Ruk Jana Nahi Yojana 2024: 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों के लिए खुशखबरी मिलेगा दूसरा मौका, 05 मई तक करें आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के विधार्थियो के लिए एक ऐसी योजना लेकर आई है जिसके अंतर्गत राज्य के 10 वी और 12 वी की परीक्षा में फ़ैल हुए विधार्थियो के लिए एक खुशखबरी का काम करेगी । जिसका नाम है Ruk Jana Nahi Yojana। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य के जो छात्र छात्राये वर्ष 2024 की 10 वी एवं 12 वी की परीक्षा में फ़ैल हो गए है उनको एक बार फिर से परीक्षा देकर पास होने का दूसरा मौका दिया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको बतायेगे कि रुक जाना योजना क्या है और इसका लाभ आप कैसे उठा सकते है।

WhatsApp Group Join Now

रुक जाना नहीं योजना क्या है ?

रुक जाना नहीं एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य के जो विधार्थी वर्ष 2024 की एमपी बोर्ड परीक्षा 10 वी और 12 वी कक्षा की परीक्षा में फ़ैल हो गए है वह छात्र छात्राये Ruk Jana Nahi Yojana के अंतर्गत आवेदन करके अपनी 10 वी या 12 वी की बोर्ड की परीक्षा दोबारा से दे सकते है। इस परीक्षा में पेपर एमपी बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार ही दिए जाएगी ।

  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें 5 मई 2024 तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत वही विधार्थी आवेदन कर सकते है जो एक या एक से अधिक विषयो में फ़ैल हुए है।

यह भी पढ़े: MP Board Laptop Yojana

मुख्य तथ्य Ruk Jana Nahi Yojana 2024

योजना का नामRuk Jana Nahi Yojana
किसके द्वारा शुरू की गयीमध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीबोर्ड की परीक्षा में फ़ैल हुए विधार्थी
उद्देश्यबोर्ड की परीक्षा में दोबारा से पास होने का मौका
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटRuk Jana Nahi Admit Card

पात्रता मापदंड

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला विधार्थी 10 वी और 12 वी की बोर्ड की परीक्षा में एक या एक से अधिक विषय में फ़ैल होना चाहिए।

आवेदन की तिथि

आवेदन की आरम्भ तिथि25 अप्रैल 2024
अंतिम तिथि5 मई 2024

परीक्षा शुल्क का विवरण

विषयहाई स्कूल सामान्यबीपीएल कार्डधारी अनुसूचित/ अनुसूचित जन जाति महिला एवं 40 % या उससे अधिक विकलांगहायर सेकण्डरी सामान्यबीपीएल कार्डधारी अनुसूचित/ अनुसूचित जन जाति महिला एवं 40 % या उससे अधिक विकलांग
एक विषय650 रूपये415 रूपये730 रूपये500 रूपये
दो विषय1210 रूपये835 रूपये1460 रूपये960 रूपये
तीन विषय1500 रूपये1010 रूपये1710 रूपये1110 रूपये
चार विषय1760 रूपये1160 रूपये1960 रूपये1260 रूपये
पांच विषय2010 रूपये1310 रूपये2210 रूपये1410 रूपये
छः विषय2060 रूपये1360 रूपये

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10 वी की मार्कशीट
  • 12 वी की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यह भी पढ़े: MP Ruk Jana Nahi Yojana Time Table

रुक जाना नहीं योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ राज्य के उन विधार्थियो को दिया जायेगा जो वर्ष 2024 की एमपी बोर्ड की 10 वी और 12 वी की परीक्षा में एक से ज्यादा विषयो में फ़ैल हुए है।
  • इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में असफल हुए विधार्थियो को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • एमपी के फ़ैल हुए छात्र छात्राये रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा देकर अगली कक्षा में प्रवेश कर सकते है और अपनी आगे की पढाई कर सकते है।
  • राज्य के जो फ़ैल हुए विधार्थी फिर से 10 वी और 12 वी की परीक्षा दोबारा देना चाहते है तो वह एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है।
  • खबरों के मुताबिक वर्ष 2024 की एमपी बोर्ड की परीक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा में करीब 5.60 लाख विद्यार्थी फेल हुए हैं और इन
  • फेल विद्यार्थियों की संख्या कक्षा 10वीं में 2 लाख 15 हजार 411 और कक्षा 12 वीं में 02 लाख 2 हजार 142 है।

रुक जाना नहीं योजना पंजीकरण फॉर्म

राज्य के जो विधार्थी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आवेदक को एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
MP Online Portal
MP Online Portal
Ruk Jana Nahi Yojana Application Form
Ruk Jana Nahi Yojana Application Form
  • इस पेज पर आपको आवेदन का फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में आपको सबसे पहले अपना 10 वी या 12 वी का अनुक्रमांक भरना होगा और फिर आगे क्या आप बीपीएल कार्डधारी हैं? इसके आगे यस या नो पर क्लिक करना होगा। इसके बाद क्या आप 40% या अधिक विकलांग हैं? इसके आगे भी यस या नो का पर क्लिक करना होगा और फिर आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर आपकी सारी जानकारी आ जाएगी। इसके नीचे आप जहा पर जाकर पेपर देना चाहते है उस सेण्टर को आपको चुनना होगा इस बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
  • फिर आपको अपनी परीक्षा का पेमेंट करना होगा। पेमेंट करने के लिए पेमेंट के बटन पर क्लिक करे आपको पेमेंट करने के लिए 2 ऑप्शन दिखाई देंगे आपको KIOSK के माध्यम से या CITIZEN के माध्यम से पेमेंट कर सकते है |

संपर्क करने का विवरण

  • Web Site – www.mpsos.nic.in
  • E-mail : mpsos2022[at]gmail[dot]com
  • Phone: 0755-2552106

पूछे जाने वाले प्रश्न

Ruk Jana Nahi योजना को किसने और किसके लिए आरम्भ की गयी ?

Ruk Jana Nahi Yojana का शुभारम्भ मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के विधार्थियो के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किया है।

इस योजना के तहत किन विधार्थियो को शामिल किया जा रहा है ?

इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की उन विधार्थियो को शामिल किया जा रहा है जो वर्ष 2024 की एमपी बोर्ड की 10 वी और 12 वी की परीक्षा में फ़ैल हुए है

रुक जाना नहीं योजना में आवेदन कैसे कर सकते है ?

राज्य की जो विधार्थी इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते है।

कोई भी समस्या आने की स्थिति में कहां संपर्क किया जा सकता है?

इस लेख के माध्यम से हमने आपको रुक जाना नहीं योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर दी है यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई भी कठिनाई आती है तो आप ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

रुक जाना नहीं योजना डायरेक्ट लिंक

आधिकारिक वेबसाइटएमपी ऑनलाइन पोर्टल
नए अपडेट के लिए विजिट करेsarkarihelp24.in

Leave a Comment