महाराष्ट्र सरकार द्वारा युवा प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है राज्य के जो कोई भी बेरोज़गार युवा/विद्यार्थी युवा प्रशिक्षण एंव माझा लाडका भाऊ योजना मे आवेदन करना चाहते है तो वह rojgar mahaswayam gov in पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है। आपको बता दे कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे द्वारा बुधवार को युवा प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना को शुरू करने की घोषणा की गई थी इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोज़गार युवाओं को आर्थिक सहायता एंव निशुल्क कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।
ताकि राज्य के बेरोज़़गार युवा बेरोज़ारी और आर्थिक तंगी से मुक्त हो सके। इसके लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। आज के इस आर्टिकल मे हम rojgar mahaswayam gov in registration पर विस्तार से चर्चा करेगें और जानेगें कि कैसे आप इस योजना मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना क्या है
महाराष्ट्र सरकार द्वारा 17 जुलाई को युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना शुरू करने की घोषणा की गई है इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोज़गार युवाओं को हर महीने 10 हजार रूपेय की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी साथ ही उनको निशुल्क स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ताकि युवाओं की आर्थिक स्थिति मे सुधार हो सके और वह स्वरोज़गार हेतु सक्षम हो सके। युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना के माध्यम से युवाओं को बेरोज़गारी जैसी समस्या से मुक्ति मिलेगी युवाओं का आर्थिक विकास होगा और उनका भविष्य उज्जवल होगा।
साथ ही राज्य मे बेरोज़गारी दर मे कमी आएगी। इसके लिए अब महाराष्ट्र सरकार द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है राज्य के जो कोई भी पात्र उम्मीदवार युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना लाभ प्राप्त करना चाहते है तो वह महाराष्ट्र महास्वंयम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट rojgar mahaswayam gov in registration पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
rojgar mahaswayam gov in Registration का उद्देश्य
महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है rojgar mahaswayam gov in Registration का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोज़गार युवाओं व छात्रो को फ्री कौशल प्रशिक्षण एंव वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि युवाओं की आर्थिक स्थिति मे सुधार हो सके और वह रोज़गार हेतु सक्षम होकर अपना भविष्य उज्जवल बना सके। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को बेहतर नौकरियो और आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्य प्रशिक्षण देकर रोज़गार तलाशने मे सहायता की जाएगी जिससे राज्य के सभी गरीब बेरोज़गार युवा निशुल्क कौशल प्रशिक्षण एंव आर्थिक सहायता प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर होगें। और स्वरोज़गार के लिए सक्षम होगें।
rojgar mahaswayam gov in Registration के तहत बेरोज़गार युवाओं को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण एंव 10 हजार रूपेय की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे युवाओं की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा और वह रोज़गार हेतु सक्षम होगें।
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना
मुख्य तथ्य rojgar mahaswayam gov in रजिस्ट्रेशन
आर्टिकल | rojgar mahaswayam gov in Registration |
योजना का नाम | युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना |
आरम्भ की गई | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा |
कब आरम्भ की गई | 17 जुलाई 2024 |
राज्य | महाराष्ट्र |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य के बेरोज़गार युवा एंव विद्यार्थी। |
उद्देश्य | युवाओं को फ्री स्किंल ट्रेनिंग प्रदान कर रोज़गार प्रदान करना। |
लाभ | प्रतिमाह 10 हजार रूपेय वित्तीय सहायता। |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | महाराष्ट्र रोज़गार महास्वंयम पोर्टल |
पात्रता मापतण्ड
- rojgar mahaswayam gov in Registration के लिए आवेदक महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- राज्य के बेरोज़गार युवा एंव विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र होगें।
- आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास, डिप्लोमा या स्नातक होनी चाहिए।
- उम्मीदवार एक नियोक्ता के रूप मे जिला कौशल विकास रोज़गार एंव उद्यमिता पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिए।
- आवेदक का बैंक खाता मोबाइल नम्बर व आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़े: मुलींना मोफत शिक्षण योजना
जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड़
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पहचान पत्र
- शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज़
- बैंक पासबुक।
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो।
मासिक वेतन (वित्तीय सहायता)
युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना के तहत राज्य के पात्र युवाओं को 6 महीने के लिए निशुल्क स्किल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसके बाद युवाओं को 10 हजार रूपेय मासिक वेतन भी दिया जाएगा जो युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर दिया जाने वाला मासिक वेतन विवरण निम्नलिखित है।
शैक्षणिक योग्यता | मासिल वेतन (वित्तीय सहायता) |
12वीं पास | 6,000 रूपेय प्रतिमाह। |
आईटीआई/डिप्लोमा | 8,000 रूपेय प्रतिमाह। |
स्नातक/स्नातकोत्तर | 10,000 रूपये प्रतिमाह। |
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता
rojgar mahaswayam gov in युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ रजिस्ट्रेशन
महाराष्ट्र राज्य के जो कोई भी पात्र युवा/विद्यार्थी युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो वह निम्नलिखित ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर rojgar mahaswayam gov in युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- सबसे पहले आपको महाराष्ट्र रोज़गार महास्वंयम पोर्टल पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको पंजीकरण करें का लिंक दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको इस फॉर्म मे पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे- नाम, पता, मोबाइल नम्ब, आधार नम्बर, जन्म तिथि, एंव शैक्षिक योग्यता आदि दर्ज करना है।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने वेरिफाई के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा प्राप्त ओटीपी को दिए गए बॉक्स मे दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है लॉगिन करने के बाद आपके सामने युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको इस फॉर्म मे पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
- मागें गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ो को स्कैन कर अपलोड कर देना है।
- अंत मे आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपका युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
rojgar mahaswayam gov in Login
- सबसे पहले आपको महाराष्ट्र महास्वंय पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://rojgar.mahaswayam.gov.in/ पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म मे आपको अपना User name और Password दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आप महास्वंयम पोर्टल महाराष्ट्र पर लॉगिन हो जाएगें।
संपर्क विवरण
अगर आप rojgar mahaswayam gov in registration से सम्बन्धित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फिर आप ऑनलाइन रिस्ट्रेशन को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करके अपनी समस्या का सामाधान प्राप्त कर सकते है।
- Helpline Number – 1800 120 8041
पूछे जाने वाले प्रश्न
युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है?
युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन है।
महाराष्ट्र युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना मे रजिस्ट्रेशन हेतु ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
महाराष्ट्र युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना मे रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://rojgar.mahaswayam.gov.in/ है।
rojgar mahaswayam gov in registration के लिए कौन पात्र होगा?
rojgar mahaswayam gov in registration के लिए राज्य के बेरोज़गार युवा एंव छात्र पात्र होगें जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य है और उनकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12 पास है।
युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना क्या है?
महाराष्ट्र युवा कार्य प्रशिक्षण व माझा लाडका भाऊ योजना के माध्यम से राज्य के बेरोज़गार युवाओं को 6 माह की फ्री स्किल ट्रेनिंग एंव हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। ताकि युवाओं की आर्थिक स्थिति मे सुधार हो सके और वह नौकरी व रोज़गार के लिए सक्षम हो सके।
इस योजना के तहत युवाओं को कितना मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा?
इस योजना के तहत युवाओं को हर महीने 10 हजार रूपेय मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
डायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइट | महाराष्ट्र रोज़गार महास्वंयम पोर्टल |
नयी अपडेट के विजिट करे | sarkarihelp24.in |