PMKVY Training Form 2024 ऑनलाइन PMKVY 4.0 ट्रेनिंग फॉर्म भर कर पाए हर महीने रु 8000 व सर्टिफिकेट

आज हम आपको PMKVY Training Form की महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार देश के बेरोज़गार युवाओ को आर्थिक विकास के लिए निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग प्रदान करती है इस योजना का लाभ देश के वे सभी युवा ले पायंगे जो बेरोज़गार है तथा जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तथा इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा प्रत्येक पात्र युवा को हर महीने 8000 रूपए की धनराशि तथा एक सर्टिफिकेट भी प्रदान कराया जायगा जिससे वह अपने कौशल क्षेत्र में अपना करियर शुरु कर सके। इस लेख के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे की आप PMKVY Training Form कैसे भरे

WhatsApp Group Join Now

PMKVY Training क्या है

PMKVY Training केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक कौशल विकास योजना है जिसको केंद्र सरकार द्वारा 6 जुलाई 2015 को शुरू किया गया। इस योजना के माध्यम से सरकार उन सभी युवाओ रोज़गार प्रदान करती है जो बेरोज़गार है या अपनी पढाई छोड़ चुके है। इस योजना के माध्यम से सरकार प्रत्येक पात्र युवा को निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग प्रदान करती है जिससे वह अपने कौशल क्षेत्र में अपना करियर शुरु कर सके। PMKVY Training के पहले 3 चरण पुरे हो चुके है तथा केंद्र सरकार द्वारा PMKVY Training 4.0 लांच की गई है जिसके अंतर्गत 30 स्किल्ड सेंटर खोले जायेंगे तथा PMKVY Training Form के तहत लाभार्थी को 8 हज़ार रुपए की धनराशि तथा स्किल सर्टिफिकेट भी दिया जायगा।

PMKVY Training का उद्देश्य

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY Training) प्रशिक्षण का उद्देश्य भारतीय युवाओं को बेहतर नौकरियों और आजीविका के अवसरों के लिए आवश्यक कौशल प्राप्त करने में मदद करना है। PMKVY Training Form का मुख्य उद्देश्य Industry Standards से मेल खाने वाले व्यावहारिक और तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करके विभिन्न क्षेत्रों में कौशल अंतर को कम करना है। PMKVY Training के माध्यम से सीखे गए कौशल को प्रमाणित करके रोजगार बढ़ाने पर केंद्रित है, जिससे अच्छी नौकरियां पाना आसान हो जाता है। PMKVY Training से केंद्र सरकार का लक्ष्य देश भर के सभी गरीब बेरोज़गार युवाओ को निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर तथा सक्षम बनाना है।

मुख्य तथ्य PMKVY Training

योजना का नामPMKVY Training 4.0
किसके द्वारा शुरू की गईप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
लाभार्थीदेश के बेरोज़गार युवा
योजना आरम्भ6 जुलाई 2015
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कौशल विकास उद्देश्यदेश के युवाओ को निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग प्रदान करना
कौशल विकास आधिकारिक वेबसाइटhttps://msde.gov.in/

पात्रता मापदंड

  • आवेदक भारत का नगरिक होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक युवा बेरोज़गार होना चाहिए
  • आवेदन करने वाला विद्यार्थी 10 और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए

PMKVY Training के लाभ

  • PMKVY Training के अंतर्गत सभी प्रशिक्षण पूरा करने वाले युवा लाभार्थी को 8 हज़ार रुपए सरकार द्वारा दिए जायगे
  • इस योजना के तहत सभी लाभार्थी युवा को निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग दिया जायगा
  •  PMKVY Training के तहत निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग पूरा करने वाले युवा को प्रमाण पत्र दिया जायगा जिससे वह अपने क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते है
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षण के अंतर्गत सभी लाभार्थी बेरोज़गार युवाओ के लिए 30 स्किल सेंटर खोले जायगे जहा से वह अपनी रुचि के आधार पर निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग ले सकते है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्कूल का प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज

PMKVY Training ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2024

  • स्टेप 1- PMKVY Training ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप PMKVY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
PMKVY Training Form
PMKVY Training
  • स्टेप 2-  इसके बाद एक नया पेज खुलेगा वहां आप ई-केवाईसी पूरा करें
  • स्टेप 3- ई-केवाईसी पूरा करने के बाद पीएमकेवीवाई चुनें
  • स्टेप 4- यहाँ आप स्किल इंडिया सेंटर से उप-योजना चुनें, अप्लाई बटन पर क्लिक करें
  • स्टेप 5- यहाँ आपको डैशबोर्ड पर 5 अलग-अलग ट्रेनिंग Plans दिखाई देंगे आप जिसमें प्रशिक्षण जारी रखना चाहते है उसको चुने
  • स्टेप 6- इसके बाद आप Drop-Down सूची से सेक्टर चुनें
  • स्टेप 7- यहाँ आपको टीसी लॉगिन (Training Center Login) के तहत बनाए गए सभी बैच एक विशेष जॉब रोल के तहत दिखाई देंगे अपना बैच चुने
  • स्टेप 8- यहाँ आप अपना सभी आवश्यक विवरण भरें
  • स्टेप 9- यहाँ उम्मीदवार अपने रूचि के अधिकतम 5 बैचों का चयन कर सकते हैं। यह अनुरोध प्रशिक्षण केंद्र (टीसी) डैशबोर्ड पर ट्रिगर किया जाएगा
  • स्टेप 10- किसी भी  विशेष बैच में रुचि दिखाने से पहले बैच प्रारंभ तिथि, प्रशिक्षण केंद्र का नाम, प्रशिक्षण भागीदार का नाम और बैच समय सत्यापित करें।
  • स्टेप 11- यहाँ आप अपनी TC ID पर लॉग इन करें, नीचे स्क्रॉल करें और व्यू एंड मैनेज कैंडिडेट्स पर क्लिक करें
  • स्टेप 12- सभी उम्मीदवार Under Pending Section तब तक दिखाई देंगे जब तक कि प्रशिक्षण केंद्र एक-एक करके उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं कर लेते
  • स्टेप 13- Approval के बाद उम्मीदवार स्वीकृत टैब के अंतर्गत दिखाई देंगे और उम्मीदवार के लॉगिन से अनुरोध स्वीकार करने के लिए अनुरोध वापस उम्मीदवार को भेजा जाएगा
  • स्टेप 14- Approved Section के तहत दिखाई देगा क्योंकि उम्मीदवार द्वारा रुचि दिखाने के बाद इसे टीसी द्वारा Approval किया गया है। एक बार जब उम्मीदवार अनुरोध स्वीकार कर लेता है तो इसे Approved Section में ले जाया जाएगा
  • स्टेप 15- उम्मीदवार बैच के अंतर्गत दिखाई देगा जहां से प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारी सीधे उम्मीदवारों को बैच में नामांकित कर सकते हैं और प्रशिक्षण के साथ आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं
  • स्टेप 16- उम्मीदवारों द्वारा Request  Accepted के बाद, इच्छुक उम्मीदवारों की सूची TC डैशबोर्ड पर दिखाई देगी
  • स्टेप 17- निम्नलिखित विकल्पों में से एक का चयन करके प्रत्येक उम्मीदवार को वर्गीकृत करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • स्टेप A- स्कूल में: उम्मीदवार जो संस्थान का हिस्सा हैं और संस्थान में कोई कोर्स कर रहे हैं
  • स्टेप B- आउट स्कूल: वे अभ्यर्थी जो बाहर से नामांकित हुए हैं और संस्थान का हिस्सा नहीं हैं
  • स्टेप यहाँ आप AB बटन पर सबमिट पर क्लिक करके बैच सबमिशन पूरा करें

सम्पर्क करने का विवरण

  • कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय सरकार. भारत की,श्रम शक्ति भवन, रफ़ी मार्ग,ई दिल्ली-110001
  • ई-मेल: contactmsde[at]gov[dot]in

पूछे जाने वाले प्रश्न

PMKVY Training Form ऑनलाइन आवेदन करने की वेबसाइट क्या है?

PMKVY Training Form ऑनलाइन आवेदन करने की वेबसाइट https://msde.gov.in/ है।

PMKVY Training से सरकार का उद्देश्य क्या है?

PMKVY Training से केंद्र सरकार का उद्देश्य देश भर के सभी गरीब बेरोज़गार युवाओ को निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर तथा सक्षम बनाना है|

PMKVY Training के तहत क्या लाभ मिलता है?

PMKVY Training के तहत प्रत्येक पात्र लाभार्थी को ₹8 हज़ार रुपए की धनराशि तथा एक सर्टिफिकेट भी सरकार द्वारा दिया जाता है।

Direct Links

आधिकारिक वेबसाइटकौशल विकास वेबसाइट
नए अपडेट के लिए विजिट करेंsarkarihelp24.in

Leave a Comment