Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review Problem | फॉर्म रिव्यु स्टेटस

महाराष्ट्र सरकार द्वारा माझी लाड़की बहिन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये की आर्थिक प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाएगी। ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसकी आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2024 है। योजना मे आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा नारी शक्ति दूत ऐप लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से राज्य की लाखो महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा है। राज्य की जिन भी महिलाओं ने नारी शक्ति दूत ऐप के माध्यम से आवेदन किया है

WhatsApp Group Join Now

तो उनको आवेदन फॉर्म भरने के बाद स्टेट्स चेक करने पर Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review Problem देखने को मिल रहा है। अगर आपको भी अपने स्टेट्स मे कुछ इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने या घबराने की आवश्यकता नही है। क्योकिं आज के इस आर्टिकल मे Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review Problem पर विस्तार से चर्चा करेगें और जानेगें कि यह समस्या क्या है और इसको अप्रुव कैसे कर सकते है।

Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review Problem क्या है

महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए माझी लाड़की बहिण योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य की 21 से 65 वर्ष की आयु की महिलाओं को सरकार द्वारा हर महीने 1500 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। माझी लाडकी बहिन योजना के अन्तर्गत राज्य की करोड़ो महिलाओं ने आवेदन किया है। इस योजना मे आवेदन करने के लिए नारी शक्ति दूत ऐप लॉन्च किया था इस ऐप के माध्यम से राज्य की लाखो महिलाओं द्वारा माझी लाडकी बहिन योजना आवेदन फॉर्म भरा गया है।

लेकिन आवेदन फॉर्म भरने के बाद स्टेटस चेक करने पर बहुत सी महिलाओं को Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review Problem या Pending Problem देखने को मिल रही है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आपको बता दे कि आवेदन करने के पश्चात Approval मिलने मे 15 से 18 दिन का समय लगता है। अगर आपके आवेदन को भी 15 से 18 दिन बीत चुके है तो आप अपने आवेदन को अप्रुल करा सकती है। आवेदन अप्रुअल प्रक्रिया के बारे मे हम आगे इस आर्टिकल मे बात करेगें।

यह भी पढ़े:- Pending to Submitted Ladki Bahin Yojana

Majhi Ladki Bahin Yojana From Status के प्रकार

महाराष्ट्र राज्य की वह महिलाएं जिन्होने माझी लाड़की बहीन योजना मे ऑनलाइन नारी शक्ति दूत ऐप के माध्यम से आवेदन किया है तो उनको अपने आवेदन का स्टेट्स चेक करने के लिए Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review Problem स्टेट्स देखने को मिल रहा है इसके अलावा आवेदक महिलाओं को अपना स्टेट्स चेक करने पर अगल अलग प्रकार के स्टेट्स देखने को मिल रहे है जिनका विवरण कुछ इस प्रकार है।

Pending to Submitted

अगर आपने माझी लाड़की बहिन योजना के लिए नारी शक्ति दूत ऐप के माध्यम से आवेदन किया है और स्टेट्स चेक करते समय Pending to Submitted दिखाई पड़ रहा है तो इसका मतलब है कि आपके आवेदन की अभी सरकार द्वारा जांच की जा रही है जब आप नारी शक्ति दूत ऐप के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट करते है तो सम्बन्धित अधिकारी आपके आवेदन का सत्यापन करते है। अगर किसी गलती की पहचान होती है तो आवदेन अस्वीकार्य किया जाता है। आमतौर पर आवेदन सबमिट करने के 10 से 15 दिन के भीतर आपके आवेदन के स्टेट्स मे परिवर्तन हो जाता है।

From Reject

अगर आपके द्वारा माझी लाड़की बहीन योजना मे किए गए आवेदन के स्टेट्स मे From Reject का विकल्प देखने को मिलता है तो आपको आवेदन या तो रिजेक्ट हो चुका है या डिसअप्रुव कर दिया गया है। इसके बाद आपको लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया जाता है। अगर आपके माझी लाडकी बहीन योजना का आवेदन का स्टेट्स From Reject देखने को मिलता है तो समझो आपका आवेदन फॉर्म सरकार द्वारा निरस्त कर दिया गया है।

From Approval

यदि आपके द्वारा माझी लाड़की बहिन योजना मे किए गए आवेदन की स्थिति मे From Approval दिखाता है तो आपको आवेदन फॉर्म सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है यानी सबमिट कर लिया गया है। इसके बाद आपका आवेदन फॉर्म लाभार्थी सूची मे आपका नाम शामिल करने के लिए भेज दिया जाता है। अगर आप अपने आवेदन का स्टेट्स चेक करते है और आपका स्टेट्स From Approval देखने को मिला है तो आवेदक का आवेदन फॉर्म जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्वीकार कर लिया गया है।

From In review

अगर आपके द्वारा माझी लाडकी बहीन योजना के आवेदन का स्टेटस From In review दिखा रहा है तो इस स्थिति मे आपका आवेदन फॉर्म का सत्यापन चल रहा है यानी आपका आवेदन फॉर्म सरकार की जांच के अधीन है। जिसमे आपके द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेज़ो की सत्यता की जांच की जाती है कि आपके द्वारा अफलोड किए गए दस्तावेज़ कितने स्पष्ठ है और कौन सा दस्तावेज़ स्वीकार योग्य है और और कौन सा दस्तावेज़ अस्वीकार्य योग्य है इसकी पुष्टि की जाती है इसके बाद अगर सभी दस्तावेज़ स्पष्ठ दिखाई देते है

तो आपका आवदेन उनकी सत्यता की जांच कर स्वीकार कर लिया जाता है। अगर कोई दस्तावेज़ साफ नही दिखाई देता है ऐसी स्थिति मे भी आपका आवेदन अस्वीकार्य किया जा सकता है। इस प्रकार की सभी प्रक्रिया From In review के अन्तर्गत की जाती है।

यह भी पढ़े:- Ladki Bahin Yojana Approved List 

मुख्य तथ्य Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review Problem

आर्टिकलMajhi Ladki Bahin Yojana From In Review Problem
योजना का नाममाझी लाडकी बहिन योजना
शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा।
कब शुरू की गई28 जून 2024
सम्बन्धित विभागमहिला एंव बाल विकास विभाग।
राज्यमहाराष्ट्र
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य की महिलाएं, बहनें।
उद्देश्यगरीब महिलाओं को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करना।
लाभप्रतिमाह 1500 रूपेय की आर्थिक प्रोत्साहन राशी।
आवदेन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटLadki Bahin Maharashtra Portal

माझी लड़की बहिण योजना के लाभ

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा माझी लड़की बहिण योजना को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को प्रतिमहीने 1500 रूपेय वित्तीय सहायता मिलेगी।
  • राज्य की गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • जिससे वह बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी जरूरतो को पूरा करने मे सक्षम होगी और इसके लिए उनको किसी पर निर्भर नही रहना पड़ेगा।
  • इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशी सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होगी।
  • जिससे महिलाओं की सामाजिक व आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा और वह अपने परिवार मे महत्वपूर्ण निर्णय लेने मे सक्षम होगीं।
  • माझी लड़की बहिण योजना के माध्यम से राज्य मे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की महिलाएं स्वावलंबी बनेंगीं।
  • साथ ही राज्य की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर होगीं।

पात्रता मापतंड

  • माझी लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदक महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • राज्य की गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की निराश्रित, विधवा, तलाकशुदा महिलाएं इस योजना लिए पात्र होगी।
  • आवेदक महिला की आयु 21 से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • महिला की पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रूपेय से अधिक नही होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार को कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे या आयकर दाता नही होना चाहिए।
  • वह महिलाएं जिनके परिवार मे 3 या चार पहिया वाहन है तो वह इसके लिए पात्र नही होगीं।
  • आवदेक का बैंक खाता आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए।
  • अगर महिला ने आवेदन के समय आधार कार्ड और बैंक खाता विवरण जैसे- दस्तावेज सही तरीके से अपलोड किये है तो ही उनके आवेदन को स्वीकार किया जाएगा।

यह भी पढ़े:- Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana

जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैकं पासबुक
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review समस्या

अगर आपने माझी लाडकी बहिण योजना मे आवेदन नारी शक्ति दूत ऐप के माध्यम से किया है और आपके आवदेन को 15 से 18 दिन बीत चुके है और इसके बाद भी आपके आवेदन का स्टेट्स Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review दे रहा है तो इसका सीधा सा अर्थ यह है

कि आपके आवेदन की अभी सरकार द्वारा जांच चल रही है। जब आप नारी शक्ति दूत ऐप पर ऑनलाइन आवेदन करते है तो सम्बन्धित अधिकारी द्वारा आपके आवेदन का सत्यापन किया जाता है। अगर किसी त्रुटी की पहचान होती है तो आवेदन अस्वीकार्य किया जा सकता है। आमतौर पर ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के 10 से 15 दिन के भीतर आपके आवेदन के स्टेट्स मे परिवर्तन हो जाता है।

Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review समाधान

अगर आपके द्वारा माझी लाडकी बहिन योजना मे किये गए आवदेन को 10 से 15 दिन बीच चुके है और अभी भी आपके आवेदन की स्थित मे Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review दिखाई दे रहा है तो आपको सबसे पहले नारी शक्ति दूत ऐप को खोलना है। ऐप को खोलने के बाद आपको प्रोफाइल पर हेल्पलाइन नम्बर प्राप्त होगा। इसके बाद आप हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करके सम्बन्धित अधिकारी को अपनी समस्या के बारे मे अवगत कराना है इसके बाद आपके आवेदन को चेक किया जाएगा। अगर आप इस योजना के लिए पात्र होती है तो आपके आवेदन को Approved कर दिया जाएगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review Problem Status कैसे चेक करें

महाराष्ट्र राज्य की जिन महिलाओं ने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना मे नारी शक्ति दूत ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया है और वह अपना स्टेटस चेक करना चाहती है तो वह निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाकर अपने आवेदन का स्टेट्स चेक कर सकती है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के Google Play Store मे जाकर Nari Shakti Doot App डाउनलोड कर लेना है।
Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review Problem
Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review Problem
  • इसके बाद आपको ऐप को खोलना है।
  • ऐप को खोलने के बाद आपके सामने इस ऐप का होम पेज खुलकर आएगा होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करके लॉगिन डिटेल दर्ज कर लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने आपका डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको आवेदन की स्थिति के लिंक पर क्लिक करना है। और अपनी आवेदन संख्या या आवेदक महिला का नाम दर्ज करना है और कैप्चा कोड दर्ज कर स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थितिखुलकर आ जाएगी जिसमे जिसमे आप अपने आवेदन का स्टेट्स देख सकते है।
  • अगर आपके आवेदन के स्टेटस मे Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review तो सरकार द्वारा आपके आवेदन की जांच की जा रही है जिसे अप्रुअल होने मे 10 से 15 दिन का समय लगता है इसके बाद आपका आवेदन अप्रुअल कर स्टेट्स मे परिवर्तन हो जाता है।
  • इस प्रकार आप अपना Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review Problem Status आसानी से चेक कर सकते है।

सम्पर्क विवरण

  • माझी लाड़की बहिण योजना
  • महिला व बाल विकास विभाग (महाराष्ट्र सरकार)
  • टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर – 181

पूछे जाने वाले प्रश्न

Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review क्या है?

अगर आपके द्वारा माझी लड़की बहिण योजना मे ऑनलाइन आवेदन किया है और किए गए आवदेन के स्टेट्स मे Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review दिखाई देता है तो यह सुनिश्चित करता है कि सरकार द्वारा आपके आवेदन पत्र व दस्तावेज़ो की गहनता से जांच की जा रही है।

Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review को कैसी ठीक किया जा सकता है?

Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review को ठीक करने के लिए आपको कुछ नही करना है और नही इसको लेकर आपको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत है। यह स्थिति दर्शाती है कि आपके आवेदन की जांच चल रही है जिसमे 10 से 15 दिन का समय लगता है इसके बाद आपका आवेदन अप्रुअल कर स्टेट्स मे परिवर्तित कर दिया जाएगा।

माझी लाडकी बहिण योजना के लिए आवदेन कब तक चलेगें?

माझी लाडकी बहिण योजना के लिए आवेदन 31 अगस्त 2024 तक चलेगें।

माझी लाडकी बहिण योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

माझी लाडकी बहिण योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ है।

डायरेक्ट लिंक

ऑफिसियल वेबसाइट
नयी अपडेट के लिए विजिट करे

Leave a Comment