PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024: pmvishwakarma.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर पाए रुपए 15000 के टूलकिट वाउचर

पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार दे रही है रुपए 15000 की आर्थिक सहायता, जाने आवेदन प्रक्रिया, पात्रता व जरुरी दस्तावेज

WhatsApp Group Join Now

पीएम विश्वकर्मा योजना भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई योजना हैं जिसके अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 15 हजार रुपए का PM Vishwakarma Toolkit E Voucher प्रदान किया जाएगा तथा इस योजना के माध्यम से सरकार का लक्ष्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में कारीगरों, शिल्पकारों और कुशल श्रमिकों को अपने कौशल को बढ़ाने और देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान करने के अवसर प्रदान करना है| अगर आप भी पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत आवेदन करके पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर योजना का लाभ उठाना चाहते है तो हम आपको इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे

PM Vishwakarma Toolkit E Voucher क्या है

पीएम विश्वकर्मा योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है| जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 सितंबर 2023 को शुरू किया इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र कामगारों तथा शिल्पकारों को सरकार द्वारा 15000 रुपए के टूलकिट वाउचर प्रदान किए जायँगे तथा ये टूलकिट उसी लाभार्थी को दी जायगी जिस लाभार्थी ने इस योजना के अंतर्गत ट्रैनिग ली होगी| तथा पीएम विश्वकर्मा योजना से केंद्र सरकार का उद्देश्य सभी पारंपरिक कारीगरों और कुशल श्रमिकों, शिल्पकारो को व्यापक लाभ प्रदान करना है|

PM Vishwakarma Toolkit E Voucher का उद्देश्य

PM Vishwakarma Toolkit E Voucher से सरकार का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के कारीगरों, शिल्पकारों और कुशल श्रमिकों को अपने कौशल को बढ़ाने के लिए Toolkit E Voucher राशि प्रदान करना है तथा इस योजना के माध्यम से सभी पात्र लाभार्थीयो को 15 हज़ार रुपए सरकार द्वारा टूलकिट के लिए प्रदान किये जायँगे| जिससे वह अपने कौशल को आगे बढ़ा सके तथा अपनी वित्तीय जरूरतो को पूरा कर सके तथा पीएम विश्वकर्मा योजना से सरकार का उद्देश्य सभी पात्र लाभार्थियों को आत्मनिर्भर तथा सक्षम बनाना है

Also Check: Free Silai Machine Yojana

मुख्य तथ्य PM Vishwakarma Toolkit E Voucher

आर्टिकल का नामPM Vishwakarma Toolkit E Voucher
योजना का नामपीएम विश्वकर्मा योजना
किसके द्वारा शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
पीएम विश्वकर्मा योजना लाभार्थीभारत के नागरिक
योजना आरम्भ तिथि17 सितंबर 2023
पीएम विश्वकर्मा योजना उद्देश्यकामगारों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
पीएम विश्वकर्मा आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/

PM Vishwakarma Toolkit E Voucher के लाभ

  • पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से सभी पात्र लाभार्थीयो को 15 हज़ार रुपए सरकार द्वारा टूलकिट के लिए प्रदान किये जायँगे
  • इस योजना के अंतर्गत जो लाभार्थी होंगे उन्हें लाभार्थी ट्रेनिंग दी जाएगी इसके लिए उन्हें ₹500 रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे
  • पीएम विश्वकर्मा योजना से सरकार का उद्देश्य सभी पात्र लाभार्थियों को आत्मनिर्भर तथा सक्षम बनाना है
  • पीएम विश्वकर्मा योजना पारंपरिक शिल्प और कला रूपों को बढ़ावा देने के वित्तीय अवसर पैदा करती है

यह भी पढ़े: Free Solar Chulha Yojana

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पास बुक
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज

PM Vishwakarma Toolkit E Voucher रजिस्ट्रेशन at pmvishwakarma.gov.in 2024

स्टेप 1 : PM Vishwakarma Toolkit E Voucher के रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक PM Vishwakarma वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2 : यहाँ आपके सामने पीएम विश्वकर्मा योजना की वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा जहा आपको कार्नर में लॉगिन का बटन दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करे जिसमे आपको एप्लीकेंट/ बेनिफिशियरी लॉगिन लोगों के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

Check Beneficiary Login
Check Beneficiary Login

स्टेप 3 : यहाँ आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहा आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे तथा उसके पश्चात कैप्चा कोड दर्ज करे तथा लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दे

स्टेप 4 : इसके पश्चात आपके नम्बर पर एक OTP प्राप्त हुआ होगा उसे दर्ज करे तथा कंटीन्यू पर क्लिक करे| जहा आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहा आपको PM Vishwakarma Toolkit E Voucher का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक कर दे

स्टेप 5 : क्लिक करने के बाद आपके समने एक नया पेज खुलकर आएगा जहा आपको टूलकिट ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे सेट A,B,C,D जिसको आप सेलेकट कर सकते है तथा सेलेक्ट करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे

स्टेप 6 : यह इस तरह आप  PM Vishwakarma Toolkit E Voucher के लिए आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

सम्पर्क करने का विवरण

  • ईमेल आईडी: champions[at]gov[dot]in
  • संपर्क नंबर : 011-23061574

पूछे जाने वाले प्रश्न

PM Vishwakarma Toolkit E Voucher रजिस्ट्रेशन करने की वेबसाइट क्या है?

PM Vishwakarma Toolkit E Voucher रजिस्ट्रेशन करने की आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ हैं|

PM Vishwakarma Toolkit के कितने पैसे दिए जायगे?

प्रत्येक लाभार्थी को 15 हजार रुपए का PM Vishwakarma Toolkit E Voucher प्रदान किया जाएगा

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान कितने पैसे दिए जायगे?

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान 500 रुपए की धनराशि दी जाएगी

PM Vishwakarma Toolkit E Voucher डायरेक्ट लिंक

आधिकारिक वेबसाइटPM Vishwakarma Website
नए अपडेट के लिए विजिट करेsarkarihelp24.in

Leave a Comment