Ikhedut Portal 2024 Yojana List: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ

गुजरात सरकार द्वारा राज्य के किसानो की सहायता के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसका नाम Ikhedut Portal है। इस पोर्टल पर राज्य के किसानो को खेती, पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन, भूमि, जल, जल संरक्षण एंव से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा Ikhedut Portal 2024 Yojana List जारी कर दी गई है जो राज्य के किसानो के लिए चलाई जा रही है। राज्य के किसान इस पोर्टल के माध्यम से राज्य मे संचालित सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है और उनका लाभ प्राप्त कर सकते है इसके लिए राज्य के किसानो को Ikhedut Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद वह इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी योजनाओं को सुविधाओं की जानकारी एंव लाभ प्राप्त कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now

Ikhedut Portal 2024 Yojana क्या है

गुजरात सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए Ikhedut Portal लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर राज्य मे किसानो के हित मे चल रही सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होगी। Ikhedut Portal के माध्यम से राज्य के सभी किसान बिना किसी शुल्क के विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है और विभिन्न योजनाओं मे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है और लाभ प्राप्तकर सकते है। इसके लिए लाभार्थियो को कोई शुल्क नही देना होता है। इस पोर्टल पर सभी सुविधाएं निशुल्क है। यह पोर्टल किसानो को घर बैठे अपनी कृषि गतिविधियो को ऑनलाइन प्रबंधित करने मे सक्षम बनाने की दिशा मे गुजरात सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है।

Table of Contents

कृषि एंव पशुपालन के सहयोग से लॉन्च किया गया Ikhedut Portal 2024 का लक्ष्य राज्य के किसानो के जीवन को आसान बनाना है। इसके लिए गुजरात सरकार द्वारा Ikhedut Portal 2024 Yojana List जारी कर दी गई है। इस लिस्ट मे उन सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार से उपलब्ध होगी जो राज्य सरकार द्वारा किसान और पशुपालको के लिए शुरू की गई है।

यह भी पढ़े; Laptop Sahay Yojana Gujarat 

Ikhedut Portal 2024 Yojana List का उद्देश्य

गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई Ikhedut Portal 2024 Yojana List का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जानकारी एंव लाभ किसानो तक पहुंचाना है। ताकि किसान आसानी से इस योजना मे आवेदन कर सके और लाभ प्राप्त कर सके। इसके लिए गुजरात सरकार द्वारा Ikhedut Portal लॉन्च किया गया है इस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किसान किसी भी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके लिए किसानो को कही जाने की आवश्यकता नही है। जिससे उनके बहुमूल्य समय और धन की बचत होगी और प्रणाली मे पारदर्शिता आएगी।

मुख्य तथ्य Ikhedut Portal 2024 Yojana List

आर्टिकलIkhedut Portal 2024
योजना का नामIkhedut Portal 2024 Yojana List  
शुरू की गईगुजरात सरकार द्वारा।
सम्बन्धित विभागकृषि एंव पशुपालन विभाग।
राज्यगुजरात
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के किसान एंव पशुपालक।
उद्देश्यकिसानो को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एंव लाभ प्रदान करना।
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रियाऑनलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://ikhedut.gujarat.gov.in/

पात्रता मापतंड

  • आवदेक गुजरात राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदक किसान या पशुपालक होना चाहिए।
  • किसान के पास आधार कार्ड व एकल बैंक खाता होना चाहिए।
  • पिछली मंजूरी अधिकारी से अनुमोदन आवश्यक है।
  • साइट और रिकॉर्ड की जांच के बाद भी सत्यापन पूरी तरह से होता है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थियो का चयन दस्तावेज़ो का सत्यापन करने वाले अधिकारियो द्वारा किया जाता है।

Ikhedut Portal 2024 के लाभ

  • गुजरात सरकार द्वारा Ikhedut Portal 2024 लॉन्च किया गया है।
  • इस पोर्टल पर किसानो को सभी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी घर बैठे प्राप्त होगी।
  • इसके लिए किसानो को किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नही है।
  • किसान अपने घर बैठे ही राज्य मे संचालित सभी योजनाओं की जानकारी एंव लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • इसके लिए गुजरात सरकार द्वारा Ikhedut Portal 2024 Yojana List जारी कर की गई है।
  • Ikhedut Portal 2024 Yojana List मे राज्य की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होगी।
  • राज्य के किसान घर बैठे ही किसी भी समय योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • राज्य के सभी किसान एंव पशुपालक इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेगें।
  • Ikhedut Portal पर कई सरकारी सेवाओं सुविधाएं और योजनाएं उपलब्ध होगीं।
  • इसके लिए राज्य के किसानो को Ikhedut Portal पर जाकर एक बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद वह इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी योजनाओं को सुविधाओं की जानकारी एंव लाभ प्राप्त कर सकते है।

जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नम्बर
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

Ikhedut Portal 2024 पर उपलब्ध सुविधाएं

गुजरात सरकार के कृषि एंव पशुपालन विभाग द्वारा Ikhedut Portal पर Ikhedut Portal 2024 Yojana List जारी की गई है जिसका उद्देश्य किसानो और पशुपालन से जुड़े लोगो अपना व्यवसाय अधिक आसानी से प्रबंधित करने मे सहायता करना है। इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियो को बिचौलियो और अधिकारियो से बचते हुए अपने घर बैठेही सरकारी योजनाओं तक पहुंच सकते है और जानकारी एंव लाभ प्राप्त कर सकते है।

  • योजनाओं की जानकारी एंव लाभ
  • ऑनलाइन बोझ पंजीकरण जानकारी।
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • विभिन्न बाजारो की दैनिक कीमतें।
  • सरकार समर्थित कीमतें।
  • फसल के बीज और अंकुर का ज्ञान।
  • उसल उगाने की प्रक्रिया।
  • आधुनिक कृषि ज्ञान।
  • Ikhedut ऐप
  • योजना की स्थिति
  • मोसम की जानकारी।
  • समस्या का समाधान।
  • कृषि फसल की कीमते।
  • कृषि मशीनरी की कीमते।
  • विभिन्न अनुप्रयोग।
  • छोटे और सीमान्त व्यापारियो को सहायता।
  • क्रेडिट संस्थानो की जानकारी।

यह भी पढ़े: Manav Kalyan Yojana

Ikhedut Portal 2024 Yojana List के तहत योजनाओं की सूचीं

राज्य के किसानो, पशुपालको और मछुआरो के लिए संचालित सभी सरकारी योजनाएं Ikhedut Portal 2024 Yojana List मे शामिल है। लाभार्थी अपने घर बैठे ही इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते आवेदन कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।

कृषि से सम्ब्धित योजनाओं की सूचीं

  • चारा कटर खरीद हेतु सहायता योजना।
  • धान रोपाई यंत्र सहायता योजना।
  • पशुधन फॉर्म खरीद सहायता योजना।
  • गोदाम निर्माण सहायता योजना।
  • ट्रैक्टर और मोबाइल सपोर्ट
  • तिरपाल और समाधान खरीद सहायता योजना।
  • किसानो को फसल मूल्यवर्धन के लिए प्रोत्साहित करने की योजना।
  • मूंगफली खोदने वाली मशीन खरीद हेतु सहायता।
  • कृषक खरीद सहायता।
  • कृषि सेवा/प्रदाता ईकाई योजना।
  • संयुक्त हार्वेस्टर सहायता।
  • माल वाहन खरीद सहायता।
  • पावर टिलर और थ्रेशर खरीद सहायता।
  • फॉर्म मशीनरी खरीद सहायता
  • ब्रश कटर खरीद सहायता।
  • इको-फ्रेंडली लाइट ट्रेप योजना
  • ऑयल पाम वृक्षारोपण क्षेत्र योजना।
  • औषधीय/सुगन्धित फसल खेती सहायता।
  • कंद फूल समर्थन
  • कम्पोस्टिंग यूनिट सेटअप सहायता।
  • प्लांटैन (टीएसयू) सहायता योजना।
  • टमाटर/मिर्च और सब्जी बार योजना।
  • काजू रोपण क्षेत्र विस्तार सहायता।
  • कोर्ड स्टोरेज़ सपोर्ट।
  • कोल्ड चेन प्रमोशन योजना।
  • स्मार्ट हैंड टूल किट सहायता योजना।
  • सोलर लाइट मेश सपोर्ट
  • बोरिंग, बार और पानी की टंकी निर्माण सहायता।
  • सघन रूप से उगाई जाने वाली फलो की फसलो का समर्थन।
  • अन्य सुगंधित फसल सहायता योजना।
  • अनानास (टीएसयू) सहायता योजना।
  • अर्ध-पके मंडप-बेल योजना के सब्जी पैंडल।
  • ग्रीनहाउस और ऊतक प्रयोगशाला सहायता योजना।
  • कैनोपी प्रबंधन के साथ पुराने बगीचो का जीर्णोद्धार
  • पपीता फसल योजना।
  • मधुमक्खी पालन योजना।
  • सुरंग योजना
  • सरगवा कृषि सहायता योजना।
  • स्ट्राबेरी फसल सहायता योजना
  • बेलनाकार संरचनाओं के लिए नेथहाउस समर्थन।
  • नर्सरी निर्माण सहायता।
  • पादप स्वास्थ्य क्लिनिक स्थापना सहायता।
  • रोपण सामग्री आयात सहायता।
  • संकर बीज खरीद सहायता।
  • उपजाऊ रोपण सामग्री सहायता।
  • वायोकंट्रोल प्रयोगशालाएं स्थापना सहायता
  • संचालित बागवानी मशीनरी खरीद सहायता।
  • बागवानी फसलो मे पानी मे घुलनशील उर्वरको का समर्थन।
  • बुराई, रोपण, कटाई, और खुदाई उपकरण करीद सहायता योजना।
  • बागवानी फसलो के लिए विकिरण प्रक्रिया के लिए निर्यातको की सहायता।

पशुपालन से सम्बन्धित योजनाएं

  • पशु खनन योजना।
  • दुर्घटना पशु सहायता योजना।
  • अस्तबल सहायता योजना
  • पशु शेड निर्माण सहायता योजना।
  • बछड़ा जन्म सहायता योजना
  • बकरी ईकाई सहायता योजना
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना
  • देशी गाय सहायता योजना
  • डेयरी पशु फर्म सेटअप सहायता योजना
  • कुक्कुट ईकाई सहायता योजना
  • अनुसूचित जाति के पशुपालको के लिए 12% ब्याज सब्सिडी।
  • गाय/भैंस परित्याग के बाद खाद्यान्न खरीद सहायता।
  • गायो की खरीद के लिए ऋण सहायता योजना।

कृषि सम्बन्धित योजनाएं

चारा कटर खरीद हेतु सहायता

गुजरात सरकार द्वारा चारा कटर खरीद हेतु सहायता योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से चारा कटर मशीन खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। गुजरात राज्य के मूल निवास नागरिको को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। आई-खेदुत पोर्टल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके चारा कटर खरीदने पर वित्तीय सहायता प्राप्त होगी कृषि चारा कटर करीद सहायता योजना के लिए आवेदक सामान्य वर्ग का होना चाहिए और उसके पास कम से कम 5 पशु होने चाहिए। इस योजना के तहत चारा कटर की खरीद लागत का 75% या 18000 रुपेय जो भी कम हो, की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। जो सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है।

धान रोपाई यंत्र सहायता योजना

धान रोपाई यंत्र सहायता योजना के अन्तर्गत किसानो को धान रोपाई मशीन खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत धान की खेती करने वाले किसानो को प्रति एकड़ 4 हजार रुपये की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता या अनुदान उन्ही किसानो को मिलेगा जो डीएसआर मशीन से धान की रोपाई करते है। जिन किसानो मे DSR मशीन की सहायता से अपने खेतो मे धान की सीधी बुआई की है वे किसान इस योजना के लिए पात्र होगें। लेकिन लाभार्थी किसानो को आई-खेदुत पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। तभी उनको अनुदान का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

पशुधन फॉर्म खरीद सहायता योजना

गुजरात सरकार के कृषि एंव किसान कल्याण एंव सहकारिता विभाग द्वारा पशुधन फॉर्म खरीद सहायता योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति नागरिको को 1 से 20 दुधारू पशु फॉर्म की स्थापना के लिए ब्याज पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। पशुधन फॉर्म खरीद सहायता योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के छोटे व और गरीब किसान एक से बीस पशु खरीद सकते है। इस योजना के तहत 5 साल के लिए बैंक ऋण राशी पर 12% ब्याज की दर से सब्सिडी दी जाती है। इसके लिए लाभार्थी नागरिको को आई-खेदुत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। तभी वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

गोदाम निर्माण सहायता योजना

गुजरात मे पशुपालन निदेशालय की ओर से ग्राम दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियो को गोदाम निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत दूधघर या गोदाम बनाने मे मदद की जाती है ताकि दुध उत्पादक और उपभोक्ताओं के बीच सीधा सम्पर्क हो सके। गोदाम निर्माण सहायता योजना के तहत दुग्धघरो से स्वच्छ और स्वास्थ्यकर दूध उत्पादन के लिए उचित बुनियादी ढाचा उपलब्ध होता है।

इस योजना के तहत ग्राम दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियो को निम्नलिखित सुविधाएं मिलती है।

  • थोक दूध कूलर और अन्य मशीनरी की स्थापना।
  • गोदाम का उपयोग पशुचारा भंडारण के लिए।

ट्रैक्टर और मोबाइल सपोर्ट

गुजराज सरकार द्वारा ट्रैक्टर और मोबाइल सपोर्ट योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत राज्य के किसानो को ट्रैक्टर और मोबाइल खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। ट्रैक्टर और मोबाइल सपोर्ट योजना के तहत किसानो को 15000 या इससे कम कीमत के स्मार्टफोन खरीदने पर 40% सब्सिडी प्रदान की जाती है जबकि ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसानो को 20 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाती है। राज्य के प्राधिकारी द्वारा इस योजना का संचालन किया जाता है। गुजरात राज्य के मूल निवासी किसानो को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा बशर्ते वह आई-खेदुत पोर्टल के माध्यम से इस योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करते है।

तिरपाल और समाधान खरीद सहायता योजना

गुजरात सरकार द्वारा तिरवाल और समाधान खरीद सहायता योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के आदिवासी और कम आय वाले किसानो को तिरपाल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाती है। ताकि किसानो की फसलो को बारिश, धूप, ओलावृष्टि से बचने का समामाधान प्राप्त हो सके। इस योजना के तहत सरकार तिरपाल खरीदने के लिए निश्चित सब्सिडी प्रदान करती है जो किसानो की आर्थिक और उसकी आय व जाति पर निर्भर करती है। राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसानो को 75% तक सब्सिडी मिलती है जबकि अन्य किसानो को 50% सब्सिडी प्रदान की जाती है।

मूंगफली खोदने वाली मशीन खरीद हेतु सहायता

इस योजना के माध्यम से किसानो को मूंगफली खोदने वाली मशीन खरीदने के लिए किसानो को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य कृषि से जुड़ी टिकाऊ पद्दतियो को लागू करके मूंगफली की पैदावार एंव इसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। इसके लिए टिकाऊ पद्धतियो मे उचित प्रशिक्षण, तकनीकी हस्तक्षेप और कृषि यंत्रीकरण का सहारा लिया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत अगले तीन वर्षो मे 10 लाख से अधिक मूंगफली किसानो को लाभ पहुंचने का अनुमान है। जिससे न केवल पैदावार एंव आय मे वृद्धि होगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा होगें।

कृषक खरीद सहायता

कृषक खरीद सहायता योजना को गुजरात सरकार द्वारा शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति के किसानो को कृषि योग्य भूमि खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के किसानो को कृषि भूमि खरीदने के लिए प्रति एकड़ 1 लाख रुपेय तक की सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत अधिकतम 2 एकड़ जमीन के लिए 2 लाख रुपये तक सहायता दी जा सकती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक किसान गुजरात राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। और किसानो को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आई-खेदुत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा तभी वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

कृषि सेवा/प्रदाता ईकाई योजना

गुजरात सरकार द्वारा कृषि सेवा/प्रदाता ईकाई योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत कृषि मशीनरी, कस्टम हायरिंग, सेंटर और इनपुट डिलीवरी सेंटर की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा सेवा प्रदाता के जरिए किसानो को प्रशिक्षण, हैंड होल्डिंग और आईसीएस प्रंबधन की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके अलावा कृषि सेवा/प्रदाता ईकाई योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित कृषि पेशेवरो द्वारा कृषि उद्यमो की स्थापना की जाती है। इन उद्यमो मे कृषि उपकरणो का रखरखाव, कृषि और संबद्ध क्षेत्रो मे आदानो की बिक्री और फसल कटाई के बाद प्रबंधन जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है।

संयुक्त हार्वेस्टर सहायता योजना

केन्द्र सरकार द्वारा संयुक्त हार्वेस्टर सहायता योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से किसानो को मशीन के प्रकार और लाभार्थी के प्रकार के आधार पर कृषि उपकरणो पर सब्सिडी प्रदान की जाती है इन दोनो पहलुओ को मिलाकर किसानो के लिए सब्सिडी के विकल्पो का लाभ प्राप्त करने के लिए विभिन्न संयोजन उपलब्ध है। संयुक्त हार्वेस्टर सहायता योजना के तहत सब्सिडी कृषि यंत्रीकरण पर उप मिशन के तहत प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु एंव सीमान्त किसान व महिला किसाने के लिए 50% सब्सिडी दिया जाती है। वही अन्य किसानो के लिए इस योजना के तहत 40% सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

माल वाहन खरीद सहायता योजना

इस योजना के तहत किसानो को माल वाहन खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है इसका उपयोग वक कृषि सम्बन्धित गतिविधियो के लिए कर सकते है इसके अलावा वाणिज्यक माल ले जाने वाले वाहनो के लिए बीमा पॉलिसी भी उपलब्ध है। इससे अप्रत्याशित घटनाओं से होने वाले हानि से बचाव होता है। माल वाहन खरीद सहायता योजना के तहत जिन लाभार्थियो को यात्री ऑटोरिक्शा, माल वाहन या टैक्सी खरीदने के लिए बैंकों से ऋण स्वीकृत किया जाता है तो उनको वाहन मूल्य का 33% या अधिकतम 2.5 रुपेय तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके लिए केएमडीसी के माध्यम से सब्सिडी वाले वाहन को वाहन पर केएमडीसी द्वारा सब्सिडीकृतके रुप मे प्रदर्शित किया जाना चाहिए।

पावर टिलर और थ्रेशर खरीद सहायता योजना

कृषि विभाग गुजरात द्वारा पावरटिल और थ्रेशर खरीद सहायता योजना को शुरू किया गया है। राज्य मे किसानो की खेती की लागत कम कम करने के लिए त्वरित फसल चक्र के लिए पावर टिलर मशीन पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के किसानो के लिए 8 BHP वाले पावर टिलर के लिए कुल लागत का 40% या 50 हजार रुपेय जो भी कम हो देय होगा। आठ बीएचपी से अधिक ब्रेक हॉर्सपावर वाले पार्टियर्स के लिए कुल लागत का 40% या 70 हजार रुपेय जो भी कम हो लिया जाएगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एंव सामान्य वर्ग के लघु एंव सीमान्त एंव महिला किसानो को आठ बीएचपी बिजली के लिए कुल लागत का 50% या 65000 रुपेय जो भी कम हो लाभ मिलेगा।

फॉर्म मशीनरी खरीद सहायता योजना

गुजरात सरकार के कृषि एंव किसान कल्याण एंव सहकारिता विभाग द्वारा राज्य के अनसुचूति जाति, जनजाति के अलावा अन्य किसानो के लिए एजीआर 2 कृषि मशीनरी खरीद सहायता योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानो को कृषि फसलो का उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि उपकरणो की खरीद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। राज्य के गुजरात राज्य के मूल निवासी नागरिक इस योजना के लिए पात्र होगें। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए Ikhedut Portal 2024 पर पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। तभी व इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

ब्रश कटर खरीद सहायता योजना

गुजरात सरकारद्वारा ब्रश कटर खदीर सहायता योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का संचालन वागायती विभाग द्वारा किया जाता है। इस योजना के तहत ब्रश कटर खरीदने के लिए आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाती है। इस योजना के लिए किसानो को ब्रश कटर खरीदने के लिए 75% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है। राज्य के लाखो किसान ब्रश कटर खरीद सहायता योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा जल मे घुलनशील खाद्य पदार्थ खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। साथ ही किसानो को उनके उचित उपयोग और लाभो के बारे मे शिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाती है।

इको-फ्रेंडली लाइट ट्रेप योजना

गुजरात सरकार द्वारा इको-फ्रेंडली लाइट ट्रेप योजना को शुरू किया है इस योजना का संचालन गुजरात उदयानिकी विभाग द्वारा किया जाता है। इस योजना के तहत बागवानी किसानो को फसल सुरक्षा के लिए इको-फ्रेंडली लाइन ट्रेप प्रदान की जाती है। जिसके माध्यम से फसलो को कीड़ों पतंगो से बचाया जाता है। इस योजना के तहत इको-फ्रेंडली लाइट ट्रेप खरीदने पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इको-फ्रेंडली लाइट ट्रेप योजना के अन्तर्गत किसानो को इकाई लागत 8600 रुपेय प्रति ईकाई पर अधिकतम 1400 रुपेय प्रति ईकाई की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानो को आई-खेदुत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। तभी वह किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

ऑयल पाम वृक्षारोपण क्षेत्र योजना

ऑयल पाम वृक्षारोपण क्षेत्र योजना को 12 अगस्त 2023 को गुजरात सरकार द्वारा शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य और कंपनियां 11 राज्यो के 49 जिलो और के 77 गांवो 7000 से अधिक किसानो तक पहुंचने मे सक्षम रही है। और इस दौरान लगभग 3500 हेक्टेयर क्षेत्र को शामिल करते हुए 5 लाख से अधिक वृक्षारोपण किया गया है। इस योजना का उद्देश्य किसानो और कर्मचारियो को प्रंबधन पैकेजो के बारे मे अधिक जागरूक बनाना था। जिससे पौधे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने मे मदद मिलेगी उनकी उत्पादकता बढ़ेगी और स्थायी आय स्त्रोत का सजृन होगा। इस योजना के तहत किसानो को गुणवत्ता रोपण सामग्री, फसल रखरखाव, और इंटरक्रॉपिंग के लिए वित्तीय सहायता सहित विभिन्न प्रोत्साहन भी प्रदान किये जाते है। इसके अलावा किसानो को उनकी उपज के लिए गारंटीकृत कीमतो के साथ एक निश्चित बाजार भी प्रदान किया जाता है।

औषधीय/सुगन्धित फसल खेती सहायता

औषधीय/सुगन्धित फसल खेती सहायता योजना गुजरात सरकार की एक कल्याणकारी योजना है इस योजना के तहत सरकार औषधीय पौधो की खेती को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के तहत किसानो को अनुदान प्रदान करती है। इस योजना के अन्तर्गत किसानो को क्षेत्र के अनुकूल औषधीय एंव सुगंधित फसलो के क्षेत्र विस्तार के लिए 20% से 50% तक अनुदान प्रदान किया जाता है। औषधीय/सुगन्धित फसल खेती सहायता योजना मे प्रत्येक किसानो को 0.25 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर तक लाभ प्रदान करने का प्रावधान है।

कम्पोस्टिंग यूनिट सेटअप सहायता योजना

इस योजना के तहत किसानो को स्थायी वर्मी कंपोस्ट ईकाई की स्थापना करने पर लागत का 50 प्रतिशत या कम से कम 50 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया जाता है। इसके लिए किसानो के पास कम से कम 0.4 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए। जैविक आदान प्रदान के लिए वर्मी कम्पोस्ट ईकाई की स्थापना के लिए 50 प्रतिशत या अधिकतम पच्चीस हजार रुपेय प्रति ईकाई आकार के पक्के निर्माण के साथ किसानो को अनुदान मिलेगा।

प्लांटैन (टीएसयू) सहायता योजना

इस योजना के तहत किसानो को आम, लीची, अमरूद, पपीता, आवला के लिए प्रति हेक्टेयर 50 प्रतिशत यानी 50 हजार रुपेय अनुदान मिलेगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानो को आई-खेदुत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जो किसान ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है तो वह किसान सलाहाकार एंव समन्वयक को अपना आवेदन दे सकते है।

टमाटर/मिर्च और सब्जी बार योजना

टमाटर/मिर्च और सब्सिडी बार योजना के तहत सब्जी फसलो के बीज की लागत का 50% अधिकतम 10 हजार रुपये का जो भी कम हो प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। जड़ व कंद व्यवसायिक फसले अरबी आदि उत्पादन, रोपण सामग्री लागत का 50% अधिकतम 30 हजार रुपेय प्रति हेक्टेयर जो भी कम हो यह अनुदान देय होगा।

काजू रोपण क्षेत्र विस्तार सहायता

इस योजना के के अन्तर्गत काजू फल पौधो के लिए पौधो की राशी का भुगतान सम्बन्धित संस्था को किया जाता है। दूसरे साल अगर 75% से ज्यादा पौधे जीवित रहते है तो 8000 रुपेय प्रतिहेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। इस परियोजना ने लगभग 100 लघु पैमाने के काजू उद्यमियो को सहायता प्रदान की जाती है। जिनको कच्चे काजू की खरीद के लिए वित्तीय सहायता दी गई है और उनकी तकनीकी क्षमता बढ़ाने और काजू की प्रसंस्करण के पैमाने को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

कोर्ड स्टोरेज़ सपोर्ट

इस योजना के तगत गुजरात सरकार प्रत्येक 6 मिट्रिक टन ईकाई के लिए 25 लाख रुपये की दर से कोल्ड स्टोरेज़ सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सामान्य वर्ग के क्रेडिट से जुड़ी बैंक एडेड सब्सिडी आपके कार्यक्रम की कुल लागत का लगभग 35% हिस्सा है। लेकिन पहाड़ी और अनुसूचित स्थानो मे वह 50% के लिए हकदार है।

स्मार्ट हैंड टूल किट सहायता योजना

गुजरात राज्यो के ग्रामीण क्षेत्र के स्वंय सहायता समूह के परिवारो को वित्तीय साक्षरता समुदाय संसाधन व्यक्ति के रूप मे जाने वाले लोगो के द्वारा प्रशिक्षण टूलकिट दी जाती है। इन टुलकिट मे स्थानीय भाषाओं मे जानकारी उपलब्ध होती है। इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सक्षम नाम का एक मोबाइल एप और वेब आधारित एप्लिकेशन भी बनाया जाता है। इसका उपयोग करके एफएलसीआरीपी गांवो और एसएचजी मे वित्तीय सेवाओं के बारे मे जानकारी देते है। साथ ही प्रमुख खमियो को भी पहचानते है और उनके मुताबिक वित्तीय सेवाएं एंव प्रशिक्षण प्रदान करते है।

बोरिंग, बार और पानी की टंकी निर्माण सहायता

इस योजना का संचालन ग्रामीण पेयजल विभाग द्वारा किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से होरिंग, बार और पानी की टंकी निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। जल आपूर्ति विभाग आदिवाली जिलो मे मिनी जल आपूर्ति योजना लागू कर कर रहा है मिनी पाईपलाइन को बस्ति के हिसाब से बिकसित किया जाता है। भंडारण टेंक के लिए सबसे ऊचे स्थान का चयन किया जाता है और स्त्रोत से सीधे पीनी को टैंक मे पंप किया जाता है। जिसे गुरूत्वाकृषण के माध्यम से आगे घरो मे आपूर्ति की जाती है।

सघन रूप से उगाई जाने वाली फलो की फसलो का समर्थन

सघन वागवानी के जरिए फलो की पैदावार बढ़ाई जाती है इसके लिए पेड़ो की छंटाई प्रशिक्षण, उर्वरक और पानी की आपूर्ति जैसी कई महत्वपूर्ण बातो को ध्यान मे रखा जाता है। सघन बागवनी मे पेड़ो की कटाई, छटाई, करके उनका आकार नियंत्रित किया जाता है जिससे पेड़ो की ऊचाई कम होती है। और शाखाएं सूर्य की रोशनी तक पहुच पाती है। इससे फल बेहतर तरीके से लगते है। साथ ही गोबर की खाद और रासायनिक उर्वरक का उपयोग किया जाता है होबर की खाद दिसंबर, जनवरी मे दी जाती है और रासायनिक उर्वरको की पहली खुराक मार्च मे और दूसरी जुलाई या अगस्त मे दी जाती है। उर्वरक डालते समय अगर नमी हो तो पेड़ो को पानी देना होता है। दीम के प्रकोप से बचने के लिए गढ़्ढ़ो मे नीम की खली डालनी होती है। फसल को रोगो से बचाने के लिए पेड़ो की थालो और पत्तियों पर कॉपर ऑक्सीक्लोराइड का घोल छिड़कना होता है।

अन्य सुगंधित फसल सहायता योजना

इस योजना के तहत अन्य किसी प्रकार की सुगंधित फसल की खेती करने के लिए वित्तीय सहायता अनुदान के रूप मे प्रदान की जाती है। इसके लिए किसानो को कोई प्रिमियम नही देना होगा अन्य सुगंधित फसल सहायता योजना के तहत प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता राशी अधिकतम 4 हेक्टेयर कृषि भूमि तक ही दी जाएगी। राज्य के इच्छुक व पात्र किसानो को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आई-खेदुत पोर्टल गुजरात पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद ही किसान को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

अनानास (टीएसयू) सहायता योजना

इस योजना के तहत वागवनी किसानो को अनानास की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। अनानास (टीएसयू) सहायता योजना के तहत किसानो को अनानास की खेती करने पर किसानो को वित्तीय अनुदान प्रदान किया जाता है। ताकि वह अनानान की फसलो को बढ़ावा दे सके और उसका उद्दार कर सकते है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए गुजरात राज्य के मूल निवासी किसानो को आई-खेदुत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद ही वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

ग्रीनहाउस और ऊतक प्रयोगशाला सहायता योजना

इस योजना के तहत ग्रीनहाउस और ऊतक प्रयोगशाला का निर्माण करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इन प्रयोगशालाओं मे शौधार्थी छात्र विभिन्न प्रयोगो को करने के लिए इस खुली प्रयोगशाला मे विभिन्न प्रकार के वार्षिक और बारामासी पौधे लगाते है। और इनका उपयोग करते है। इसके लिए समय समय पर अवलोकर दर्ज कराए जाते है। ग्रीनहाउस और ऊतक प्रयोगशाला सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए गुजरात आई-खेदुत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी विस्तृत जानकरी इस पोर्टल पर उपलब्ध है।

कैनोपी प्रबंधन के साथ पुराने बगीचो का जीर्णोद्धार

केनौपी प्रबंधन पेड़ो की छतरियो मे हेरफेर करके फलो की गुणवत्ता और उत्पान को बेहतर बनाने की प्रक्रिया है। यह पुराने बगीचो मे जीर्णोद्धार मे भी मददगार है। कैनोपी से जुड़े काम भौगोलिक स्थिति और फलो के प्रकार के हिसाब से अलग अलग होते है। कैनोपी प्रबंधन के जरिए पेड़ो की उत्पादक का बढ़ती है। फलो की गुणवत्ता मे सुधार होता है और पेड़ो मे रोगो और कीटे से बचाव होता है। इसके अलावा कैनोपी प्रबंधन के साथ पुराने बगीचो का जीर्णोद्धार के माध्यम से बागवानो का संचालन आसान होता है।

पपीता फसल योजना

पपीती फसल योजना के तहत गुजारत सरकार द्वारा बागवानी किसानो को आर्थिक प्रोत्साहित प्रदान किया जाता है। किसानो को यह राशी एकीकृत बागवानी योजना के तहत दी जा रही है। एक हेक्टेयर पपीते की खेती की लागत 60 हजार रुपेय निर्धारित की गई है 75 प्रतिशत की सब्सिडी के आधार पर किसानो को 45 हजार रुपेय का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत आवला, बेर, जामुन, कटहल व अनार की खेती पर भी 50% तक अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के किसानो को आई-खेदुत पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

मधुमक्खी पालन योजना

गुजरात सरकार द्वारा मधुमक्खी पालन योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य के आदिवासी परिवारो को आधुनिक तरीको से मधुमक्खी पालन मे प्रशिक्षित कर आय का स्त्रोत प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत हर भागीदार को एक यूनिट बॉक्स दिए जाता है जिसमे वह कम से कम 10 हजार रुपेय से 12 हजार रुपेय तक कमा सकते है। इस योजना मे भागीदार बनने के लिए नागरिको को आई-खेदुत पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी वह इस योजना के लिए पात्र होगें।

सुरंग योजना

इस योजना के तहत भारत की पहली समुद्र के निचे सुरंग का निर्माण किया जा रहा है यह सुरंग ठाणे क्रीक मे बनेगी और इसकी लम्बाई 21 किलोमीटर होगी। यह सुरंग जमीन से 25 से 65 मीटर निचे होगी। इस परियोजना के तहत गुजरात के वलसाड मे 350 मीटर लंबी पहाड़ी सुरंग भी बनाई गई है। इस सुरंग का निर्माण न्यू ऑस्टिऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड से किया जा रहा है। यह सुरंग मुंबई से अहमदाबाद के लिए निकाली जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत 3.2 किलोमीटर लम्बाई मे सुरंग निर्माण अप्रोच चैनल हेड रेगुलेटर लिंक नहर और कोटर प्रशिक्षण कार्यो का अत्यधिक कुशल इंजीनियरिंक कार्य पूरा हो चुका है। आरबीएमसी और एलबीएसी का 80% कार्य पूरा हो चुका है।

सरगवा कृषि सहायता योजना

गुजरात सरकार द्वारा कृषि सहायता योजना को शुरू किया गया है इस योजना का संचालन राजस्व विभाग द्वारा कृषि एंव सहकारित विभाग द्वारा किया जाता है। सरगवा कृषि सहायता योजना के माध्यम से पात्र किसानो की फसल क्षति का सत्यापन कर मुआवजा दिया जाता है। कृषि एंव सहकारिता विभाग इस योजना के कार्यान्वयन के लिए तकनीकी सहायता और समर्थन प्रदान करता है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल क्षति के मामले मे किसानो को समय पर और प्रयाप्त राहत दी जा सके।

स्ट्राबेरी फसल सहायता योजना

स्ट्राबेरी फसल को बढ़ावा देने के लिए गुजरात सरकार द्वारा स्ट्राबेरी फसल सहायता योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत राज्य के किसानो को स्ट्राबेरी की खेती करने के लिए राज्य के किसानो को 3 लाख रुपेय की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। जिससे राज्य मे स्ट्राबेरी फसलो को बढ़ावा मिलेगा और उनकी आय मे वृद्धि होगी। स्ट्राबेरी की बढ़ती मांग के कारण इसके भाव भी अच्छे है। ऐसे मे इनकी खेती किसनो को लाभ दे सकती है। इस योजना के तहत किसानो को स्ट्राबेरी की खेती के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी। स्ट्राबेरी की खेती की लागत प्रति हैक्टेयर इकाई 8 लाख 40 हजार रुपेय है। जिस पर 40% सब्सिडी दी जाएगी।

नर्सरी निर्माण सहायता

गुजरात सरकार द्वारा नर्सरी निर्माण के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू कर रखी है इन योजनाओं के तहत सरकार नर्सरी निर्माण के लिए सब्सिडी व लोन प्रदान कर रही है। इसके लिए आपको आई-खेदुत पोर्टल पर ऑनलान आवेदन करना होगा। इसके बाद बैंक मे प्रोजेक्ट लोन के लिए आवेदन करना होता है बैंक से लोन मिलने के बाद आप नर्सरी शुरू कर सकते है। बागवनी विभाग की टीम नर्सरी का निरीक्षण करेगी और उसकी जियो टैगिंग भी की जाएगी।

पादप स्वास्थ्य क्लिनिक स्थापना सहायता

पादप स्वास्थ्य क्लिनिक स्थापना सहायता योजना के अन्तर्गत पादप स्वास्थ्य क्लिनिक की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। पादप स्वास्थ्य क्लिनिक का संचालन विस्तार कार्यकर्ताओं प्लांट हेल्थ इंस्पेक्टरो और प्लांट डॉक्टरो से किया जा सकता है। इसके लिए कम से कम दो लोगो की आवश्यकता होती है। ताकि वह सवालो का जवाब दे सके और सलाह और निदान के बारे मे विचार साझा कर सके।

रोपण सामग्री आयात सहायता

गुजरात कृषि विभाग द्वारा रोपण सामग्री आयात सहायता योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से किसान व बागवानो को रोपण हेतु सामग्री खरीदने एंव इसके आयात के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। ताकि किसानो की कृषि कार्य क्षेत्र मे आर्थिक मदद दी जा सके। जिससे राज्य मे कृषि एंव बागवानो को बढ़ावा मिलेगा और और अधिक से अधिक किसान कृषि कार्य के लिए प्रोत्साहित होगें।

संकर बीज खरीद सहायता

केन्द्र सरकार द्वारा संकर बीज खरीद सहायता योजना को शुरू किया गया है इस योजना का संचालन कृषि एंव किसान कल्याण विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जाता है। संकर बीज खरीद योजना के अन्तर्गत किसानो को संकर बीज वाली सब्जिया उत्पादन के लिए 50% अनुदान दिया जाता है। इस योजना लाभ अधिकतम 2 हेक्टेयर कृषि भूमि वाले किसानो को प्राप्त होगा। इस योजना के तहत किसानो को संकर, उच्च उपज वाली और उन्नत किस्म की सब्जी के बीज उपलब्ध कराए जाते है। संकर बीज खरीद सहायता योजना के तहत लघु एंव सीमान्त किसानो को बीज उपलब्ध कराने पर 50% सब्सिडी दिया जाता है गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले किसानो को मुफ्त मे मिनी किट भी प्रदान की जाती है।

उपजाऊ रोपण सामग्री सहायता

उपजाऊ रोपण सामग्री सहायता योजना के तहत किसानो को अनाज फसलो के लिए प्रति एकड़ जमीन पर आधाभूत बीजो के लिए 50% सहायता दी जाती है। दलहन, तिलहर, हरी खाद और चारा फसलो के लिए 60% सहायता दी जाती है। बीज उत्पादन और बीज प्रौद्योगिकी से जुड़े प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता मिलती है। उपजाऊ रोपण सामग्री सहायता के तहत लघु एंव सीमान्त किसानो को रोपण सामग्री पर 40% अनुदान मिलता है वही अन्य किसानो को 25% अनुदान दिया जाता है। इस योजना के तहत किसानो को वायरस मुक्त और उच्च गुणवत्ता वाली रोपण सामग्री मिलती है जिससे फसलो की पैदावार बढ़ेगी और किसानो की आय मे बढ़ोत्तरी होगी।

बायोकंट्रोल प्रयोगशालाएं स्थापना सहायता

इस योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा बायोकंट्रोल प्रयोगशालाओं के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। जो भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। बायोकंट्रोल प्रयोगशालाएं स्थापना सहायता के तहत सरकार जैव एजेंटो का उत्पादन करती है और किसानो को जैव नियंत्रण के लिए जरूरी जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान करती है। भारत सरकार ने दसवीं और बारहवी पंचवर्षी योजना के तहत जैव नियंत्रण प्रोयगशाला को अनुदान सहायता दी है। बायोकंट्रोल प्रयोगशालाएं जैव एजेंटो, का गुणन करती है और उनको किसानो के खेतो से छोड़ती है जो किसानो के खेतो मे मौजूत प्राकृतिक शत्रुओ को संरक्षित करती है। यह प्रोयगशालाएं प्रमुख फसलो पर कीट पतंगो बीमारियो और खरपतवारो और जैव एजेंटो की निगरानी करती है।

बागवानी मशीनरी खरीद सहायता

बागवानी मशीनरी खरीद सहायता योजना के अन्तर्गत किसानो को बैंक एडेड सब्सिडी देती है यह सब्सिडी विभागीय पोर्टल पर सूचीबद्ध अनुमोदित कृषि मशीनरी निर्माताओं और डीलरो से मशीनरी खरीदने पर ही मिलती है। बागवानी मशीनरी खरीद सहायता योजना का उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसानो को कृषि मशीनरी मुहैया कराना है। इस योजना के तहत सरकार किसानो को 50% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है जिसका भुगतान लाभार्थी किसानो के बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से भेजा है।

बागवानी फसलो मे पानी मे घुलनशील उर्वरको का समर्थन

पानी मे घुलनशील उर्वरको का उपयोग बागवानी फसलो मे लाभदायक होता है जिसमे सिंचाई जल के साथ घुलनशील उर्वरको को सीधे पौधे की जड़ के पास दिया जाता है। जिससे पेड़ पौधो को पोषण आसानी से उपलब्ध हो जाता है बागवानी फसलो मे पानी मे घुलनशील उर्वरको का समर्थन द्वारा उर्वरक जल मे घोलकर पौधो को दिया जाता है। इससे उर्वरको की सांद्रता निंयत्रण रहती है उर्वरको मे नियंत्रण सांद्रता के कारण पौधो के जल जाने का खतरा नही रहता है।

बुवाई, रोपण, कटाई, और खुदाई उपकरण खरीद सहायता योजना

भारत सरकार द्वारा बुआई, रोपण, कटाई, और खुदाई उपकरण खरीद सहायता योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से भारत सरकार बुवाई, रोपण, कटाई, और खुदाई के लिए ट्रैक्टर/पावर टीलर 20 BHP से कम द्वारा संचालित मशीनो की खरीद पर सब्सिडी प्रदान कर रही है। केन्द्र सरकार का कृषि सहकारिता एंव किसान कल्याण विभाग अपने मशीनरीकरण एंव प्रोद्यागिकी प्रभाग द्वारा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण यानी डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है। इस योजना के तहत लाभार्थियो को विभिन्न श्रेणियो को प्रति मशीन का कुल लागत का 40-50% तक सब्सिडी दी जाती है। महिलाओं, छोटे और सीमान्त किसानो को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और पूर्वोत्तर राज्य से सम्बन्धित लोगो को ट्रेक्टर की कुल लागत का 50% सब्सिडी प्रदान की जाती है। अन्य लाभार्थियो के लिए सब्सिडी की कुल लागत का 40% तक सब्सिडी दी जाती है।

पशुपालन से सम्बन्धित योजनाएं

पशु खनन योजना

पशुधन योजना को वर्ष 2014-15 मे शुरू किया गया है इस योजना के तहत सतत, सुरक्षित और न्यायसंगत पशुधन विकास के माध्यम से पशुधन पालको और किसानो को विशेष रूप से छोटे धारको के पोषण एंव जीवन स्तर मे सुधार करने के उद्देश्य से पशुधन क्षेत्र के विकास के लिए शुरू किया गया है। इस मिशन के तहत पशुधन विकास के लिए कई उप मिशन है जैसे कि उत्पादकता बढ़ाना। उद्यमिता विकास, रोज़गार सृजन, पशुओ का आधुनिकरण, संकटापन्न, नस्लो का संरक्षण, और ग्रामीण बूचड़खानो का विकास आदि।

दुर्घटना पशु सहायता योजना

दुर्घटना पशु सहायता योजना केन्द्रीय प्रायोजित योजना है इस योजना के माध्यम से पशुपालको को राहत, शिकार, दुर्घटना से हुई पशु की मृत्यु, पर मुआवजा प्राप्त कर सकते है। बीमा क्लेम पशुपालक अब अपने पशुओं का बीमा भी कर सकते है। जिसके तहत पशुओ की बीमारी, शिकार या दुर्घटना, मे हुई मौत पर पशुपालक 40 से 50 रुपेय तक की बीमित राशी प्राप्त कर सकते है।

अस्तबल सहायता योजना

अस्तबल सहायता योजना को गुजरात सरकार द्वारा शुरू किया गया है इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के पशुपालको को अस्तबल खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है इस योजना के तहत पशुपालको अस्तबल खरीदने के लिए 50% या अधिकतम 1000 रुपेय की सहायता दी जाती है। पक्के अस्तबल मे पशुओ को रखने से चारे की बर्बादी से बचा जा सकता है।

पशु शेड निर्माण सहायता योजना

इस योजना के तहत गुजरात सरकार अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत पशु शेड निर्माण सहायता योजना के तहत दो पशुओ के लिए पशु शेड निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का संचालन पशुपालन कृषि एंव किसान कल्याण एंव सहकारिता विभाग गुजरात सरकार द्वारा किया जाता है। पशुओ को रहने के लिए पशुपालको को उनकी निजी भूमि पर फर्श, शेड, नांद यूरिनल टैंक आदि के निर्माण के लिए 75000 रुपेय की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है। अगर पशुपालक के पास 4 पशु है तो उनको 1 लाख 16 हजार रुपेय की तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

बछड़ा जन्म सहायता योजना

इस योजना के तहत पशुपालको को बछड़ा जन्म पर वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है। बछड़ा जन्म सहायता योजना के लिए बछड़े के जन्म से पहले और बाद मे कुछ बातो का ध्यान रखना होता है। बछड़े के जन्म के समय मुश्कित बछड़े को जन्म देने मे मदद करना है। बछड़े की नाभि को डुबाएं और कान मे टैग करे। और यह सुनिश्चित करे कि बछड़े ने अपने पहले छ घंटो के भीतर दूध पिया है। और कोलोस्ट्रम प्राप्त किया है। बछड़े के जन्म के बाद उसे गर्म रखने के लिए सूखे कंबल का उपयोग करे। इस सभी बातो को ध्यान मे रखते हुए बछड़ो को सुरक्षित और स्वस्थ जन्म दिया जा सकता है। और बछड़ा जन्म सहायता योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नागरिको को ऑनलाइन आवेदन आई-खेदुत पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

बकरी ईकाई सहायता योजना

गुजरात सरकार द्वारा बकरी ईकाई सहायता योजना को शुरू किया गया है इस योजना के तहत भोजन, पानी, चारा, आवास और सांद्रय व्यय के लिए योजना की ईकाई लागत का 50% अधिकतम 45000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। इसके लिए लाभार्थी को 10 बकरी और 1 बकरा खरीदना होगा। 1 से 2 वर्ष की बकरी और 2 से 3 वर्ष का बकरा खरीदा जाना चाहिए। इस योजना का लाभ राज्य के गरीब एंव आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के परिवारो को मिलता है जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक पात्र नागरिको को आई-खेदुत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

केन्द्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया है जिसका प्रमुख उद्देश्य किसानो को खेती से जुड़े खर्चो के लिए समय पर और प्रर्याप्त ऋण मुहैया कराना है। इस योजना के तहत किसानो को एटीएम सह क्रेडिट कार्ड दिया जाता है इस कार्ड का उपयोग कर किसान एटीएम से पैसे निकालने के लिए कर सकते है। किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानो को 2% की ब्याज छुट और 3% का तत्वरित पुनर्भुगतान प्रोत्साहन मिलता है। इसके अलावा किसानो को 4 प्रतिशत प्रतिवर्ष की रियायत दर पर लोन दिया जाता है। देश के लघु एंव सीमान्त किसानो को 10 हजार रुपेय से 50 हजार रुपेय तक का लचीली सीमा मिलती है। वार्षिक समीक्षा के बाद किसान क्रेडिट कार्ड की अधिकतम सीमा बढ़ाई जा सकती है।

देशी गाय सहायता योजना

गुजरात सरकार द्वारा देशीगाय सहायता योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य के शुद्ध प्रजनन से पैदा हुई मादा बछियो के मालिको को 30 हजार रुपेय की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। जो सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है। गुजरात राज्य के मूल निवासी नागरिको को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है और बछड़े की उम्र 11 महीने से अधिक नही होनी चाहिए। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र किसानो को आई-खेदुत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन पत्र को मंजूरी मिलने के बाद इसका प्रिंट आउट निकलवाकर नज़दीकी पशु औषधालय मे पशु चिकित्साधिकारी के पास जमा करना होता है।

डेयरी पशु फर्म सेटअप सहायता योजना

गुजरात सरकार के कृषि किसान कल्याण एंव सहकारिता विभाग द्वारा डेयरी पशु फर्म सेटअप सहायता को शुरू किया गया है इस योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति के 1 से 20 दुधारू पशु फर्म की स्थापना के लिए ब्याज पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ प्राप्त कर राज्य के लघु एंव सीमान्त किसान अपनी जरूरत और पालन पोषण क्षमता के अनुसार 1 से 20 पशु खरीद सकते है। इसके लिए पात्र नागरिको को 5 साल के लिए बैंक ऋण राशी पर 12% ब्याज की दर से ब्याज सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के इच्छुक व पात्र नागरिको को आई-खेदुत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

कुक्कुट इकाई सहायता योजना

गुजरात सरकार के कृषि, किसान कल्याण एंव सहकारिता विभाग द्वारा कुक्कुट इकाई सहायता योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से मुर्गीपालको की आय बढ़ाने के लिए कमजोर वर्ग के लिए मुर्गीपालन ट्रेनिंग हेतु वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत लाभार्थी को 6 दिनो की ट्रेनिंग के लिए अधिकतम 2000 रुपेय की वित्तीय सहायता दी जाती है। और ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद मुर्गीपालन ट्रेनिंग प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।

अनुसूचित जाति के पशुपालको के लिए 12% ब्याज सब्सिडी

इस योजना के तहत गुजरात सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के पशुपालको को 1 से 20 दुधारू पशु खरीदने पर ब्याज पर सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत पांच साल की अवधि के लिए अधिकतम 12% ब्याज दर पर सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को गुजरात राज्य का मूल निवासी होना चाहिए और अनुसूचित जाति वर्ग से सम्बन्धित होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक को चालू वित्तीय वर्ष मे राष्ट्रीयकृत बैंक या भारतीय रिजर्व बैंक से से ऋण लेना होगा।

गाय/भैंस परित्याग के बाद खाद्यान्न खरीद सहायता

गुजरात सरकार द्वारा गांय/भैंस परित्याग के बाद खाद्यान्न खरीद सहायता योजना को शुरू किया गया है इस योजना को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के माध्यम से पशुपालको को गाय भैंस जैसे दुधारू पशु खरीदने के लिए मात्र 10 प्रतिशत ही राशी खर्च करनी होगी। इस योजना मे कोई दो पशु खरीदने पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। राज्य सरकार पशुधन विकास योजना के तहत निराश्रित और दिव्यांग महिलाओं, विधवा, नि:संतान दंपति को लाभ प्रदान किया जाएगा। इसमे परिवार की महिला को योजना के तहत 90% सब्सिडी दी जाएगी जबकि अन्य सभी लाभार्थियो को 75% अनुदान प्रदान किया जाएगा।

गायो की खरीद के लिए ऋण सहायता योजना

गायो की खरीद हेतु ऋण सहायता योजना को गुजरात सरकार के कृषि एंव किसान कल्याण व सहकारिता विभाग द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से पशुपालको को 12 दुधारू पशुओं के साथ डेयरी ईकाई की स्थापना के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। गायो की खरीद के लिए ऋण सहायता योजना के अन्तर्गत नागरिको को दुधारू गायो की खरीद पर बैंक द्वारा दिए गए वित्तीय वर्ष पर 5 वर्षो के लिए 7.50% की दर से ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। निर्धारित मानदंडो के अनुसार डेयरी फॉर्म के निर्माण के लिए लागत का 50% या 1.50 लाख रुपेय जो भी कम हो सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक चैफ कटर, फॉगर सिस्टम, दूध निकालने वाली मशीन और पशु बिमा के लिए भी पूंजीगत सब्सिडी उपलब्ध होगी।

Ikhedut Portal 2024 पर ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया

Ikhedut Portal 2024 पर ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आपको निम्नलिखित ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा।

Ikhedut Portal
Ikhedut Portal
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको योजनाएं का लिंक दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको विभिन्न योजनाओं का लिंक दिखाई देगा उनमे से आपको अपनी इच्छा के अनुसार योजना के लिंक पर क्लिक करना है जिसमे आप आवेदन करना चाहते है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपसे पूछा जाएगा कि आप पंजीकृत है या नही?
  • अगर आप पहले से पोर्टल पर पंजीकृत नही है तो आपको No के विकल्प पर क्लिक करना है Proceed के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको New Registration का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आई-खेदुत पोर्टल रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे- व्यक्तिगत विवरण, बैंक विवरण, भूमि विवरण, राशन कार्ड विवरण आदि दो ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको मागें गए सभी जरूरी दस्तावेज़ो को स्कैन कर अपलोड कर देना है।
  • अंत मे आपको कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप Ikhedut Portal 2024 पर पंजीकृत हो जाएगें और आपका रजिस्ट्रेशन नम्बर व लॉगिन आईडी व पासवर्ड आपके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर SMS के माध्यम से भेज दिया जाएगा जिसे आपको अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।
  • इस प्रकार आप Ikhedut Portal 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और योजना मे आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है।

Ikhedut Portal Login

  • सबसे पहले आपको सबसे पहले आपको आई-खेदुत पोर्टल गुजरात पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Login का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपना यूजर आईडी व पासवर्ड दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप आई-खेदुत पोर्टल गुजरात पर लॉगिन हो जाएगें।

आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • आवेदन की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको Ikhedut Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Application Status का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
Check Application Status
Check Application Status
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नम्बर आवेदन रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर View Application Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने खुलकर आ जाएगी जिसमे आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है।

आवेदन रिप्रिंट करने की प्रक्रिया

Check your Application Status
Check your Application Status
  • इसके बाद आपको काइंड ऑफ प्लान तथा स्टेट्स देखने की प्रक्रिया का चयन करना है।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपना एप्लिकेशन नम्बर व कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको चेक द स्टेट्स ऑफ एप्लिकेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपका एप्लिकेशन स्टेट्स पीडीएफ मे खुलकर आ जाएगा जिसे आप रिप्रिंट कर सकते है।
  • इस प्रकार आप आई-खेदुत पोर्टल पर अपना आवेदन रिप्रिंट कर सकते है।

बाजार मूल्य जानने की प्रक्रिया

  • बाजार मूल्य जानने के लिए सबसे पहले आपको इस पोर्टल पर चले जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको मेन्यु मे Market Price का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
Market Price
Market Price
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • अब सामने सम्बन्धित जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार आप आई-खेदुत पोर्टल पर बाजार मूल्य देख सकते है।

मौसम सम्बन्धित जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सबसे पहले आपको आई-खेदुत पोर्टल गुजरात पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको The Weather का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
The Weather
The Weather
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपने जिले का चयन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र के मौसम की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार आप इस पोर्टल के माध्यम से अपने एरिया के मौसम सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आई-खेदुत पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Ikhedut Portal Mobile App लिंक दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपनी कैटेगरी का चयन करके Main Group का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको Click Here To View के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Ikhedut Mobile App की सूची खुलकर आ जाएगी जिसमे आपको Ikhedut Portal Mobile App का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको Install के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब कुछ ही देर बाद आपके डिवाइस मे आई-खेदुत पोर्टल डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप आई-खेदुत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते है और इसका उपयोग कर सकते है।

सम्पर्क विवरण

अगर आप Ikhedut Portal 2024 Yojana List से सम्बन्धित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते या फिर आपआई-खेदुत पोर्टल गुजरात पर किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है तो आप निम्नलिखित हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करके अपनी किसी भी प्रकार की समस्या का संतोषजनक समाधान प्राप्त कर सकते है।

  • हेल्पलाइन नम्बर – 9978444790 / 9978444791

पूछे जाने वाले प्रश्न

Ikhedut Portal 2024 Yojana List चेक करने की क्या प्रक्रिया है?

Ikhedut Portal 2024 Yojana List चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

आई-खेदुत पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

आई-खेदुत पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://ikhedut.gujarat.gov.in/है।

Ikhedut Portal 2024 पर कितने विभागो से जुड़ी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है?

आई-खेदुत पोर्टल पर राज्य के चार विभाग जैसे- कृषि विभाग, पशुपलान विभाग, बागवनी विभाग एंव मत्स्य पालन विभाग आदि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है।

आई-खेदुत पोर्टल को किसके द्वारा शुरू किया गया है?

Ikhedut Portal को गुजरात सरकार के कृषि एंव पशुपालन विभाग द्वारा शुरू किया गया है।

डायरेक्ट लिंक

ऑफिसियल वेबसाइटआई-खेदुत पोर्टल
नयी अपडेट के विजिट करेsarkarihelp24.in

Leave a Comment