JDA Awas Yojana List 2025: अटल विहार योजना लॉटरी ड्रा, डाउनलोड पीडीएफ

WhatsApp Group Join Now

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदेश के नागरिको को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बहु आवासी योजना जेडीए आवास योजना को शुरू किया गया था इस योजना के तहत 284 भूखंडो के लिए 83541 आवेदन प्राप्त हुए है जेडीए आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 08 फरवरी 2025 तक आमंत्रित किए गए है। राज्य के वह नागरिक जिन्होने इस योजना के अन्तर्गत आवेदन किया है तो अपना नाम JDA Awas Yojana List 2025 मे चेक कर सकते है क्योकिं जेडीए द्वारा जेडीए आवास योजना लिस्ट जारी कर दी गई है राज्य के जिन नागरिको का नाम इस लिस्ट मे होगा तो उनको जेडीए आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाएगा। JDA Awas Yojana List मे नाम चेक करने के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नही है आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन जेडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट मे अपना नाम देख सकते है।

जेडीए आवास योजना क्या है

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के निम्न व मध्यमवर्गी परिवारो को खुद का पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए जेडीए आवास योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब व मध्यम वर्गी परिवारो को खुद का पक्का व सस्ता फ्लैट उपलब्ध कराया जाएगा। जेडीए आवास योजना के तहत राज्य के जरूरतमंद लोगो को 756 आवासो का आंवटन किया जाएगा इसमे प्रमुख तीन आवासीय योजनाएं शामिल है जिनमे कालवड़ रोड स्थित अटल बिहार योजना मे 284, गोविंद बिहार योजना मे 202 और पटेल नगर योजना मे 270 शामिल है। जेडीए आवास योजना के माध्यम से राज्य के जरूरतमंद परिवारो को खुद का पक्का किफायती आवास उपलब्ध होगा और शहर के आवास विकास को गति मिलेगी और लोगो के आवास का सपना साकार होगा। राज्य के वह नागरिक जिन्होने इस योजना के अन्तर्गत आवेदन किया है तो वह अपना नाम JDA Awas Yojana List 2025 मे देख सकते है जिन भी उम्मीदवारो का नाम इस लिस्ट मे होगा तो उनको जेडीए के तहत आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

जेडीए आवास योजना के प्रकार

जेडीए आवास योजना के अन्तर्गत तीन योजनाएं शामिल है।

  1. जेडीए अटल विहार योजना
  2. जेडीए गोविंद विहार योजना
  3. जेडीए पटेल नगर आवासीय योजना

जेडीए अटल विहार योजना

जेडीए की अटल विहार योजना के तहत सबसे अधिक फ्लैट उपलब्ध है इसके लिए आरक्षित दर 14 हजार रुपये निर्धारित की गई है इस योजना के तहत फ्लैट का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। अटल विहार योजना मे 45 वर्ग मीटर तक के आरक्षित रेट से 50% कम है और 46 से 75 वर्ग मीटर तक के साइज़ के भूखंड पर आरक्षित दर की 80 प्रतिशत रेट पर लागू होगी। अटल बिहार योजना कालवड़ रोड पर चक पीथावस उर्फ वारी का बास मे विकसित की गई है। 

यह भी पढ़े :- जेडीए 3 नई आवासीय योजना

अटल विहार योजना के अन्तर्गत आरक्षित वर्ग को दी जाने वाली छुट, फ्लैट की लोकेशन का विवरण इस प्रकार है।

क्षेत्र – 12अटल विहार योजनाआरक्षित मूल्य 14000 रुपेयभूखंड की स्थिति – गांव चक पीथावास उर्फ नारी का बास
श्रेणीआवंटन मूल्यसकल वार्षिक आयपंजीकरण शुल्क
EWSआरक्षित मूल्य 50%3 लाख प्रतिवर्ष तक10 हजार रुपये।
LIGआरक्षित मूल्य 80%3 से 6 लाख प्रतिवर्ष तक20 हजार रुपेय।
MIG-Aआरक्षित मूल्य 100%6 से 12 लाख प्रतिवर्ष तक30 हजार रुपेय।
MIG-Bआरक्षित मूल्य 105%12 से 18 लाख प्रतिवर्ष तक40 हजार रुयपे।
HIGआरक्षित मूल्य 110%18 से 20 लाख प्रतिवर्ष तक50 हजार रुपेय

जेडीए गोविंद विहार योजना

डेडीए की गोविंद विहार योजना जेडीए जोन 10 मे गोविंदपुरा रोपाड़ा मे विकसित की गई है इस योजना मे कुल 202 फ्लैट उपलब्ध है गोविंद विहार योजना के लिए आरक्षित दर 18 हजार रुपये निर्धारित की गई है गोविंद विहार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 5 फरवरी को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है जो 24 जनवरी 2025 तक जारी रहेगें और जेडीए नई गोविंद विहार योजना के लिए लकी ड्रा 5 फरवरी को ड्रा किए जाएगें।

गोविंद विहार योजना के अन्तर्गत आरक्षित वर्ग को दी जाने वाली छुट, फ्लैट की लोकेशन का विवरण इस प्रकार है।

क्षेत्र – 10गोविंद विहार योजनाआरक्षित मूल्य 18000 रुपेयभूखंड की स्थिति – गांव गोविंदपुरा रोपाडा
श्रेणीआवंटन मूल्यसकल वार्षिक आयपंजीकरण शुल्क
EWSआरक्षित मूल्य 50%3 लाख प्रतिवर्ष तक10 हजार रुपये।
LIGआरक्षित मूल्य 80%3 से 6 लाख प्रतिवर्ष तक20 हजार रुपेय।
MIG-Bआरक्षित मूल्य 105%12 से 18 लाख प्रतिवर्ष तक40 हजार रुयपे।
HIGआरक्षित मूल्य 110%18 से 20 लाख प्रतिवर्ष तक50 हजार रुपेय

जेडीए पटेल नगर आवासीय योजना

जेडीए की पटेलनगर आवासीय योजना आगरा रोड पर बगराना से 2.7 किलोमीटर दूर जोन 10 के खोरी-रोपाड़ा क्षेत्र मे विकसित की गई है यह रोड रिंग रोड के पास स्थित होने कारण बेहतर कनेक्टिविटी और आवासीय सुविधाओं के लिए उपयुक्त है यह योजना दो वर्गो के भूखंडो का आवंटन किया जाएगा जिन्हें एमआईडी ए और एमआईजी के तहत वर्गीकृत किया गया है इस योजना की आवासीय आरक्षित दर 18 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है। हालाकि एमआईडी बी श्रेणी के भूखंडो के लिए यह दर 18900 रुपये प्रतिवर्ग मीटर (आवासीय आरक्षित दर का 105%) तय की गई है।

जेडीए पटेल नगर योजना के अन्तर्गत आरक्षित वर्ग को दी जाने वाली छुट, फ्लैट की लोकेशन का विवरण इस प्रकार है।

क्षेत्र – 10पटेल नगर योजनाआरक्षित मूल्य 18000 रुपेयभूखंड की स्थिति – जोन 10 खोरी-रोपाड़ा
श्रेणीआवंटन मूल्यसकल वार्षिक आयपंजीकरण शुल्क
MIG – A105%12 से 18 हजार रुपये प्रतिवर्ष।18900 रुपये।
MIG B105%12 से 18 हजार रुपये प्रतिवर्ष।18900 रुपये।

JDA Awas Yojana List का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई जेडीए आवास योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के निम्न व मध्यम वर्गीय आय वाले परिवारो को किफायती आवास उपलब्ध कराना है। जिससे शहरी गरीब आवासहीन परिवारो को खुद के पक्का आवास उपलब्ध हो सकेगा प्रदेश मे आवास विकास को गति मिलेगी और लोगो के पक्के आवास का सपना साकार होगा। राज्य के जिन परिवारो ने जेडीए आवास योजना के अन्तर्गत आवेदन किया है तो वह अपना नाम JDA Awas Yojana List 2025 मे चेक कर सकते है जिन लोगो का नाम इस लिस्ट मे शामिल किया जाएगा तो उनको पक्का आवास उपलब्ध कराया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य आवासीय योजनाओं को पारदर्शी और न्यायपूर्ण बनाना है ताकि अधिक से अधिक लोगो को इस का लाभ प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़े :- Govind Vihar JDA Scheme Lottery Draw Result

मुख्य तथ्य JDA Awas Yojana List 2025

आर्टिकलJDA Awas Yojana List 2025
योजना का नामजेडीए आवास योजना
शुरू की गईराज्य सरकार द्वारा
सम्बन्धित विभागजयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा
राज्यराजस्थान
वर्ष2025
लाभार्थीराज्य के आवासहीन परिवार
उद्देश्यजरूरतमंद परिवारो को खुद का पक्का किफायती आवास उपलब्ध कराना
लाभगरीब लोगो को सस्ते फ्लैट
लिस्ट चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://service.jaipurjda.org/

पात्रता मापतंड

  • JDA Awas Yojana List 2025 के लिए आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • राज्य के गरीब व आर्थिक रुप से कमजोर परिवार इसके लिए पात्र होगें।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • राज्य के कमजोर वर्ग के ईडब्ल्युएस और एलआईजी वर्ग के परिवारो को इसका लाभ प्राप्त होगा।
  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे नही होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार का कोभी भी सदस्य आयकर दाता नही होना चाहिए।

यह भी पढ़े :- Patel Nagar JDA Scheme Lottery Draw Result

मुख्य तिथि

जेडीए अटल विहार योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियो का विवरण इस प्रकार है।

योजना का नामलकी ड्रा की तिथि
अटल विहार योजना15 फरवरी 2025
गोविंद विहार योजना20 फरवरी 2025
पटेल नगर योजना24 फरवरी 2025

JDA Awas Yojana List के लाभ

  • राजस्थान सरकार द्वारा जेडीए आवास योजना को शुरू किया गया है
  • इस योजना का संचालन जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।
  • JDA Awas Yojana के तहत राज्य के मध्यम वर्गी परिवारो को किफायती फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें।
  • जिससे राज्य के जरूरतमंद गरीब परिवारो को खुद का सस्ता फ्लैट उपलब्ध हो सकेगा।
  • जेडीए योजना मे अटर विहार योजना, गोविंद विहार और पटेल नगर योजनाएं शामिल है।
  • यह तीन आवास योजना विशेष रूप से एमआईडी, एलआईडी ईडब्ल्युएस वर्ग के नागरिको के लिए शुरू की गई है।
  • जिससे जरूरतमंद लोगो को किफायती और मूलभूत आवश्यकताओं से लैस आवास उपलब्ध हो सकेगें और गरीब परिवारो का पक्के आवास का सापना पूरा होगा।
  • इस योजना के तहत लोगो को सस्ते फ्लैट उपलब्ध हो सकेगें जिससे शहरी आवास विकास को बढ़ावा मिलेगा और आवासहीन लोगो की संख्या मे कमी आएगी।
  • इस योजना का उद्देश्य आवासही परिवारो की संख्या को कम करना आवासीय स्थिति मे सुधार करना और शहरी आवास विकास को बढ़ावा देना है।
  • राज्य के वह नागरिक जिन्होने इस योजना के अन्तर्गत आवेदन किया है तो अपना नाम JDA Awas Yojana List 2025 मे चेक कर सकते है
  • JDA Awas Yojana List 2025 जारी कर दी गई है
  • राज्य के जिन नागरिको का नाम इस लिस्ट मे होगा तो उनको पक्का आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
  • JDA Awas Yojana List मे नाम चेक करने के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नही है।
  • आप अपने घर बैठे ही जेडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट मे अपना नाम देख सकते है।

जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

JDA Awas Yojana List 2025 चेक करने की प्रक्रिया

जेडीए आवास योजना लिस्ट 2025 मे अपना नाम चेक करने के लिए आपको निचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको जयपुर विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://service.jaipurjda.org/ पर जाना है।
JDA Awas Yojana List website
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको योजना का चयन करना है जिसके अन्तर्गत आपने आवेदन किया है जैसे – अटल विहार योजना, गोविंद विहार योजना और पटेल नगर योजना आदि।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर JDA Awas Yojana List 2025 का लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपनी आवेदन संख्या, मोबाइल नम्बर दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने जेडीए आवास योजना लिस्ट 2025 खुलकर आ जाएगी।
  • अब आप इस लिस्ट मे अपना नाम चेक कर सकते है।
  • इस प्रकार आप JDA Awas Yojana List 2025 ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते है।

यह भी पढ़े :- JDA Residential Plot Scheme Lottery Draw

डाउनलोड JDA Awas Yojana लिस्ट पीडीएफ

अटल विहार योजना लिस्ट पीडीएफ मे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आपको जयपुर विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://service.jaipurjda.org/ पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको अटल विहार योजना का चयन करना है
  • इसके बाद आपको अटल विहार योजना लिस्ट डाउनलोड पीडीएफ का लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने अटल विहार योजना लिस्ट पीडीएफ मे खुलकर आ जाएगी।
  • जिसे आप डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
  • इस प्रकार आप जेडीए अटल विहार योजना लिस्ट पीडीएफ मे ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

गोविंद विहार योजना लिस्ट पीडीएफ मे डाउनलोड करें

  • सर्वप्रथम आपको जेडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://service.jaipurjda.org/ पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको गोविंद विहार योजना का चयन करना है
  • इसके बाद आपको गोविंद विहार योजना लिस्ट डाउनलोड पीडीएफ का लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने गोविंद विहार योजना लिस्ट पीडीएफ मे खुलकर आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करना है और लिस्ट डाउनलोड कर लेनी है।
  • इस प्रकार आप गोविंद विहार योजना लिस्ट पीडीएफ मे ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

पटेल नगर योजना लिस्ट पीडीएट डाउनलोड करें

  • सर्वप्रथम आपको जेडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://service.jaipurjda.org/ पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको गोविंद विहार योजना का चयन करना है
  • इसके बाद आपको पटेल नगर योजना लिस्ट डाउनलोड पीडीएफ का लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पटेल नगर योजना लिस्ट पीडीएफ मे खुलकर आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करना है और लिस्ट डाउनलोड कर लेनी है।
  • इस प्रकार आप पटेल नगर योजना लिस्ट पीडीएफ मे ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

लिस्ट में उपलब्ध जानकारी

JDA Awas Yojana List 2025 मे उपलब्ध जानकारी इस प्रकार है।

  • आवेदक का क्रमांक
  • आवेदन प्रमांक
  • आवेदक का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • ग्रुप
  • आवास संख्या
  • सर्विस नम्बर आदि।

सम्पर्क विवरण

JDA Awas Yojana List 2025 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप निचे दी गए हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

हेल्पलाइन नम्बर – 911412227590 / 911412227328

यह भी पढ़े :- Govind Vihar JDA Scheme Lottery Draw Result

पूछे जाने वाले प्रश्न

गोविंद विहार योजना की लिस्ट कब जारी की जाएगी?

गोविंद विहार योजना की लिस्ट 05 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी।

पटेल नगर योजना की लिस्ट कब जारी की जाएगी?

पटेल नगर योजना की लिस्ट 24 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी।

JDA Awas Yojana List 2025 चेक करने की क्या प्रक्रिया है?

JDA Awas Yojana List चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

जेडीए आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

जेडीए आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://service.jaipurjda.org/ है।

JDA Awas Yojana 2025 क्या है?

जेडीए आवास योजना के माध्यम से राज्य के निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारो को किफायती और मूलभूत आवश्यकताओं से लैस आवास उपलब्ध कराएं जाएगें जो आवासहीन है।

Leave a Comment