JDA New Scheme (अटल विहार व गोविन्द विहार) 2025 ऑनलाइन आवेदन

जयपुर विकास प्राधिकरण ने राज्य के नागरिको को सस्ता आवास उपलब्ध कराने और उनकी आवास की आवश्यकता को पूरा करने के लिए तीन आवास योजनाओ को शुरू करने की घोषणा की गई है जिसका नाम JDA New Scheme 2025 है। इस योजना मे अटल विहार योजना गोविंद विहार योजना एंव पटेल नगर नई आवासीय योजनाएं शामिल है। इन योजना के तहत 756 भूखंडो के लिए ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है आवेदन के बाद लॉटरी के माध्यम से आवासो का आवंटन किया जाएगा। कोविड काल के बाद पहली बार JDA ने एक साथ 756 भूखंडो की योजनाएं लॉन्च की है जिससे राज्य के जरूरतमंद लोगो को सस्ते और मूलभूत सुविधाओं से लेस आवास आवास उपलब्ध हो सकेगें। जेडीए नई योजना के लिए बुधवार 25 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है राज्य के इच्छुक व पात्र नागरिक जेडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now

जेडीए नई योजना क्या है

जेडीए ने चार साल बाद फिर से तीन नई आवासीय परियोजना की शुरूआत की है। इस योजना के माध्यम से राज्य के शहरी क्षेत्र के नागरिको को सस्ते और किफायती आवास उपलब्ध कराए जाएगें। जिससे आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के नागरिको की आवास की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा। JDA New Scheme 2025 के माध्यम से शहर के विकास को और गति मिलेगी लोगो के आवास के सपने को साकार करने का अवसर प्रदान करेगी। इस योजना मे 284 प्लॉट उपलब्ध है जिनका रिजर्व रेट 14000 प्रति वर्ग मीटर निर्धारित किया गया है विशेष बात यह है कि इस योजना मे छोटे और बड़े दोनो प्रकार के प्लॉट उपलब्ध है ताकि प्रत्येक वर्ग के लोगो को जेडीए नई योजना का लाभ मिल सके। कोविड के बाद पहली बार जेडीए ने एक साथ 756 भूखंडो की योजनाएं शुरू की है इनमे कालवड़ रोड स्थित अटल विहार मे 284, गोविं विहार मे 202, और पटेल नगर मे 270 भूखंड शामिल है प्रत्येक योजना मे 10 से 12 हजार आवेदनो का अनुमान है। हालाकि आवेदन शुल्क मे शत प्रतिशत बढ़ोत्तरी कर इसे 500 रुपेय से बढ़ाकर 1000 रुपेय कर दिया गया है।

JDA New Scheme का उद्देश्य

जेडीए नई आवासीय योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्र के राज्य के प्रत्येक जरूरतमंद नागरिको को सभी मूलभूत सुविधाओं से लेस किफायती आवास उपलब्ध कराना है ताकि राज्य के हर जरूरतमंद परिवार की आवास जरूरत को पूरा किया जा सके। JDA New Scheme के तहत राज्य के आर्थिक रुप से कमजोर नागरिक, निम्न आय वर्ग, और मध्यम आय वर्ग के नागरिको को गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध हो सकेगें। जिससे राज्य के प्रत्येक परिवार के पास खुद का सुरक्षित, संरक्षित आवास होगा। यह योजना आवासीय स्थानो की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए शहरी व ग्रामीण आवास विकास पर केन्द्रित है जिसका लक्ष्य आवासहीन परिवारो की संख्या को कम करना आवासीय स्थिति मे सुधार करना और शहरी आवास विकास को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़े: jda new awasiya yojana 

मुख्य तथ्य JDA New Scheme 2025

योजना का नामJDA New Scheme
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
कब शुरू की गई25 दिसंबर 2024
सम्बन्धित विभागजयपुर विकास प्राधिकरण
राज्यराजस्थान
वर्ष2025
लाभार्थीराज्य के जरूरतमंद नागरिक।
उद्देश्यजरूरतमंद लोगो को किफायती आवास प्रदान करना।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://service.jaipurjda.org/

जेडीए नई अटल विहार योजना

जेडीए की अटल विहार योजना मे सबसे अधिक प्लॉट उपलब्ध है इसके लिए आरक्षित दर 14 हजार रुपेय निर्धरित की गई है इनका आवंटन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा इनमे 45 वर्ग मीटर तक के आरक्षित रेट से 50 फीसदी कम और 46 से 75 वर्गमीटर तक के साइज़ के भूखंड पर आरक्षित दर की 80 फीसदी रेट पर लागू होगी। अटल विहार आवासीय योजना के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है जेडीए आयुक्त आनन्दी ने बताया कि जोन 12 मे कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास मे अटल विहार आवासीय योजना विकसित की गई है जेडीए नई अटल विहार योजना मे 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते है इसकी लॉटरी 29 जनवरी को निकाली जाएगी।

अटल विहार योजना मे आवंटित आवास की संख्या

अटल विहार योजना मे 284 प्लॉट उपलब्ध है इसके लिए आरक्षित दर 14000 रुपये निर्धारित की गई है अटल विहार योजना मे 45 वर्गमीटर तक के भूखंड आरक्षित रेट पर से 50 प्रतिशत कम है और 46 से 75 वर्ग मीटर तक के साइज़ के भूखंड पर आरक्षित दर की 80 फीसदी की रेट लागू होगी। अटल विहार योजना जोन 12 मे कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का वास मे विकसित की गई है इस योजना मे 45 वर्ग मीटर के 43 भूखंड, 46-75 वर्ग मीटर के 99 भूखंड, 76-120 वर्ग मीटर के 11 एंव 121-120 वर्ग मीटर के 96 और 220 वर्ग मीटर से अधिक के 35 भूखंड उपलब्ध है।

अटल विहार योजना मे आरक्षित वर्ग को छुट

अटल विहार योजना के अन्तर्गत आरक्षित वर्ग को दी जाने वाली छुट का विवरण निम्नलिखित सारणी मे उपलब्ध है।

क्षेत्र – 12अटल विहार योजनाआरक्षित मूल्य 14000 रुपेयभूखंड की स्थिति – गांव चक पीथावास उर्फ नारी का बास
श्रेणीआवंटन मूल्यसकल वार्षिक आयपंजीकरण शुल्क
EWSआरक्षित मूल्य 50%3 लाख प्रतिवर्ष तक10 हजार रुपये।
LIGआरक्षित मूल्य 80%3 से 6 लाख प्रतिवर्ष तक20 हजार रुपेय।
MIG-Aआरक्षित मूल्य 100%6 से 12 लाख प्रतिवर्ष तक30 हजार रुपेय।
MIG-Bआरक्षित मूल्य 105%12 से 18 लाख प्रतिवर्ष तक40 हजार रुयपे।
HIGआरक्षित मूल्य 110%18 से 20 लाख प्रतिवर्ष तक50 हजार रुपेय

जेडीए नई गोविंद विहार योजना

जेडीए के जोन – 10 में गोविंदपुरा रोपाड़ा मे गोविंद विहार योजना आवासीय योजना विकसित की गई है इस योजना मे कुल 202 प्लॉट उपलब्ध है इसके लिए आरक्षित दर 18 हजार रुपेय निर्धारित की गई है ऐसे मे जेडीए नई गोविंद विहार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 5 फरवरी को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है जो 24 जनवरी 2025 तक जारी रहेगें और जेडीए नई गोविंद विहार योजना के लिए लकी ड्रा 5 फरवरी को ड्रा किए जाएगें।

गोविंह विहार योजना आवास की संख्या

जेडीए ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन 10 मे गोविंदपुरा रोपाड़ा मे गोविंद बिहार आवासी योजना विकसित की गई है इस योजना मे कुल 202 प्लॉट उपलब्ध है। जोन 10 मे गोविंदपुरा-रोपाडा, हेरिटेज सिटी (दक्षिणी रिंग रोड एंव खातीपुरा रेलवे स्टेशन के समीप) गोविंद विहार आवासी योजना मे 202 भूखंड स्थित है इस योजना मे 45 वर्गमीटर से 220 वर्ग मीटर भूखंड सर्जित किए गए है इस योजना की आरक्षित दर 18 हजार रुयपे है। जोन 10 मे ही खोरी रोपाडा, हैरिटेज सिटी (दक्षिणी रिंग रोड एंव खातीपुरा रेलवे स्टेशन के समीप) पटेल नगर आवासीय योजना मे 270 भूखंड है इस योजना की भी आरक्षित दर 18 हजार रुपेय है।

आरक्षित वर्ग को छुट

क्षेत्र – 10गोविंद विहार योजनाआरक्षित मूल्य 18000 रुपेयभूखंड की स्थिति – गांव गोविंदपुरा रोपाडा
श्रेणीआवंटन मूल्यसकल वार्षिक आयपंजीकरण शुल्क
EWSआरक्षित मूल्य 50%3 लाख प्रतिवर्ष तक10 हजार रुपये।
LIGआरक्षित मूल्य 80%3 से 6 लाख प्रतिवर्ष तक20 हजार रुपेय।
MIG-Bआरक्षित मूल्य 105%12 से 18 लाख प्रतिवर्ष तक40 हजार रुयपे।
HIGआरक्षित मूल्य 110%18 से 20 लाख प्रतिवर्ष तक50 हजार रुपेय

पात्रता मापतंड

  • JDA New Scheme के लिए आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • राज्य के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के परिवार इसके लिए पात्र होगें।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे नही होना चाहिए।
  • परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नही होना चाहिए।
  • राज्य के गरीब परिवारो को जेडीए नई योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • इस योजना का लाभ कमजोर वर्ग के EWS, LIG वर्ग के परिवारो को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

JDA New Scheme के लाभ

  • राजस्थान सरकार द्वारा जेडीए नई योजना को शुरू किया गया है।
  • इस योजना का संचालन जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।
  • JDA New Scheme के तहत राज्य के जरूरतमंद लोगो को सस्ते और मूलभूत सुविधाओं से लेस आवास आवास उपलब्ध कराएं जाएगें।
  • जिससे उनको सस्ते आवास उपलब्ध होगें और उनकी आवास की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा।
  • राज्य के EWS, LIG व MIG वर्ग के नागरिको को रियायती दरो पर घर उपलब्ध हो सकेगें।
  • यह योजना वंचित परिवारो को स्थायी आवास तक पहुंच प्राप्त करने मे मदद करेगी।
  • जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के आवासहीन लोगो की संख्या मे कमी आएगी।
  • JDA New Scheme 2025 के तहत शहर के विकास को गति मिलेगी लोगो के आवास के सपने को साकार करने का अवसर प्रदान करेगी।
  • इस योजना मे 284 प्लॉट उपलब्ध है जिनका रिजर्व रेट 14000 प्रति वर्ग मीटर निर्धारित है।
  • JDA New Scheme के तहत राज्य के आर्थिक रुप से कमजोर नागरिक, निम्न आय वर्ग, और मध्यम आय वर्ग के नागरिको को गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध हो सकेगें।
  • जिससे राज्य के प्रत्येक परिवार के पास खुद का सुरक्षित, संरक्षित आवास होगा।
  • यह योजना आवासीय स्थानो की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए शहरी व ग्रामीण आवास विकास पर केन्द्रित है।
  • इस योजना का लक्ष्य आवासहीन परिवारो की संख्या को कम करना आवासीय स्थिति मे सुधार करना और शहरी आवास विकास को बढ़ावा देना है।
  • इस योजना के लिए आवासो का आवंटन लकी ड्रा के माध्यम से किया जाएगा।
  • इसके लिए 25 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है।
  • राज्य के इच्छुक व पात्र नागरिक जेडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

अटल विहार आवास योजना के लिए आज से शुरू होगें आवेदन

जेडीए नई आवासीय योजना के लिए 25 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है जो 17 जनवरी तक चलेगें ऑनलाइन आवेदन के बाद आवासो का आवंटन लकी ड्रा लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। 29 जनवरी 2025 को लकी ड्रा निकाली जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

जेडीए नई आवासीय योजना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियो का विवरण इस प्रकार है।

योजना का नामआवेदन शुरूआवेदन की अन्तिम तिथिलकी ड्रा की तिथि
अटल विहार योजना18 दिसंबर 2024 से17 जनवरी 2025 तक29 जनवरी 2025
गोविंद विहार योजना25 दिसंबर 2024 से24 जनवरी 2025 तक05 फरवरी 2025
पटेल नगर आवास योजना14 जनवरी 2025 से13 फरवरी 2025 तक24 फरवरी 2024

JDA New Scheme 2025 ऑनलाइन आवेदन

जेडीए नई आवास योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा।

JDA New Scheme Portal
JDA New Scheme Portal
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको गोविंद विहार योजना मे भूखंडो के आवंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन/अटल विहार योजना मे भूखंडो के आवंटन हेतु ऑनलाइन आवदेन का विकंल्प मिलेगा।
  • जिस भी योजना के अन्तर्गत आप आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस योजना के सामने दिए गए Proceed के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको Apply For Registration के लिंक पर क्लिक करना है
Registration
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपना नाम व मोबाइल नम्बर दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको Sand OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा जिसमे आपको दिए गए बॉक्स मे दर्ज करना है और वेरिफाई के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने JDA New Scheme 2025 आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा
  • अब आपको इस फॉर्म मे पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे- नाम, पता, क्षेणी, आय का विवरण, आयु, आधार कार्ड नम्बर, बैंक खाते की जानकारी आदि को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मागें गए सभी जरूरी दस्तावेज़ो को स्कैन कर अपलोड कर देना है।
  • अंत मे आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपको JDA New Scheme 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप जेडीए नई आवासी योजना के अन्तर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।

सम्पर्क विवरण

JDA New Scheme 2025 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप निचे दी गए हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

  • हेल्पलाइन नम्बर – 91 1412227590 / 91 1412227328

पूछे जाने वाले प्रश्न

JDA New Scheme 2025 को कब और किसके द्वारा शुरू किया गया है?

राजस्थान सरकार द्वारा 25 दिसंबर 2024 को JDA New Scheme को शुरू किया गया है।

JDA New Scheme क्या है?

JDA New Scheme के माध्यम से राजस्थान के शहरी एंव ग्रामीण दोनो क्षेत्र के आर्थिक रुप से कमजोर वर्गो (EWS), कम आय वाले समूहो (LIG) और मध्यम आय वाले समूहो (MIG) को किफायती आवास उपलब्ध कराए जाएगें।

जेडीए नई योजना का संचालन किसके द्वारा किया जाएगा?

जेडीए नई योजना का संचालन जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।

जेडीए नई योजना के लिए कौन पात्र होगा?

राजस्थान राज्य के मूल निवासी नागरिक विशेष रुप से EWS, LIG और MIG वर्ग से सम्बन्धित है इस योजना के लिए पात्र होगें।

Leave a Comment