NPS Vatsalya Yojana 2024: बच्चो को मिलेगी पेंशन, जाने आवेदन प्रक्रिया, पात्रता व लाभ

एनपीएस वात्सल्य योजना का एक राष्ट्रीय पेंशन योजना का एक विस्तारित रुप है। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा प्रबंधित यह योजना बच्चो पर केन्द्रीत होगी। NPS Vatsalya Yojana के तहत बच्चो की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से एक पहल की गई है। आपको बता दे कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 बच्चो के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से इस योजना की घोषणा की गई है जिसका नाम एनपीएस वात्सल्य योजना है।

इस योजना को केन्द्र सरकार द्वारा 18 सितंबर 2024 को लॉन्च कर दिया गया है। इस योजना के तहत माता-पिता छोटी आयु से ही अपने बच्चो के सुरक्षित भविष्य के लिए पेंशन की प्लानिंग कर सकेगें। और उनका एनपीएस खाता खुलवाकर उसमे निवेश कर सकते है। एनपीएस वात्सल्य योजना के अन्तर्गत विभिन्न निवेश विकल्प उपलब्ध है। और आंशिक निकासी की सुविधा भी उपलब्ध है। यह योजना केन्द्रीय बजट के अनुरूप है।

मुख्य तथ्य एनपीएस वात्सल्य योजना

योजना का नामएनपीएस वात्सल्य योजना
शुरू की गईवित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा।
कब शुरू की गई18 सितंबर 2024
सम्बन्धित विभागपेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण।
वर्ष2024
लाभार्थीदेश के जरूरतमंद बच्चें।
उद्देश्यमाता-पिता तथा अभिभावको को द्वारा दीर्घकालिक निवेश के माध्यम से नाबालिग बच्चो वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना।
लाभबच्चो के सुरक्षित भविष्य के लिए पेंशन।
न्यूनतम निवेश राशी1000 रुपेय।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://enps.nsdl.com/

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना

WhatsApp Group Join Now

एनपीएस वात्सल्य योजना का उद्देश्य

एनपीएस वात्साल्य योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत अभिभावक अपने नाबालिग बच्चो के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना खाता खोल सकते है। और उनके भविष्य के लिए निवेश कर सकते है। एनपीएस वात्सल्य योजना का प्रमुख उद्देश्य 18 साल या इससे कम आयु के बच्चो को बचत खाते को बढ़ावा देना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना है। आसान भाषा मे कहे तो इस योजना के तहत माता-पिता अपने बच्चे के रिटायरमेंट फंड के लिए बचत शुरू कर सकते है।

NPS Vatsalya Yojana के तहत बच्चो के नाम से प्रतिवर्ष कम से कम 1000 रुपेय से खाता खोल सकते है। इसके लिए अधिकतम निवेश की कोई सीमा नही है यह वर्तमान एपीएस की तरह की कार्य करता है। यह योजना भारत की भावि पीढ़ियो को एक स्थिर और स्वतंत्र वित्तीय भविष्य देने की दिशा मे एक महत्वपूर्ण कदम है।

पात्रता मानदंड

  • एनपीएस वात्सल्य योजना के लिए आवेदक भारतीय मूल निवासी होना चाहिए।
  • देश के नाबालिग बच्चे इस योजना के लिए पात्र होगें।
  • बच्चो की आयु 18 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए।
  • इसके अलावा योजना मे शामिल सभी पक्षो को KYC के अनुरूप होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए वह भारतीय नागरिक पात्र होगें जो अपने बच्चो के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए दीर्घकालिक निवेश करना चाहते है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • अभिभावक के हस्ताक्षर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी
  • फोटो

मुख्य विशेषता

  • केन्द्र सरकार द्वारा 18 सितंबर को एनपीएस वात्सल्य योजना को शुरू किया गया है।
  • इस योजना को पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण ऑपरेट करेगा।
  • जिससे निवेश के जरिए व्यस्क होने पर बच्चो के लिए एक मोटा फंड एकत्र हो सकेगा।
  • इसके लिए केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सब्सक्रिप्श्न के लिए एक पोर्टल लॉन्च करेगी।
  • साथ ही इस योजना से जुड़ी हर डिटेल ब्रोशर के साथ जारी की जाएगी।
  • एनपीएस वात्सल्य योजना का सब्सक्रिप्शन लेने वाले 18 साल से कम आयु के बच्चो को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नम्बर (PRAN) कार्ड मिलेगा।
  • जिससे बच्चो की पेंशन पक्की होगी।
  • इस योजना के तहत उन बच्चो का खाता नही खुल सकेगा जिसके नाम से पहले से ही एनपीएस खाता है।
  • साथ ही वह बच्चे जिनके पास जरूरी दस्तावेज़ नही है वह इस योजना के लिए खाता नही खोल सकते है।
  • एनपीएस वात्सल्य योजना के लिए पात्र बच्चो को अभिभावको को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

योगदान राशि और योगदानकर्ता

एनपीएस वात्सल्य योजना लचीली योगदान एंव निवेश का विकल्प उपलब्ध कराती है जिससे बच्चो के परिजन उनके नाम पर सालाना न्यूनतम 1000 रुपेय से निवेश शुरू कर सकते है जबकि अधिक कोई भी सीमा निर्धारित नही की गई है। यानी माता-पिता अधिकतम कितनी भी रकम अपने बच्चो के एनपीएस वात्साल्य योजना के खाते मे जमा कर सकते है। इसके बाद बच्चे की 18 वर्ष की आयु का होने तक माता-पिता को हर साल बच्चे के एनपीएस वात्सल्य खाते मे जमा करना होगा।

बच्चो के लिए मोटा पैसा जुटाने मे मददगार इस खास स्कीम मे माता-पिता अपने बच्चो के भविष्य के लिए उनके पेंशन अकाउंट मे इन्वेट करेगें। जिससे दीर्घ आयु मे उनके लिए बड़ा फंड तैयार किया है। वात्साल्य योजना माता-पिता को अपने बच्चे के पेंशन फंड मे योगदान करने की अनुमति प्रदान करता है। जो उनके बच्चो को भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा।

परिपक्वता अवधि

NPS Vatsalya Yojana के तहत 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेने सदस्य चाहे तो NPS खाते मे अपना योगदान जारी रख सकते है व्यस्क होने पर एनपीएस वात्साल्य योजना खाता आम लोगो के जैसे रेगुलर एनपीएस खाता मे बदल जाएगा। इस दौरान 18 साल की उम्र पूरी कर लेने बाद उसे 3 महीने के भीतर खाते के नए सिरे से केवाईसी करनी होगी। आपको बता दे कि वयस्त होने के बाद इच्छा अनुसार अपना एनपीएस वात्सल्य खाता बंद भी कराया जा सकता है। नाबालिक के 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद माता पिता या ग्राहक एनपीएस वात्सल्य योजना से बाहर निकलने के योग्य होगें।

निवेश का प्रकार

NPS Vatsalya Yojana के तहत निवेश के विकल्प निम्नलिखित है।

  • डिफॉल्ट विकल्प – मध्यम जीवन चक्र निधी एलसी-50 (50% इक्विटी)
  • ऑटो च्वाइस – अग्रेसिव लाइफसाइकिल फंड एलसी-75 (75% इक्विटी)
  • मॉडरेट लाइफसाइकिल फंड एलसी-50 (50%  इक्विटी)
  • या कंजर्वेशन लाइफसाइकिल फंड एलसी – 25 (25% इक्विटी)
  • सक्रिय विकल्प – माता-पिता सक्रिय रुप से इक्विटी (75% तक)।
  • सरकारी प्रतिभूतियां शतप्रतिशत तक।
  • कॉर्पोरेट ऋण शतप्रतिशत तक।
  • और वेकल्पिक परिसम्पत्ति (5% तक) मे धन के लिए आवंटन का निर्णय ले सकते है।

निकासी का तरीका

एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत निकास की विवरण निम्नलिखित है।

  • NPS मे शामिल होने के तीन साल बाद माता-पिता निकासी कर सकते है।
  • और योगदान की गई राशी का 25% निकाल सकते है।
  • जबकि बच्चो के 18 वर्ष का होने तक निकासी का विकल्प केवल 3 बार उपलब्ध है वह पीएफआरडीए द्वारा निर्दिष्ट शिक्षा, 75% से अधिक की विकलांगता, निर्दिष्ट बीमारियो के इलाज आदि के उद्देश्य से निकासी कर सकते है।
  • एक बार जब बच्चा व्यस्क या 18 वर्ष की आयु तक पहुच जाता है तो NPS Vatsalya Yojana को नियमित एनपीएस खाते मे बदला जा सकता है।
  • जिससे बच्चे द्वारा स्वतंत्र रूप से प्रंबधित किया जा सकता है।
  • इसके लिए ग्राहक या नाबालिग को 18 वर्ष का होने के तीन महीने के भीतर एक केवाईसी करनी होगी।
  • एनपीएस वात्सल्य राशी मे अर्जित अंशदान राशी का मानक एनपीएस खाते मे स्थानांतरित कर दी जाएगी।
  • इसके अलावा बच्चा व्यस्क होने पर इसे मानक एनपीएस खाते मे परिवर्तित करने के बजाए एनपीएस वात्सल्य खाते से बाहर निकलने का विकल्प भी चुन सकता है बाहर निकलने पर खाते से राशी निकालने की शर्ते इस प्रकार है।
  • सचित राशी का कम से कम 80% वार्षिक योजना मे पुन: निवेश किया जाना है और शेष 20% एकमुश्त राशी राशी के रूप मे निकाला जा सकता है।
  • अगर संचित राशी 2.5 लाख रुपेय से कम है तो पूरी राशी एकमुश्त निकाली जा सकती है।

दुर्भाग्य से मृत्यु के मामले मे एनपीएस वात्सल्य योजना के नियम इस प्रकार है।

  • ग्राहक की मृत्यु के बाद संपूर्ण धनराशी अभिभावक यानी नामांकित व्यक्ति को वापस कर दी जाएगी।
  • अभिभावक की मृत्यु की स्थिति मे किसी अन्य अभिभावक को नए केवाईसी के माध्यम से योजना के तहत पंजीकृत होना होगा।
  • माता-पिता दोनो की मृत्यु की स्थिति मे बच्चे के कानूनी अभिभावक बच्चे के 18 वर्ष के होने तक योगदान किए बिना योजना जारी रख सकते है।

वार्षिक औसतन रिटर्न

NPS वात्सल्य योजना के तहत औसतन वार्षिक रिटर्न इस प्रकार है।

NPS Vatsalya Yojana के अन्तर्गत सालाना औसतन रिटर्न 14% है। अगर तीन साल के बच्चे के लिए हर महीने 15000 रुपेय का निवेश करते है 15 साल तक करते है और इस पर 14% वार्षिक रिटर्न मिलता है तो 15 साल बाद यह राशी लगभग 91.93 लाख हो जाएगी।

एनपीएस वात्सल्य योजना ऑनलाइन आवेदन करें

एनपीएस वात्सल्य योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

NPS Vatsalya Yojana
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको निचे एनपीएस वात्सल्य (माईनर्स) के सेक्शन मे Register Now का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • जिसमे अभिभावक को पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे- जन्म तिथि, पैन कार्ड नम्बर, मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी आदि दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको पंजीकरण शुरू करे के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद अभिभावक के मोबाइल नम्बर व ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा जिसे दिए गए ओटीपी बॉक्स मे दर्ज करना है और Verify के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • ओटीपी सत्यापित हो जाने के बाद पावती संख्या स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी जिसमे आपको जारी रखे के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने अगले अगला पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अभिभावक और नाबालिग का विवरण दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको पूछी गई अन्य सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • और इसके बाद मागें गए सभी जरूरी दस्तावेज़ो को स्कैन कर अपलोड कर पुष्टि करे के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको 1000 रुपेय का प्रारंम्भिक योगदान करना है।
  • इसके बाद आवेदक का PRAN क्रिएट किया जाएगा और नाबालिग के नाम पर वात्सल्य खाता खोल दिया जाएगा।
  • इस प्रकार आप एनपीएस वात्सल्य योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

एनपीएस वात्सल्य योजना के लिए लॉगिन करें

  • सबसे पहले आपको एनपीएस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://enps.nsdl.com/ पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Login का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प खुलकर आएगें जैसे – Subscriber / Entity
  • आपको इन दोनो मे से Entity के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको National Pension System के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको यूजर आईडी व पासवर्ड दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर I Understand That, बॉक्स मे टिक कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत लॉगिन हो जाएगें।
  • इस प्रकार आप NPS वात्सल्य योजना के अन्तर्गत लॉगिन कर सकते है।

संपर्क विवरण

अगर आप एनपीएस वात्सल्य योजना से सम्बन्धित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फिर आप इस योजना से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है तो आप निम्लिखित हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

  • टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर – 18008891030 / 18002100080

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

NPS Vatsalya Yojana 2024 को कब और किसके द्वारा शुरू किया है?

NPS Vatsalya Yojana को केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 18 सितंरब 2024 को शुरू किया गया है।

एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है?

एनपीएस वात्सल्य योजना का एक राष्ट्रीय पेंशन योजना का एक विस्तारित रुप है जिसके माध्यम से माता-पिता छोटी आयु से ही अपने बच्चो के सुरक्षित भविष्य के लिए पेंशन की प्लानिंग कर सकेगें। और उनका एनपीएस खाता खुलवाकर उसमे निवेश कर सकते है।

एनपीएस वात्सल्य योजना के लिए कौन पात्र होगा?

NPS Vatsalya Yojana के लिए भारतीय मूल निवासी नागरिको के नाबालिग बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे कम है पात्र होगें।

Vatsalya Yojana के तहत न्यूनतम निवेश राशी कितनी है?

इस योजना के लिए न्यूनतम निवेश राशी 1000 रुपेय है।

Vatsalya Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

वात्सल्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://enps.nsdl.com/ है।

डायरेक्ट लिंक

आधिकारिक वेबसाइटएनपीएस पोर्टल
नए अपडेट के लिए विजिट करेsarkarihelp24.in

Leave a Comment