दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नए साल के अवसर पर तीन नई आवास योजना की शुरूआत की है जिसका नाम DDA Three Housing Scheme है। इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब व आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के नागरिको को श्रमिको किफायती दामो पर खुद के पक्के फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें। डीडीए की तीन आवास योजनाओं मे श्रमिक आवास योजना, सबका घर आवास योजना और स्पेशल हाउसिंग स्कीम शामिल है। इन योजनाओं मे ईडब्ल्युएस, एलआईडी, एमआईडी और एचआईडी वर्ग के लिए फ्लैट शामिल है। इस योजना के अन्तर्गत फ्लैट की बुकिंग पहले आओ पहले पाओं के आधार पर की जाएगी। इस योजना के तहत फ्लैट नरेला, सिरसपुर, लोक नायक पुरम, बसंत कुंज जहांगीरपुरी, ईस्ट ऑफ लोनी, जाफराबाद, रोहिणी मे उपलब्ध कराए जाएगें। इन फ्लैट को बुक करने के लिए राज्य के इच्छुक व पात्र नागरिको को डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 31 जनवरी से पहले पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)
दिल्ली विकास प्राधिकरण डीडीए की स्थापना साल 1957 मे दिल्ली विकास अधिनियम के प्रावधानो के तहत दिल्ली के विकास को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए की गई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण आवासीय परियोजनाओं वाणिज्यिक भूमि, भूमि प्रबंधन, भूमि निपटान, भूमि पुलिंग और भूमि लागत से सम्बन्धित कार्य करता है। डीडीए ने शुरूआत से ही दिल्ली के विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है यह दिल्ली के नागरिको को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए बहुत सी योजनाओं परियोजना की शुरूआत करता रहता है इसी क्रम मे डीडीए ने एक बार फिर नए साल के अवसर तीन आवासीय परियोजना DDA 3 नई आवासीय योजना की शुरूआत की है इस योजना के तहत दिल्लीवासियो को खुद के पक्का और सस्ते फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें। यह तीन योजनाएं श्रमिक आवास योजना, सबका घर आवास योजना और स्पेशल हाउसिंग स्कीम है। इन योजनाओं के तहत राज्य के निर्माण श्रमिको, ऑटो रिक्शा, और कैब ड्राइवरो, स्ट्रीट वेंडरो, शहीदो की पत्नियों, दिव्यागों एससी, एसटी आदि को 25 प्रतिशत विशेष छुट के साथ फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें।
DDA 3 नयी आवासीय योजना का उद्देश्य
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई डीडीए तीन नई आवासीय योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिको को किफायती आवास उपलब्ध कराना है जिनके पास खुद के घर उपलब्ध नही है। डीडीए की आवास योजना के तहत किफायती कीमतो पर आवासीय ईकाइया बनाई जाती है और बेची जाती है इनमे प्रमुख रुप से फ्लैट और अपार्टमेंट शामिल है। DDA 3 नयी आवासीय योजनाके तहत राज्य के सभी नागरिको के लिए घर उपलब्ध है चाहे वह कम आय वाले हो, मध्यम आय वाले हो या उच्च आय वाले समूह से सम्बन्धित होगा। सभी को खुद का पक्का फ्लैट 25% विशेष छुट से साथ उपलब्ध कराया जाएगा जिससे उनको खुद का घर उपलब्ध हो सकेगा और उनकी सामाजिक स्थिति मे सुधार होगा और दिल्ली के विकास को गति मिलेगी।
मुख्य तथ्य DDA 3 नयी आवासीय योजना
योजना का नाम | DDA 3 नयी आवासीय योजना |
शुरू की गई | दिल्ली सरकार द्वारा |
कब शुरू की गई | 6 जनवरी 2025 |
सम्बन्धित विभाग | दिल्ली विकास प्राधिकरण |
राज्य | दिल्ली |
वर्ष | 2025 |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | सस्ते आवास उपलब्ध कराना |
लाभ | 25% की छुट पर फ्लैट उपलब्ध |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन। |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://eservices.dda.org.in/ |
डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम
DDA 3 नयी आवासीय योजना की तीन आवास योजनाओं मे एक डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम है इस योजना के तहत फ्लैटो की बिक्री ई-निलामी के जरिए की जाएगी इस योजना के तहत 110 एचआईडी, एमआईजी, और एलआईजी वर्गो के लिए फ्लैटो की बिक्री की जाएगी। इन फ्लेटो की शुरूआती कीमत 29 लाख रुयपे निर्धारिक की गई है इसके लिए फ्लैट बुकिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होगी और आवेदन फॉर्म जमा करने की अन्तिम तिथि 6 फरवरी है। डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम की ऑनलाइन निलामी 11 फरवरी 2025 को होगी। इच्छुक नागरिक डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है औऱ लाभ प्राप्त कर सकते है।
फ्लैटो की संख्या
डीडीए की स्पेशल हाउसिंग स्कीम के अन्तर्गत 110 फ्लैट आवंटित किया जाएगें इस योजना के तहत एचआईडी, एमआईडी और एलआईडी वर्ग के नागरिको को फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें। इन फ्लैटो की शुरूआती कीमत 29 लाख रुपये निर्धारित की गई है इस योजना के तहत फ्लैटो की बिक्री ई-निलामी के जरिए की जाएगी डीडीए स्पेशनल हाउसिंग स्कीम की निलामी 11 फरवरी 2025 को होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 जनवरी को शुरू होगे जो 6 फरवरी तक चलेगें।
पात्रता मापतण्ड
- डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम के लिए आवेदक दिल्ली राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए ऑटो रिक्शा ड्राइवर, कैब ड्राईवर (GNCTD मे रजिस्टर्ड) है पात्र होगें।
- पीएम स्वनिधि योजना मे स्ट्रीट वेंडर्स या हॉकर्स के रुप मे पंजीकृत नागरिक भी इसके लिए पात्र होगें।
- इस योजना के लिए शहीदो की पत्नि, दिव्यांग, एससी/एसटी आदि भी पात्र होगें।
- पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियो को भी छुट के साथ फ्लैट उपलब्ध कराए जाएगें।
फ्लैटो की कीमत
डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम के अन्तर्गत फ्लैटो की शुरूआती कीमत 29 लाख रुपये है इस योजना के तहत नागरिको को 25% की छुट के साथ फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें।
फ्लैट लोकेशन
DDA स्पेशल हाउसिंग स्कीम के फ्लैट की लोकेशन लोक नायक पुरम, सिरसपुर, और नरेला मे उपलब्ध है इस योजना मे आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग और एलआईडी वर्ग के लिए फ्लैट शामिल होगें डीडीए स्पेशन हाउसिंग स्कीम पहले आओ पहले पाओं के आधार पर की जाएगी। डीडीए के अधिकारियो का कहना है कि डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराई गई है।
डीडीए श्रमिक आवास योजना
डीडीए श्रमिक आवास योजना के तहत राज्य के निर्माण श्रमिको ऑटो रिक्शा और कैब ड्राईवरो, स्ट्रीट वंडरो, शहीदो की पत्नियो, दिव्यागं एंव एससी/एसटी आदि को 25% छुट के साथ आवास उपलब्ध कराएं जाएगें। डीडीए श्रमिक आवास योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और बुकिंग प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी। इस योजना के अन्तर्गत (EWS) आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए कुल 700 फ्लैट शामिल है। यह फ्लैट विशेष रुप से श्रमिक वर्ग और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड मे पंजीकृत श्रमिको लिए आरक्षित है।
फ्लैटो की संख्या
डीडीए श्रमिक आवास योजना प्रमुख रुप से भवन और निर्माण श्रमिको के लिए है इसके लिए जरूरी है कि श्रमिको का पंजीकरण दिल्ली बिल्डिंग एंड अंदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स बेलफेयर बोर्ड के अन्तर्गत होना चाहिए। डीडीए श्रमिक आवास योजना के तहत नरेला मे 700 फ्लैट उपलब्ध है। इन फ्लैटो का आवंटन पहले आओ पहले पाओं के आधार पर किया जाएगा। यह फ्लैट 25 प्रतिशत छुट के साथ उपलब्ध कराएं जाएगें।
पात्रता मापतण्ड
- डी़डीए श्रमिक आवास योजना के लिए आवेदक दिल्ली राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- राज्य के भवन एंव निर्माण श्रमिक इस योजना के लिए पात्र होगें।
- आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपये या इससे कम होनी चाहिए।
- इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पंजीकृत श्रमिको को योजना मे छुट मिलेगी।
- राज्य के उन श्रमिको को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा जो 31 दिसंबर से पहले बोर्ड मे पंजीकृत है।
- इस योजना का लाभ निर्माण श्रमिको के अलावा ऑटो रिक्शा, कैब ड्राईवरो, स्ट्रीट वेंडरो, शहीदो की पत्नियो, दिव्यांगो के साथ साथ एससी/एसटी वर्ग को भी प्राप्त होगा।
- इस योजना के तहत फ्लैट खरीदने के लिए 25% से कम कीमत जमा करनी होगी।
फ्लैटो की कीमत
डीडीए श्रमिक आवास योजना के अन्तर्गत श्रमिको के लिए 700 फ्लैट उपलब्ध है इन फ्लैटो की शुरूआत की कीमत 8.65 लाख रुपये है आवेदक 50 लाख रुपये से इन फ्लैटो की बुकिंग करा सकते है। इस योजना के अन्तर्गत फ्लैटो की बुकिंग 15 जनवरी से शुरू होगी और 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी।
फ्लैट लोकेशन
DDA श्रमिक आवास योजना के तहत 700 फ्लैटो नरेला पॉकेट 3, 4, 5, 6 सेक्टर G2 मे उपलब्ध है यह योजना पहले आओ पहले आओ के आधार पर है। इस योजना के तहत ईडब्ल्युएस वर्ग के श्रमिको को फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें। फ्लैट का क्षेत्रफल 34 से 35.1 वर्ग मीटर है।
डीडीए सबका घर आवास योजना
डीडीए सबका घर आवास योजना के तहत कुछ ख़ास कैटेगरी के लोगो को फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें। इनमे ऑटो रिक्शा ड्राइवर, कैप ड्राइवेर जो दिल्ली मे पंजीकृत हो, और पीएम स्वनिधि योजना मे स्ट्रीट वेंडर या हाकर के रुप मे पंजीकृत हो, शहीद की पत्नि, दिव्यांग, एससी/एसटी आदि शामिल होगें। DDA Sabka Ghar Awas Yojana के लिए 15 जनवरी 2025 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे है राज्य के इच्छुक व पात्र नागरिक दिल्ली विकास प्रधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सबका घर आवास योजना के तहत राज्य के EWS, LIG, MIG और HIG वर्ग के लोगो के लिए आवास आवंटित किये गये है। इस योजना मे भी फ्लैटो का आवंटन पहले आओ पहले पाओं के आधार पर किया जाएगा।
फ्लैटो की संख्या
DDA सबका घर आवास योजना के तहत राज्य के आर्थिक रुप से कमजोर, एमआईजी, और एचआईजीवर्ग के लोगो के लिए 7579 फ्लैट शामिल किए गए है जिसमे एलआईडी और ईडब्ल्युएस वर्ग के लिए 6810 फ्लैट आरक्षित किये गए है और एमआईडी और एचआईडी वर्ग के लिए 769 फ्लैट आरक्षित किये गए है। नागरिको को इन फ्लैटो पर 25% की छुट उपलब्ध करायी जा रही है।
पात्रता मापतण्ड
- डीडीए सबका घर आवास योजना के लिए आवेदक दिल्ली राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- राज्य के ऑटो ड्राईवर, कैब ड्राईवर भी इस योजना के लिए पात्र होगें।
- पीएम स्वनिधि योजना मे स्ट्रीट वेंडर्स या हॉकर्स के रुप मे रजिस्ट्रर्ड लोग भी इसके लिए पात्र होगे।
- राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के नागरिक भी इसके लिए पात्र होगें।
- जबकि इस योजना के लिए एमआईडी और एचआईजी वर्ग की महिलाएं, युद्ध महिलाएं पात्र होगीं।
- राज्य के स्वानिवृत्त कर्मचारी, अर्जुन पुरस्कार विजेता, राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग नागरिक भी इसके लिए पात्र होगें।
- राज्य की महिलाएं, युद्ध विधवा, स्वानिवृत्त कर्मचारी, अर्जुन पुरस्कार विजेता, विधवा महिलाएं, दिव्यांग नागरिक भी इसके लिए पात्र होगें।
फ्लैटो की कीमत
डीडीए सबका घर आवास योजना के तहत फ्लैट की शुरूआती कीमत 8.65 लाख रुपेय है सबका घर आवास योजना मे विशेष वर्ग के लोगो को फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें। इस योजना के अन्तर्गत विशेष श्रेणी के लोगो को ही 25% की छुट के साथ फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें ताकि राज्य के जरूरतमंद लोगो को सस्ते और पक्के फ्लैट उपलब्ध हो सके। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हो रही है।
फ्लैट लोकेशन
DDA सबका घर आवास योजना के तहत ईडब्ल्युएस और एलआईजी वर्ग के नागरिको को लोकनायकपुरम, सिरसपुर, और नरेला मे उपलब्ध फ्लैट कराएं जाएगें जबकि एमआईडी और एचआईजी वर्ग के लोगो को लोकनायकपुरम और नरेला मे फ्लैट उपलब्ध होगें।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- EWS प्रमाण पत्र
- दिल्ली भवन एंव अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड का पंजीकरण प्रमाण पत्र
- पीएम विश्वकर्मा योजना का पंजीकरण प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो।
डीडीए तीन आवास योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन करें
डीडीए तीन आवास योजना 2025 के अन्तर्गत ऑनलाइन आवदेन करने के लिए आपको निचे दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा।
- सबसे पहले आपको दिल्ली विकास प्राधिकरण वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको डीडीए की तीनो योजनाओं का लिंक मिलेगा आपको जिस भी योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको उस योजना के लिंक पर पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको Create Login का विकल्प मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने इस योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको Request For OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स मे दर्ज करना है आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने डीडीए की नई आवास योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा
- अब आपको इस फॉर्म मे पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको मागें गए सभी जरूरी दस्तावेज़ो को स्कैन कर अपलोड कर देना है।
- अंत मे आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको आवेदन स्लिप प्राप्त होगी जिसे आपको अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।
- इस प्रकार आप डीडीए तीन आवास योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।
डीडीए नई आवास योजना 2025 के लिए लॉगिन करें
- सबसे पहले आपको दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको User Login का लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- क्लि करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको Awaas विकल्प का चयन करना है
- इसके बाद आपको अपना यूजर आईडी व पासवर्ड दर्ज करना है और कैप्चा कोड दर्ज कर Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार प्रकार आप डीडीए नई आवास योजना 2025 के तहत लॉगिन कर सकते है।
डायरेक्ट लिंक
डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025 पीडीएफ |
डीडीए श्रमिक आवास योजना 2025 पीडीएफ |
डीडीए सबका घर आवास योजना 2025 पीडीएफ |
संपर्क विवरण
DDA Three Housing Scheme 2025 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।
हेल्पलाइन नम्बर – 18000110332
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
DDA Three Housing Scheme 2025 को कब और किसके द्वारा शुरू किया गया है?
DDA Three Housing Scheme को दिल्ली सरकार द्वारा 6 जनवरी 2025 को शुरू किया गया है।
DDA Three Housing Scheme क्या है?
डीडीए द्वारा नए साल पर तीन नई आवासीय योजनाएं शुरू की गई है श्रमिक आवास योजना, सबका घर आवास योजना, स्पेशल हाउसिंग स्कीम योजना। इन योजनाओं के माध्यम से राज्य के जरूरतमंद आवासहीन परिवारो को 25% की छुट के साथ फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें।
डीडीए तीन आवास योजना का संचालन किसके द्वारा किया जाएगा?
डीडीए तीन आवास योजना का संचालन दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।
डीडीए तीन आवासीय योजना के लिए पंजीकरण कब शुरू होगें?
डीडीए तीन आवासीय योजना के लिए पंजीकरण 15 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे है।
DDA का पूरा नाम क्या है?
DDA का पूरा नाम Delhi Development Authority है।