झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2024-25: ऑनलाइन किसान पंजीकरण, लॉगिन व पावती डाउनलोड करे

झारखण्ड राज्य के किसानो के लिए राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के नाम से एक कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत किसी प्राकर्तिक आपदा के कारण यदि किसी किसान की फसल को कोई क्षति पहुँचती है तो उस स्थिति में सरकार द्वारा किसानो को फसल के नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और यह आर्थिक सहायता सरकार द्वारा लाभार्थी किसानो के बैंक खाते में सीधे DBT के माध्यम से स्थान्तरित की जाएगी |

WhatsApp Group Join Now

क्षतिपूर्ति के अंतर्गत सरकार द्वारा विभन्न प्रकार के माप दण्डो पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी यदि किसानों की फसल 30 से 50 फीसदी तक खराब होती है तो राज्य सरकार 3000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देगी और यदि किसानो की फसल 50% से ज्यादा फसल ख़राब होती है सरकार 5000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा देगी और किसानो द्वारा अधिकतम 5 एकड़ फसल भूमि पर लाभ ले सकते है |

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना क्या है

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना किसानो की फसल में होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए बनाई गयी योजना है | यह योजना रबी और खरीफ की फसलों में किसी प्राकर्तिक आपदा जैसे- ओला वृष्टि, बाढ़, तूफ़ान, बारिश, चक्रवात, बाढ़, जल भराव, भू-स्खलन, सूखा इत्यादि होने वाले नुक्सान की भरपाई करती है और किसानो को सहारा प्रदान करती है और यह आर्थिक सहायता रुपए 3000 से लेकर रुपए 5000 तक प्रति एकड़ प्रदान की जाएगी

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना स्टेटस का उद्देश्य

यह योजना निश्चित रूप से किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनको खेती करने के लिए प्रोत्साहित करेगी और किसी भी प्राकर्तिक आपदा से लड़ने के लिए साहस प्रदान करेगी और लाभार्थी किसान जो फसल नुकसान भरपाई के तहत DBT के माध्यम से आर्थिक सहायता प्राप्त करेंगे और जिससे उनको आने वाले फसली वर्ष की बुवाई के लिए सहायता मिलेगी

यह भी पढ़े: अबुआ आवास योजना दूसरी लिस्ट

फसल राहत योजना में सम्मलित रबी फसल

  • झारखण्ड सरकार की इस योजना के अंतर्गत मुख्य ये चार गेहू, आलू, चना एवं सरसो की फसल सम्मलित है

मुख्य तथ्य झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना स्टेटस

आर्टिकल का नामझारखण्ड राज्य फसल राहत योजना ऑनलाइन किसान पंजीकरण
योजना का नामझारखण्ड राज्य फसल राहत योजना
किसके द्वारा शुरू की गईझारखण्ड सरकार द्वारा
राज्यझारखंड
लाभार्थीराज्य के किसान
योजना आरम्भ वर्ष2024
फसल राहत उद्देश्यप्राकृतिक आपदा के कारण हुई फसल क्षति को आर्थिक सहायता प्रदान करना
फसल राहत आधिकारिक वेबसाइटhttps://jrfry.jharkhand.gov.in/hi/

पात्रता मापदंड

  • आवेदक झारखंड का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक किसान होना चाहिए
  • आवेदक किसान किसी भी में सरकारी नौकरी या पेंशनधारी नहीं होना चाहिए
  • किसान के पास स्वयं की भूमि होनी चाहिए
  • आवेदक का बैंक में खाता होना चाहिए
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए

Also Check: झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत किसान को 30 से 50% तक नुकसान पर 3000 रुपए प्रति एकड तथा 50% से अधिक नुकसान पर 4000 रुपये की दर से सहायता राशि दी जाएगी
  • इस योजना के माध्यम से सरकार सभी पात्र किसानो की प्राकृतिक आपदा के कारण हुई फसल क्षति के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जायगी
  • झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना से सरकार का लक्ष्य देश भर के सभी पात्र किसानों की आर्थिक तथा वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाना है
  • झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के तहत आवेदन करने के लिए किसान कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र या राजस्व रसीद
  • घोषणा पत्र (रैयत और बटाईदार किसान द्वारा)
  • अपडेटेड भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र या राजस्व रसीद
  • रजिस्टर्ड किसानों के चयनित फसल तथा भूमि की जानकारी
  • मोबाइल नंबर तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2024

Step 1: यदि आप झारखण्ड राज्य के किसान है और झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले राज्य फसल राहत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि https://jrfry.jharkhand.gov.in/ है

Step 2: अब इसके बाद आपको फसल राहत योजना कि आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर “आवेदन करे रबी 2023-24” का विकल्प दिखाई देगा अब इस आवेदन करे विकल्प पर क्लिक करे और नया पेज ओपन करे

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना

Step 3: अब आगे आपसे आवेदन पत्र में कुछ जरुरी जानकारी जैसे- मोबाइल नंबर, आधार संख्या भरकर OTP के माध्यम से लॉगिन करे और सफल लॉगिन होने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा

Step 4: एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे-

  • आधार कार्ड में अंकित नाम
  • मोबाइल नंबर
  • पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • लाभार्थी का पता
  • श्रेणी
  • बैंक खाते का विवरण
झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना

Step 5: इस चरण में आप अपनी भूमि का विवरण में संशोधन कर सकते है व नया भूमि का विवरण भी जोड़ सकते है-

  • जिले का नाम
  • हल्का
  • मोजा
  • प्लाट नंबर
  • खेत का रकबा
Fasal Rahat Yojana

Step 6: इस प्रकार सभी जानकारी सही सही प्रकार से जोड़ने के बाद आप आसानी है योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

Fasal Rahat Yojana Receipt

झारखण्ड राज्य फसल राहत पावती डाउनलोड करे

Step 1: यदि आप झारखण्ड राज्य के किसान है और झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2024 की पावती डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सबसे पहले राज्य फसल राहत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि https://jrfry.jharkhand.gov.in/ है

Step 2: अब इसके बाद आपको फसल राहत योजना कि आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर “पावती डाउनलोड करे” का विकल्प दिखाई देगा अब इस आवेदन करे विकल्प पर क्लिक करे और नया पेज ओपन करे

Pawti Download

Step 3: अब इसके बाद अगले चरण में मांगी गयी जानकारी जैसे- फसल मौसम चयन करे, रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर या मोबाइल नंबर भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करे |

Step 4: इस प्रकार आप आसानी से पावती को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड करे प्रिंट आउट निकाल सकते है

सम्पर्क करने का विवरण

  • नाम और पदनाम :- श्री प्रदीप कुमार हजारी, विशेष सचिव सह सलाहकार कृषि विभाग
  • पशुपालन और सहकारिता झारखंड सरकार
  • ईमेल आईडी :- advisercell[at]gmail[dot]com        
  • पता :- पहली मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा रांची-झारखंड पिन: 834002

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना डायरेक्ट लिंक

आधिकारिक वेबसाइटराज्य फसल राहत योजना वेबसाइट
नए अपडेट के लिए विजिट करेsarkarihelp24.in

Leave a Comment