डीडीए द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम 2025: ईडब्ल्यूएस श्रेणी 364 फ्लैटों ऑनलाइन आवेदन

WhatsApp Group Join Now

द्वारका सामुदायिक सेवा कार्मिक आवास योजना

दिल्ली विकास प्राधिकरण प्रीमियम सेगमेंट मे फ्लैट की बिक्री के लिए पहली स्कीम लेकर आई है जिसका नाम द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम है। इस योजना के तहत गोल्फ व्यू कोंडो के अपार्टमेंट मालिको के कर्मचारियो के लिए द्वारका सेक्टर 19बी मे 349 फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें। गोल्फ व्यू कोंडो मे HIG और सुपर HIG और पेंटहाउस फ्लैटो के केवल कानूनी मालिक ही इन फ्लैटो के लिए आवेदन कर सकते है। प्रत्येक आवेदक केवल एक ही फ्लैट के लिए पात्र होगा भले ही उसके पास गोल्फ व्यू कोंडो मे कितने भी फ्लैट हो। द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम 2025 के लिए कुछ विशेष नियम और शर्ते लागू होगी। इस योजना के लिए भी ऑनलाइन पंजीकरण सोमवार से शुरू हो चुके है। इच्छुक व पात्र नागरिक अन्तिम तिथि से पहले इस योजना मे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

डीडीए क्या है

डीडीए का पूरा नाम दिल्ली विकास प्राधिकरण है। यह एक वैधानिक निकाय है जिसकी स्थापना दिल्ली के विकास को बढ़ावा देने और उसे सुरक्षित करने के लिए इसकी स्थापना की गई थी। यह भारत सरकार के आवास और शहरी मामले मंत्रालय के अधीन आता है। दिल्ली विकास प्राधिकरण भूमि का विकास, आवासो का निर्माण, पार्क व हरित क्षेत्र विकसित करने फ्लाईओवर का निर्माण, खेल केन्द्र और मनोरंजन पार्क बनाना, शॉपिंग और कार्यालय परिसरो का निर्माण आदि का काम करता है। डीडीए समय समय पर नागरिको के लिए विभिन्न आवासीय योजनाएं लेकर आता रहता है। ताकि दिल्ली के लोगो की आवास की जरूरत को पूरा किया जा सके। ऐसी एक और नई योजना डीडीए द्वारा शुरू की गई है जिसका नाम द्वारका सामुदायिक सेवा कार्मिक आवास योजना है। इस योजना के तहत गोल्फ व्यू कोंडो के अपार्टमेंट मालिको के कर्मचारियो के लिए द्वारका सेक्टर 19बी मे 349 फ्लैट्स उपलब्ध कराएं जाएगें इस योजना के लिए कुछ विशेष नियम व शर्ते लागू होगीं।

यह भी पढ़े :- DDA Sabka Ghar Awas Yojana

मुख्य तथ्य द्वारका सामुदायिक सेवा कार्मिक आवास योजना

योजना का नामद्वारका सामुदायिक सेवा कार्मिक आवास योजना
शुरू की गईदिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा
सम्बन्धित विभागशहरी मामले मंत्रालय
राज्यदिल्ली
वर्ष2025
लाभार्थीदिल्ली के नागरिक
उद्देश्यफिफायती आवास उपलब्ध कराना।
फ्लैट संख्या349
फ्लैट की स्तिथिद्वारका सेक्टर 19B
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.dda.gov.in

पात्रता मापतंड

  • डीडीए द्वारा द्वारका सामुदायिक सेवा कार्मिक आवास योजना को शुरू किया गया है।
  • राज्य के गोल्फ व्यू कोंडो, सेक्टर 19बी, द्वारका मे HIG, सुपर HIG और पेंटहाउस फ्लैटो के केवल कानूनी मालिक ही पात्र होगें।
  • प्रत्येक आवेदक इस योजना के तहत केवल एक फ्लैट के लिए ही पात्र होगा चाहे उसके नाम पर गोल्फ व्यू कॉंडो मे व्यक्तिगत रुप से या संयुक्त रुप से कितने भी फ्लैट खरीदे गए हो।
  • हालाकि आवेदक कई फ्लैटो के लिए आवेदक कर सकते है।
  • ऐसे मामले मे केवल एक ही आवंटन किया जाएगा यानी उसी व्यक्ति से H1 बोली प्राप्त करने वाले कालक्रम के अनुसार पहला फ्लैट उसके नाम पर फ्रीज कर दिया जाएगा।
  • अगर किसी भी स्तर से पाया गया कि आवेदक फ्लैट का कानूनी नही है तो आवंटित कोई भी फ्लैट रद कर दिया जाएगा।
  • इसके अलावा ईएमडी सहित किया गया कोई भी भुगतान जब्त कर लिया जाएगा।
  • EWS फ्लैट का आवंटन पूर्व ई-निलामी के माध्यम से आवंटित गोल्फ व्यू कॉंडो के मूल एचआईजी, सुपर एचआईजी या पेंटहाउस फ्लैट पर सभी बकाया राशी का भुगतान करने की शर्त पर है।
  • EWS फ्लैटो का कब्जा तभी दिया जाएगा जब सभी कोडल औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद मूल HIG, SHIG या पेंटहाउस फ्लैट के लिए कब्जा पत्र जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़े: DDA Sasta Ghar Housing Scheme Phase 2

महत्वपूर्ण तिथियां

द्वारका सामुदायिक सेवा कार्मिक आवास योजना से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार है।

आयोजनतिथि
349 फ्लैटो के लिए नॉटिफिकेशन जारी10 मार्च 2025
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू17 मार्च 2025
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि24 मार्च 2025
आवेदन का अन्तिम प्रस्तुतिकरण26 मार्च 2025
ऑनलाइन ई निलामी की शुरूआत29 मार्च 2025

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

फ्लैट का स्थान और उसकी कीमतें

दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारका सेक्टर 19बी, टॉमर एम मे 364 ईडब्ल्युएस फ्लैटो की बिक्री के लिए गोल्फ ब्यू कोंडो के अपार्टमेंट मालिको के बीच डीडीए द्वारका सामुदायिक सेवा कार्मिक सीएसपी आवास योजना के लिए ई निलामी कर रहा है।

निम्नलिखित फ्लैट ई निलामी के माध्यम से पेश किए जाएगें।

फ्लैट कैटेगरीइलाकाफ्लैटो की संख्याफ्लैट का क्षेत्रफल लगभग रेंज (वर्ग मीटर मे)व्यापक रेंज अस्थायी आरक्षित मूल्य (रुपये लाख मे)
EWS/CSPद्वारका सेक्टर 19B फेस – 2 36450.04332.53

बयाना राशी जमा ईएमडी

निलामी प्रक्रिया मे भाल लेने के लिए संभावित बोलीदाता को ई निलामी पोर्टल के ई-पेमेंट गेटवे के माध्यम से प्रत्येक फ्लैट के लिए अलग अलग बयाना राशी ईएमडी के लिए निचे दी गई तालिका मे उल्लेखित ऑनलाइन भुगतान करना जरूरी है। ताकि वह ई निलामी मे भाग लेने के लिए पात्र हो सके।

फ्लैट श्रेणीईएमडी
ईडब्ल्युएस200000 रुपये

नोट- ऑनलाइन ई-निलामी के माध्यम से H1 बोलीदाता की सफल घोषणा के बाद फ्लैट के आत्मसमर्पण के मामले मे लागू पूर्ण ईएमडी जब्त कर ली जाएगी।

आवंटन प्रक्रिया

द्वारका सामुदायिक सेवा कार्मिक आवास योजना के अन्तर्गत ई- निलामी होगी और फ्लैटो का आवंटन पहले आओ पहले पाओं के आधार पर होगा। अगर किसी भी स्तर से पाया जाता है कि आवेदक फ्लैट का कानूनी मालिक नही है तो उसको आवंटित कोई भी फ्लैट रद्द कर दिया जाएगा। और ईएमडी सहित किया गया कोई भी भुगतान जब्त कर लिया जाएगा। EWS फ्लैट का आवंटन पिछली ई निलामी के माध्यम से गोल्फ व्यू कॉंडो के मूल HIG, SHIG या पेंट हाउस फ्लैट पर सभी बकाया राशी का भुगतान करने की शर्त पर है। 

द्वारका सामुदायिक सेवा कार्मिक आवास योजना पंजीकरण

डीडीए द्वारका सामुदायिक सेवा कार्मिक आवास योजना मे पंजीकरण करने के लिए आपको निचे दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा।

  • सबसे पहले आपको दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://www.dda.gov.in/ पर जाना है।
डीडीए द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम वेबसाइट
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको निचे Housing Scheme के सेक्शन मे डीडीए द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम 2025 का लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको Register के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने इस योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा
  • अब आपको इस फॉर्म मे पूछी गई सभी आवश्यका जनकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करके Terms and Condition पर टिक करना है और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपको रजिस्ट्रेशन की एक स्लिप प्राप्त होगी जिसे आपको अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षिरत रख लेना है।
  • इस प्रकार आप डीडीए द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम 2025 के अन्तर्गत आसानी से अपना रजिस्टर कर सकते है।

यह भी पढ़े: DDA Sasta Ghar Housing Scheme 

रखरखाव शुल्क

रखरखाव शुल्क दिवाली विशेष आवास योजना 2023 के मे उल्लेखित शर्तो के आधार पर किया जाएगा। आरक्षित मूल्य मे रखरखाव शुल्क शामिल नही है। जिसे अन्तिम एच1 बोली राशी के साथ मांग सह आवंटन पत्र जोड़ा जाएगा। उच्चतम बोली दाता को रखरखाव के लिए कॉपर्स फंड और एक वर्ष के लिए मासिक रख रखाव शुल्क के साथ साथ 18% की दर से जीएसटी का भी करना होगा जैसा कि निचे विस्तार से बताया गया है।

श्रेणीरख रखाव के लिए कॉपर्स फंड रु.मासिक रखरखाव शुल्क (रु./वर्ग फिट) 1 वर्ष के लिए (सामान्य क्षेत्र सहित)
EWS/CSP75000 रुपयें1.50 लाख रुपयें।

महत्वपूर्ण डाउनलोड

महत्वपूर्ण डाउनलोडClick Here

सम्पर्क विवरण

डीडीए द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम 2025 से जुड़ी अन्य और किसी जानकारी के लिए आप निजे दिए गए हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

हेल्पलाइन नम्बर – 1800110332

पूछे जाने वाले प्रश्न

डीडीए द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम 2025 के नॉटिफिकेशन कब जारी किया गया है?

डीडीए द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम के लिए आधिकारिक नॉटिफिकेशन 10 मार्च 2025 को जारी किया गया है।

द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम के लिए आवेदन कब शुरू होगें?

द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम के लिए आवेदन 17 मार्च 2025 से शुरू हो चुके है।

इस योजना के तहत किस सेक्टर मे कितने फ्लैट उपलब्ध कराएं गए है?

इस योजना के तहत द्वारका के सेक्टर 19बी मे 349 फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें।

राज्य के किन नागरिको को इस योजना के तहत फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें?

राज्य के HIG, SHIG वर्ग के गोल्फ व्यू कोंडो के अपार्टमेंट मालिको के कर्मचारियो को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

डीडीए द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम मे आवेदन करने की अन्तिम तिथि क्या है?

द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम मे आवेदन करने की अन्तिम तिथि 26 मार्च 2025 है।

Leave a Comment