडीए ने एक बयान मे घोषणा की है कि कम आय वर्ग वाले परिवारो को सस्ते आवास उपलब्ध कराने के लिए DDA 3 नयी आवासीय योजना लाई जार रही है इस योजना के तहत फ्लैट का आवंटन पहले आओ पहले पाओ मोड के तहत होगा। हाउसिंग स्कीम के तहत रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला मे रियायती दरो पर LIG और EWS फ्लैट ऑफर किये जाएगें। जिनकी शुरूआती कीमत करीब 11.5 लाख रूपेय होगी।
यह भी पढ़े: PM Awas Yojana
DDA 3 नयी आवासीय योजना का उद्देश्य
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई डीडीए 3 नई आवासीय योजना का मुख्य उद्देश्य कम आय वर्ग की सस्ते आवास की आवश्यकताओं को पूरा करना है। ताकि दिल्ली मे खुद का घर खरीदने का सपना रखने वाले कम आय वर्ग के लोगो किफायती दर पर खुद का फ्लैट उपलब्ध हो सके। और उनका दिल्ली मे खुद के घर का सपना पूरा हो सके। इसके लिए डीडीए ने कम आय वाले लोगो की आवास की जरूरतो को पूरा करने के लिए रामगढ़ कॉलोनी, सीरासपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी, और नरेला, मे कम कीमत वाले फ्लैट्स उपलब्ध कराएं जाएगें।
यह आवास पहले आओ पहले पाओं के आधार पर उपलब्ध होगें। जिससे आम आदमी के लिए दिल्ली मे घर खरीदना आसान हो जाएगा। इसके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण ने लोगो के लिए तीन नई आवास योजना शुरू करने को मंजूरी दे दी है जिनमे हर तरहा के लोगो के लिए घर उपलब्ध होगें चाहे वह गरीब हो या अमीर।
मुख्य तथ्य DDA 3 नयी आवासीय योजना 2025
योजना का नाम | DDA 3 नयी आवासीय योजना 2025 |
आरम्भ की गई | दिल्ली सरकार द्वारा |
सम्बन्धित विभाग | दिल्ली विकास प्राधिकरण। |
लाभार्थी | दिल्ली के नागरिक। |
उद्देश्य | निम्न आय वर्ग के लोगो को सस्ती दर पर फ्लैट उपलब्ध कराना। |
राज्य | दिल्ली |
वर्ष | 2025 |
आवदेन प्रक्रिया | ऑनलाइन। |
ऑफिशियल वेबसाइट | दिल्ली विकास प्राधिकरण वेबसाइट |
डीडीए सस्ता घर योजना 2025
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे अलग अलग आय वर्ग के लोगो को 40 हजार आवास उपलब्ध कराने के लिए डीडीए सस्ता घर योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत कुछ फ्लैट बहुत की कम कीतम पर उपलब्ध होगें। जिसे डीडीए सस्ता घर योजना के नाम से जाना जाता है। डीडीए सस्ता घर योजना के तहत दिल्ली मे रहने वाले गरीब (EWS), मध्यम (LIG) और मध्यम अमीर (MIG) वर्ग के लोगो को सस्ते आवास उपलब्ध कराएं जाएगें। जिससे गरीब व मध्यम वर्ग के लोगो का खुद के घर का सपना पूरा होगा। यह फ्लैट पहले आओं पहले पाओं के आधार पर दिए जाएगें जिससे आम आदमी के लिए दिल्ली मे घर खरीदना आसान हो जाएगा।
फ्लैटो की संख्या
डीडीए सस्ता घर योजना के तहत कम आमदनी वालो लोगो की घर की जरूरतो को पूरा करने के लिए लगभग फ्लैटो की संख्या 34 हजार होगी। जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के फ्लैट कम कीमत पर पहले आओ पहले पाओ FCFS के आधार पर बैचें जाएगें। जिससे गरीब लोगो को दिल्ली मे अपना घर खरीदना आसान होगा।
पात्रता मापतण्ड
- डीडीए सस्ता घर योजना के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी नागरिक होना चाहिए।
- आवदेक की वार्षिक आय 3 लाख रूपेय से अधिक और पारिवारिक वार्षिक आय 10 लाख रूपेय से कम होनी चाहिए।
- देश आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) तथा निम्न आय वर्ग (LIG) के नागरिक इस योजना के लिए पात्र होगें।
- आवदेक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- देश के आवासहीन और किराएं के मकान मे रहने वाले वाले लोग डीडीए सस्ता घर योजना के लिए पात्र होगें।
यह भी पढ़े: PM Awas Yojana Gramin List
फ्लैटो की कीमत
डीडीए सस्ता घर योजना के तहत लगभग 34 हजार फ्लैट उपलब्ध होगें जिनकी कीमत 11.5 लाख रूपये से शुरू होगी। जो रियायती दरो पर एलआईजी और ईडब्ल्युएस फ्लैट्स ऑफर किये जाएगें। डीडीए के अधिकारियो ने बताया कि यह स्कीम इस महीने के अन्त तक लॉन्च होने की सम्भावना है।
फ्लैट लोकेशन
डीडीए सस्ता घर योजना के तहत लगभग 34 हजार फ्लैट होगें इन फ्लैट की कीमतें 11.5 लाख रूपये से शुरू होगी। यह फ्लैट रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोक नायक पुरम, रोहिण, और नरेला मे उपलब्ध होगें। जो पहले आओ पहले पाओं के पॉलिसी के आधार पर उपलब्ध होगें।
डीडीए सामान्य आवास योजना 2025
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई दूसरी आवास योजना डीडीए सामान्य आवास योजना है। इस योजना के तहत लोक नायकपुरम, जसोला और नरेला जैसे विभिन्न इलाको मे HIG, MIG, LIG और EWS सहित सभी श्रेणियो के फ्लैट बिना किसी मूल्य वृद्धि के रियायती दरो पर उपलब्ध कराएं जाएगें। डीडीए सामान्य आवास योजना के तहत फ्लैट्स की की शुरूआती कीतम लगभग 20 लाख रूपेय है।
इस योजना के तहत 29 लाख और लगभग 5400 फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें। डीडीए सामान्य आवास योजना मे अच्छी ख़बर यह है कि इन घरो की की कीमत पहले जैसी ही रहेगी। इस बार इनकी कीमतो मे किसी भी प्रकार की वृद्धि नही की गई है। डीडीए बताया कि इस बार आई इनकम ग्रप, लोवर इनकम ग्रुप, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अलग अलग लोक्शन उपलब्ध है।
फ्लैटो की संख्या
डीडीए सामान्य आवास योजना के तहत हर वर्ग के नागरिको के लिए आवास उपलब्ध होगें चाहे वह HIG, MIG या LIG वर्ग से हो। सामान्य आवास योजना मे करीब 5400 फ्लैट उपलब्ध होगें। यह फ्लैट निलामी के माध्यम से बिकेगें जो इस योजना के तहत दिल्ली के द्वारका इलाके मे महगें फ्लैट होगें।
पात्रता मापतण्ड
- डीडीए सामान्य आवास योजना के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी नागरिक होना अनिवार्य है।
- इस योजना के तहत उन लोगो को फ्लैट दिए जाएगें जिनके पास आवास नही है और वह किराएं के घर मे रहते है।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- इस योजना लाभ HIG, MIG एंव LIG वर्ग के सभी नागरिको को प्राप्त होगा।
फ्लैटो की कीमत
डीडीए सामान्य आवास योजना के तहत उपलब्ध फ्लैट की शुरूआती कीमत करीब 29 लाख रूपेय है जिसके तहत कुल लगभग 5400 फ्लैट्स उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
फ्लैट लोकेशन
डीडीए सामान्य आवास योजना के अन्तर्गत एचआईडी, एमआईडी, एलआईजी एंव ईडब्ल्युएस फ्लैट शामिल होगें। यह फ्लैट जसोला, लोकनायकपुरम, और नरेला जैसे विभिन्न इलाको मे फ्लैट उपलब्ध होगें। डीडीए के अधिकारियो ने कहा है कि इन फ्लैट्स की कीमत नही बढ़ाई गई है और उनको पुरानी कीमतो पर ही इनको बेचा जाएगा जिनकी शुरूआती कीमत लगभग 29 लाख रूपये होगी।
डीडीए द्वारका आवास योजना 2025
डीडीए आवास योजना के तहत डीडीए द्वारका आवास योजना तीसरी आवास योजना है। इस योजना के तहत ई-निलामी प्रक्रिया के माध्यम से द्वारका के सेक्टर मे एमआईजी, एचआईजी एंव उच्च श्रेणी के फ्लैट उपलब्ध कराए जाएगें। डीडीए द्वारका आवास योजना 2024 के तहत लोगो को द्वारका के पास घर खरीदने का अवसर मिलेगा। इस योजना के तहत करीब 173 फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें। डीडीए द्वारका आवास योजना के तहत उपलब्ध फ्लैटो की शुरूआती कीमत 1.28 करोड़ रूपेय है।
फ्लैटो की संख्या
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई डीडीए द्वारका आवास योजना के तहत उपलब्ध फ्लैटो की संख्या 173 है। जो MIG, HIG और उच्च श्रेणी के नागरिको के लिए उपलब्ध होगें। यह फ्लैट ई-निलामी प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएगें।
पात्रता मापतण्ड
- डीडीए द्वारका आवास योजना के लिए आवदेक भारत का मूल निवासी नागरिक होना चाहिए।
- आवदेक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- आवदेक के पास दिल्ली या दिल्ली छावनी क्षेत्र मे 67 वर्ग मीटर से अधिक का प्लॉट नही है।
- केवल एक व्यक्ति को या उसकी पत्नि/आश्रित को संयुक्त रूप से आवंटित की जाएगी।
- जिन नागरिको की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक और पारिवारिक वार्षिक आय 10 लाख रूपेय से कम होनी चाहिए।
- देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या निम्न आय वर्ग के लोग सस्ते दामो मे फ्लैट खरीद सकेगें।
फ्लैटो की कीमत
DDA द्वारका आवास योजना के अन्तर्गत फ्लैटो की शुरूआती कीमत 1.28 करोड़ रूपये होगी। इन फ्लैटो की संख्या 173 होगी जो एमआईडी, एचआईडी और हाई कैटेगरी के नागरिको को ऑफर किये जाएगें। यह फ्लैट ई-निलामी के जरिए उपलब्ध कराए जाएगें।
फ्लैट लोकेशन
डीडीए द्वारका आवास योजना डीडीए आवास योजना की तीसरी प्रमुख योजना है। डीडीए द्वारका आवास योजना के तहत ई- निलामी के जरिए द्वारका सेक्टर 14, 16बी, और 19बी मे स्थिति होगें। इन घरो को खरीदने के लिए बोली लगानी होगी। जिसमे 173 घर बैचे जाएगें। और उनकी कीमते 1.28 करोड़ रूपेय से शुरू होगीं। DDA 3 नयी आवासीय योजना की तीनो योजनाओं मे से डीडीए द्वारका आवास योजना मे सबसे महगां घर 1.28 करोड़ रूपेय का होगा। इस योजना के तहत ई-निलामी मे भाग लेने के लिए 2500 रूपेय की शुल्क देना होता है जो गैर वापसी है।
आवश्यक दस्तावेज
DDA 3 नयी आवासीय योजना के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- EWS श्रेणी के लिए (आय प्रमाण पत्र)
- विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- बैकं पासबुक।
- स्वघोषणा पत्र
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो।
- ईमेल आईडी।
डीडीए तीन आवास योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन करें
देश के वह इच्चुक व पात्र नागरिक डीडीए तीन आवास योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उनको ऑनलाइन आवदेन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है जिसका अनुसरण करके आप आसानी से योजना मे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले आपको दिल्ली विकास प्राधिकरण वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको DDA Housing Scheme का लिंक दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ जानकारी खुलकर आएगी जिसमे आपको पड़कर Registration के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करना है।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Request for OTP के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड संख्या को यूजर नेम, और इस ओटीपी को पासवर्ड के रूप मे उपयोग करते हुए लॉगिन करना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको मागी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको मागें गए सभी जरूरी दस्तावेज़ो को स्कैन कर अपलोड करना है और आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।
- अब आपका डीडीए तीन योजना के तहत सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।
- इस प्रकार आप DDA 3 नयी आवासीय योजना 2025 के तहत आसानी से आवेदन कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।
डीडीए नई आवास योजना 2025 के लिए लॉगिन करें
- सबसे पहले आपको दिल्ली विकास प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको Login का लिंक दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है अब आप डीडीए नई आवास योजना मे लॉगिन हो जाएगें।
- इस प्रकार आप डीडीए नई आवास योजना के अन्तर्गत आसानी से लॉगिन कर सकते है।
संपर्क विवरण
अगर आप डीडीए नई आवास योजना से सम्बन्धित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फिर आप किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
- Helpline Number – 1800 110332
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
डीडीए तीन नयी आवासीय योजना क्या है?
डीडीए तीन नई आवासीय योजना के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो व निम्न आय वर्ग के लोगो को सस्ते दामो पर आवास उपलब्ध कराया जाएगा। जो दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है।
DDA 3 नयी आवासीय योजना का लाभ किसे प्राप्त होगा?
DDA 3 नयी आवासीय योजना का लाभ भारत के मूल निवासी नागरिको को प्राप्त होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) या निम्न आय वर्ग (LIG) के है।
DDA 3 नयी आवासीय योजना की ई-निलामी मे भाग लेने के लिए शुल्क क्या है?
डीडीए तीन नई आवासीय योजना की ई-निलामी मे भाग लेने के लिए शुल्क 2500 रूपेय है जो गैरवापसी योग्य है।
क्या डीडीए फ्लैट्स पर छुट प्रदान करता है?
जी हां, डीडीए समय समय पर फ्लैट की कीमतो मे पर छुट प्रदान करता है जो डीडीए तीन नयी आवासीय योजना के तहत उपलब्ध फ्लैटो पर भी छुट दे रहा है।
नयी आवासीय योजना मे ऑनलाइन आवदेन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
नयी आवासीय योजना मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://dda.gov.in/ है।
डायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइट | DDA 3 नयी आवासीय योजना वेबसाइट |
नयी अपडेट के लिए विजिट करे | sarkarihelp24.in |