पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट 2025: ऑनलाइन जिलेवार ट्रेनिंग सेंटर ऐसे देखे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से देश के पारंपरिक कारीगरो और शिल्पकारो को उन्नत तकनीकी की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। ताकि वह अपने कौशल स्तर मे सुधार कर रोज़गार प्राप्त कर सके और सशक्त हो सके। अगर आप भी एक पांरपरिक कारीगर या शिल्पकार है और आपने भी पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत आवेदन किया है तो आप पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट 2025 चेक कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now

क्योकि केन्द्र सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट जारी कर दी गई है। पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्टचेक करने के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नही है आप अपने घर बैठी है ऑनलाइन पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेनिंगसेंटर लिस्ट देख सकते है और जान सकते है कि आपके जिले मे कौन से कौन से ट्रेनिंग सेंटर है।

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 17 सितंबर 2023 को पीएम विश्वकर्मा योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से पारंपरिक कारीगरो और शिल्पकारो को स्किल ट्रेनिंग और वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी ताकि वह अपने काम मे और बेहतर हो सके। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा 13000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है जो कारीगरो और शिल्पकारो पर खर्च किया जाएगा।

इस योजना के तहत बुनकर, सुनार, लौहार, कुम्हार, दर्जी, मूर्तिकार जैसे- 18 ट्रेड के कारीगरो को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यार्थियो को प्रतिदिन 500 रुपेय भत्ता राशी भी दी जाएगी और प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक पूरा हो जाने पर टूलकिट और 15000 रुपये भी दिए जाएगें। ताकि वह अपने कार्यो मे बेहतर और नई तकनीको का उपयोग कर सके और अपने काम को आगे बढ़ा सके। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट 2025 जारी कर दी गई है वह कारीगर जिन्होने इस योजना मे आवेदन किया है तो वह अपने क्षेत्र की ट्रेनिंग सेंटल लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है।

यह भी पढ़े:- पीएम विश्वकर्मा योजना

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य

केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य देश के पारंपरिक कारीगरो और शिल्पकारो को उनके कार्य क्षेत्र मे उन्नति और कौशल विकास मे सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत बुनकर, सुनार, लौहार, कुम्हार, दर्जी, मूर्तिकार जैसे- 18 कार्यक्षेत्र के कारीगरो को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह अपने कार्यक्षेत्र मे नई और उन्नत तकनीकी का उपयोग कर सके और अपने काम को आगे बढ़ा सके सरकार का प्रयास है

कि पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से देश के कारीगरो की आय मे सुधार हो और वह सशक्त व आत्मनिर्भर बन सके। इसके लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियो को प्रतिदिन 500 रुपये भत्ता राशी दी जाएगी और ट्रेनिंग के सफलतापूर्वक पूरा हो जाने पर टूलकिट खरीदने के लिए 15000 रुपये भी दिये जाएगें और पीएम विश्वकर्मा कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

मुख्य तथ्य पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट 2025

आर्टिकलपीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट 2025
योजना का नामपीएम विश्वकर्मा योजना
शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा।
कब शुरू की गई17 सितंबर 2023
सम्बन्धित विभागसूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
राज्यभारतवर्ष
वर्ष2025
लाभार्थीदेश के पारंपरिक कारीगर व शिल्पकार।
उद्देश्यकौशल प्रशिक्षण एंव आर्थिक मदद प्रदान करना।
लाभस्वरोज़गार हेतु 3 लाख रुपये तक ऋण राशी।
ब्याज दर5% प्रतिवर्ष
प्रशिक्षण भत्ताप्रतिदिन 500 रुपये।
बजट राशी13000 करोड़ रुपये।
ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/

पात्रता मापतंड

  • पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट 2025 के लिए आवेदक भारतीय मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक एक पारंपरिक कारीगर व शिल्पकार होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • देश के विश्वकर्मा समुदाय की 140 से भी अधिक जातियो के उम्मीदवार इसके लिए पात्र होगें।
  • आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 17 सितंबर 2023 को पीएम विश्वकर्मा योजना को शुरू किया गया है
  • इस योजना के माध्यम से पारंपरिक कारीगरो और शिल्पकारो को स्किल ट्रेनिंग और वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी ताकि वह अपने काम मे और बेहतर हो सके।
  • इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा 13000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।
  • इस योजना के तहत देश के 18 प्रकार के कार्यक्षेत्र के कारीगरो को लाभ प्राप्त होगा।
  • केन्द्र सरकार विभिन्न क्षेत्र मे काम करने वाले कारीगरो को फ्री स्किल ट्रेनिंग देगी।
  • ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षित कारीगरो को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरो को टूलकिट खरीदने हेतु 15000 की राशी भी दी जाएगी।
  • जो सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।
  • ट्रेनिंग के दौरान कारीगरो और शिल्पकारो को प्रतिदिन 500 रुपेय भत्ता राशी भी दी जाएगी।
  • केन्द्र सरकार इस योजना के तहत कारीगरो और शिल्पकारो स्वरोज़ाग हेतु या उसे बढ़ावे देने के लिए 3 लाख रुपये तक का ऋण वार्षिक 5% ब्याज की दर से प्रदान करेगी।
  • यह ऋण कारीगरो को दो चरणो मे दिया जाएगा पहले चरण मे 1 लाख रुपेय और दूसरे चरण मे 2 लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा।

जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पांरपरिक कारीगर या शिल्पकार होने का प्रमाण पत्र।
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

वित्तीय सहायता

केन्द्र सरकार द्वारा देश के कारीगरो और शिल्पकारो को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना को शुरू किया गया है।

इस योजना के माध्यम से विश्वकर्मा समुदाय के कारीगरो और शिल्पकारो को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही उनको कौशल प्रशिक्षण के साथ प्रतिदिन 500 रुपये भत्ता राशी दी जाएगी और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उनको टूलकिट खरीदने के लिए 15000 रुपेय की राशी दी जाएगी जो सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। इसके अलावा अगर कोई प्रशिक्षित कारीगर या शिल्पकार खुद का रोज़गार शुरू करना चाहते है या इससे बढ़ावा देना चाहता है तो उनको प्रतिवर्ष 5% ब्याज की दर से 3 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जो पहले चरण मे 1 लाख रुपेय और दूसरे चरण मे 2 लाख रुपेय करके दिया जाएगा।

यह भी पढ़े:- PM Vishwakarma Yojana Status

चयन प्रक्रिया

भारत सरकार द्वारा कारीगरो के लिए चलाई जा रही पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए अब तक कुल 2200893 उम्मीदवारो का चयन स्किल प्री बेसिक ट्रेनिंग के लिए चुन लिया गया है इनमे से 1164272 उम्मीदवारो का बेसिक ट्रेनिंग के लिए आकलन हो चुका है जबकि 827690 आवेदको का कौशल परखने के बाद टूलकिट खरीदने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए चयन कर लिया गया है।

पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट 2025 ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट 2025 ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा।

पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट
पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Dashboard का विकल्प मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  •  इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको Training Center का विकल्प मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको निचे की ओर एक लिस्ट देखने को मिलेगी जिसमे आपको Focus Mode के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फोक मोड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमे आप Training Institute लिस्ट देख सकते है और पता कर सकते है कि आपके जिले मे कहा कहा ट्रेनिंग सेंटर बनाएं गए है।
  • इस प्रकार आप पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट 2025 ऑनलाइन आसानी से देख सकते है।

ट्रेडवार ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट

पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेडवार ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट इस प्रकार है।

TradesTraining Center (Basic Training)
दर्जी1519
बढ़ई1239
ब्रिक मेशन बेसिक1083
सहायता सैलून सेवाएं788
पांरपरिक मालाकार392
लोहार254
पांरपरिक टोकरी निर्माता223
धोबी207
पारंपरिक चीनी मिट्टी और टोराकोटा उत्पादक निर्माता सहित कुम्हार158
कंक्रीट मेशन बेसिक114
मूल मूर्तिकार एंव पत्थर कलाकार113
सुनार107
हैमर और टूलकिट मेकर104
सहायक हैयर ड्रेसर94
मछली पकड़ने वाले जाल निर्माता76
जूता बनाने वाला मोची72
प्लास्टर मेशन बेसिक54
पांरपरिक नरम खिलौना निर्माता54
टाईल मेशन बेसिक46
कवच धारी9
नाव बनाने वाला6
ताला बनाने वाला6
पांरपरिक झाड़ू बनाने वाला5
कयर बुनकर1
पांरपरिक चमड़े का खिलौना निर्माता1
पांरपरिक चटाई बुनकर1

राज्यवार ट्रेनिंग सेंटरो की संख्या लिस्ट

पीएम विश्वकर्मा योजना राज्यवार ट्रेनिंग सेंटरो की संख्या सूची इस प्रकार है।

राज्यसूचीबद्ध प्रशिक्षण केन्द्र
महाराष्ट्र807
मध्य प्रदेश638
कर्नाटक1240
राजस्थान694
गुजरात567
असम425
जम्मू कश्मीर413
आंध्र प्रदेश337
छत्तीसगढ़314
बिहार910
तेलंगाना208
ओडिशा186
हरियाणा168
हिमाचल प्रदेश118
झारखंड117
पंजाब98
केरला88
त्रिपुरा58
तमिलनाडू46
पश्चिम बंगाल33
गोवा22
नागालैंड22
दिल्ली21
उत्तराखंड85
उत्तर प्रदेश619

सम्पर्क विवरण

पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट 2025 से जुड़ी अन्य किसी जानकारी के लिए आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

  • टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर – 18002677777 / 17923

पूछे जाने वाले प्रश्न

पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट 2025 चेक करने की क्या प्रक्रिया है?

पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट ऑनलाइन चेक करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ है।

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?

पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से देश के विश्वकर्मा समुदाय के पारंपरिक कारीगरो और शिल्पकारो को मुफ्त स्किल ट्रेनिंग और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अभ्यार्थियो को कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी?

इस योजना के तहत अभ्यार्थियो को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ साथ प्रतिदिन 5000 रुपेय भत्ता राशी दी जाएगी और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उनको प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और टूलकिट खरीदने के लिए 15000 रुपेय की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

इस योजना के अन्तर्गत पारंपरिक कुशल कारीगरो और शिल्पकारो को स्वरोज़गार शुरू करने हेतु कितना ऋण देने का प्रावधान है?

इस योजना के तहत पारंपरिक कुशल कारीगरो और शिल्पकारो को स्वरोज़गार शुरू करने और उसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष 5% की ब्याज दर से 3 लाख रुपेय का ऋण देने का प्रावधान है।

पीएम विश्वकर्मा योजना को कब और किसके द्वारा शुरू किया गया है?

पीएम विश्वकर्मा योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 17 सितंबर 2023 को शुरू किया गया है।

पीएम विश्वकर्मा योजना डायरेक्ट लिंक्स

आधिकारिक वेबसाइटपीएम विश्वकर्मा योजना वेबसाइट
नए अपडेट के लिए विजिट करेsarkarihelp24.in

Leave a Comment