mmpby rajasthan.gov.in Online Apply 2025: मंगला पशु बीमा योजना रजिस्ट्रेशन

राजस्थान सरकार द्वारा मंगला पशु बीमा योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य के पशुपालको के दुधारू पशुओ पर बीमा की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए मंगला पशु बीमा योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है इसके लिए राज्य सरकार द्वारा एक आधिकारिक पोर्टल लॉन्च किया गया है पशुपालक इस पोर्टल https://mmpby.rajasthan.gov.in/ पर जाकर मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत अपने घर बैठे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और अपने पशुधन का बीमा करा सकते है। मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत राज्य के पशुपालको के लिए बीमा कवरेज सुनिश्चित किया गया है जिसके माध्यम से पशुपालको को उनके अमूल्य पशुधन के लिए वित्तीय सुरक्षा प्राप्त होगी जिससे उनको पशुधन की हानि पर आर्थिक सहायता और पशु हानि पर मुआवजा मिल सके।

WhatsApp Group Join Now

मंगला पशु बीमा योजना क्या है

राजस्थान सरकार द्वारा मंगला पशु बीमा योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य के पशुपालको के अमूल्य पशुधन का बीमा करके होने वाली पशुधन हानि पर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। जिससे पशुपालको को पशुधन की हानि पर वित्तीय सहायता दी जा सकेगी और उनको वित्तीय जोखिम नही उठाना पड़ेगा। राजस्थान सरकार द्वार मंगला पशु बीमा योजना के लिए 400 करोड़ रुयेय का बजट निर्धारित किया गया है ताकि अधिक से अधिक पशुपालको को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके। मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत गांय भेंस एंव ऊट पर 40 हजार रुपये का बीमा प्रदान किया जाएगा और भेड़, बकरी के लिए 4000 रुपये का बीमा मुआवजे के रुप मे दिया जाएगा। जिससे पशुपालको और किसानो को पशुधन की हानि पर आर्थिक समस्या के सामना नही करना पड़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मे पहले जैसी बनी रहेगी।

mmpby rajasthan.gov.in क्या है

राजस्थान सरकार द्वारा मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत आवेदन करने के लिए पशुपालको को ऑनलाइन आवेदन सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि पशुपालक अपने पशुओं पर बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सके। इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना पोर्टल लॉन्च किया गया है पशुपालक इस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके लिए 13 दिंसबर 2024 से पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुके है अगर आवेदन अधिक प्राप्त होते है तो ऐसी स्थिति मे पशुपालको का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

मंगला पशु बीमा योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मंगला पशु बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालको को उनके अमूल्य पशुधन पर वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। ताकि पशुपालको को पशु हानि वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जा सके। मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत पशुपालको के दुधारू पशुओ के लिए सुरक्षा बीमा सुरक्षा बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस योजना के पहले चरण मे 5-5 लाख दुधारू गाय/भेंस, 5-5 लाख भेंड़/बकरी एंव 1 लाख ऊंट जैसे पशुओ का बीमा कराया जाएगा इसके लिए 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें। ताकि राज्य के अधिक से अधिक पशुपालको को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके और उनके पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मुख्य तथ्य mmpby rajasthan.gov.in Online Apply 2024-25

आर्टिकलmmpby rajasthan.gov.in Online Apply 2024-25
योजना का नाममंगला पशु बीमा योजना
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
वर्ष2025
राज्यराजस्थान
सम्बन्धित विभागपशुपालन विभाग
लाभार्थीराज्य के पशुपालक
उद्देश्यअमूल्य पशुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
लाभपशुओं पर बीमा सुविधा
बजट राशी400 करोड़ रुपये।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://mmpby.rajasthan.gov.in/

पात्रता मापतंड

  • mmpby rajasthan.gov.in Online Apply 2024-25 के लिए आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • मंगला पशु बीमा योजना रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य है।
  • आवेदक एक किसान या पशुपालन होना चाहिए।
  • चयनित पशुपालक के अधिकतम 2 दुधारू पशुओं का निशुल्क बीमा किया जाएगा।
  • बीमा के लिए पशुओ की टैगिंग अनिवार्य है।
  • इस बीमा योजना का लाभ केवल उन्ही पशुओ को मिलेगा जो किसी अन्य योजना के तहत बीमित नही है।
  • इस योजना के अन्तर्गत बीमा एक वर्ष के लिए किया जाएगा इसके लिए कोई प्रीमियम नही देना होगा।
  • अगर आवेदन अधिक प्राप्त होते है तो पशुपालको का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

मंगला पशु बीमा योजना के लाभ

  • राजस्थान सरकार द्वारा मंगला पशु बीमा योजना को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के तहत पशुपालको के दुधारू पशुओ पर बीमा की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
  • इसके लिए मंगला पशु बीमा योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 दिसंबर से शुरू हो चुके है।
  • मंगला पशु बीमा योजना रजिस्ट्रेशन हेतु राज्य सरकार द्वारा एक आधिकारिक पोर्टल लॉन्च किया गया है।
  • पशुपालक अपने घर बैठे ही इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और अपने पशुधन का बीमा करा सकते है।
  • मंगला पशु बीमा योजना मे राज्य के पशुपालको के लिए बीमा कवरेज सुनिश्चित किया गया है
  • जिसके माध्यम से पशुपालको को उनके अमूल्य पशुधन के लिए वित्तीय सुरक्षा प्राप्त होगी।
  • ताकि उनको पशुधन की हानि पर आर्थिक सहायता और पशु हानि पर मुआवजा मिल सके।
  • राजस्थान सरकार द्वार इस योजना के लिए 400 करोड़ रुयेय का बजट निर्धारित किया गया है।
  • ताकि अधिक से अधिक पशुपालको को मंगला पशु योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
  • मंगला पशु बीमा योजना के तहत गांय भेंस एंव ऊट पर 40 हजार रुपये का बीमा प्रदान किया जाएगा
  • जबकि भेड़, बकरी के लिए 4000 रुपये का बीमा मुआवजे के रुप मे दिया जाएगा।
  • जिससे पशुपालको और किसानो को पशुधन की हानि पर आर्थिक समस्या के सामना नही करना पड़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मे पहले जैसी बनी रहेगी।

किस स्थिति मे कर सकते है पशु बीमा के लिए क्लेम

पशुपालक की बीमा पॉलिसी जारी होने पर दुर्घटना जैसे- आग लगने पर, सड़क दुर्घटना, आकाशीय बिजली गिरने पर, प्राकतिक आपदा, जहरीरी घास खाने पर सर्प या कीड़ा काटने की स्थिति को छोड़कर 21 दिन के ग्रॉस समय के बाद ही पशु की मृत्यु होने की मे क्लेम / दावे का भुगतान किया जाएगा इसकी जानकारी एक SMS पशुपालक के मोबाइल नम्बर पर प्रेषित कर दिया जाएगा।

मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत किसी भी कारण किसी भी प्राकृतिक या आकस्मिक दुर्घटना आदि मे मृत्यु होने पर मिलने वाला बीमा क्लेम का विवरण इस प्रकार है।

  • सड़क दुर्घटना
  • आग लगने पर
  • प्राकृतिक आपदा
  • आकाशीय बिजली गिरने पर
  • बीमारी की अवस्था मे
  • जहरीली घास खाना
  • सर्प या कीड़ा काटने पर

जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़़ फोटो।

महत्वपूर्ण तिथियां

राजस्थान मंगला पशु बीमा योजना से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण तिथियो का विवरण इस प्रकार है।

आयोजनमहत्वपूर्ण तिथि
मंगला पशु बीमा योजना का शुभारम्भ13 दिंसबर 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू13 दिसंबर 2024
रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि12 जनवरी 2025

पशुओ पर दी जाने वाली बीमा राशी का विवरण

मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशु की आकास्मिक मृत्यु पर दी जाने वाली बीमा राशी का विवरण इस प्रकार है।

नोट – पशु की कीमत निर्धारण मे पशु चिकित्सा का निर्णय अन्तिम होगा।

पशु का प्रकारबीमा राशी निर्धारण का आधारअधिकतम मूल्य
गाय3000 रुपये प्रति लीटर दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन40,000 रुपेय।
भैंस4000 रुपये प्रति लीटर दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन40,000 रुपेय।
(मादा) बकरी4000 रुपेय।
(मादा) भैड़4000 रुपेय।
ऊंट40,000 रुपेय।

पशुओं के बीमा हेतु निर्धारित आयु का विवरण

राजस्थान मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशु बीमा के लिए निर्धारित आयु का विवरण इस प्रकार है।

पशु का प्रकारबीमा के लिए आयु सीमा
गाय3 से 12 वर्ष
भैंस4 से 12 वर्ष
(मादा) बकरी1 से 6 वर्ष
(मादा) भेड़1 से 6 वर्ष
ऊंट (नर/मादा)2 से 15 वर्ष

मंगला पशु बीमा योजना 2025 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

mmpby rajasthan.gov.in Online Apply 2025 के लिए आपको निम्नलिखित ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा।

MMPBY Portal
MMPBY Portal
mmpby rajasthan.gov.in Online Apply
mmpby rajasthan.gov.in Online Apply
  • इसके बाद अगले पेज पर में पंजीकरण के उद्देश्य से जन आधार के उपयोग के लिए अपनी सहमति देता हूं मैने सभी नियम व शर्ते पढ़ ली है को चेक करें।
Registration Form
Registration Form
  • इसके बाद अपना जन आधार संख्या दर्ज करना है और Fetch Details के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके जन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको अगले पेज पर दर्ज करना है और Verify के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने मंगला पशु बीमा योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपने पशुओं की पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेज़ो को स्कैन कर अपलोड कर देना है।
  • अंत मे आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही पशुपालक के मोबाइल नम्बर पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमे बीमा पॉलिसी का लिंक होगा
  • इस लिंक पर क्लिक करके आप अपने बीमा पॉलिसी से सम्बन्धि जानकारी देख सकते है।
  • इस प्रकार आप मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

सम्पर्क विवरण

अगर आप mmpby rajasthan.gov.in Online Apply 2024-25 से सम्बन्धित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

  • हेल्पलाइन नम्बर – 0141 2742709

पूछे जाने वाले प्रश्न

मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया है?

मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

मंगला पशु बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

mmpby rajasthan.gov.in Online Apply हेतु ऑफिशियल वेबसाइट https://mmpby.rajasthan.gov.in/ है।

मंगला पशु बीमा योजना क्या है?

मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुपालको को उनके पशुओ पर सुरक्षा बिमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा।

मंगला पशु बीमा योजना के तहत किन पशुओ को कितना बीमा कवर प्रदान किया जाएगा?

मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत गांय भेंस एंव ऊट पर 40 हजार रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा और भेड़, बकरी के लिए 4000 रुपये का बीमा मुआवजे के रुप मे दिया जाएगा।

मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अन्तिम तिथि क्या है?

मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अन्तिम तिथि 12 जनवरी 2025 है

Leave a Comment