DDA Sabka Ghar Awas Yojana 2025: फ्लैट की कीमत, स्थान और आवेदन प्रक्रिया

दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा DDA Sabka Ghar Awas Yojana को शुरू किया गया है इस योजना के तहत ईडब्ल्युएस और एलआईजी वर्ग के नागरिको को लोकनायकपुरम, सिरसपुर, और नरेला मे उपलब्ध फ्लैट कराएं जाएगें जबकि एमआईडी और एचआईजी वर्ग के लोगो को लोकनायकपुरम और नरेला मे फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें। डीडीए सबका घर आवास योजना योजना के तहत फ्लैट की शुरूआती कीमत 8.56 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस योजना के अन्तर्गत कुछ विशेष श्रेणी के लोगो को ही फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें ताकि राज्य के जरूरतमंद लोगो को सस्ते और पक्के फ्लैट उपलब्ध हो सके। राज्य के पीएम स्वनिधि योजना मे स्ट्रीट वेंडर्स या हॉकर्स के रुप मे रजिस्ट्रर्ड लोग भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस योजना के लिए 15 जनवरी 2025 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे है राज्य के इच्छुक व पात्र नागरिक डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now

DDA Sabka Ghar Awas Yojana  क्या है?

दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा सबका घर आवास योजना को शुरू किय गया है इस योजना के तहत कुछ विशेष वर्ग के लोगो को सस्ते फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें। इनमे ऑटो रिक्शा ड्राईवर, और कैब ड्राईवर, शहीदो की पत्नि, दिव्यांगो के साथ साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति लोग भी शामिल किए होगें। DDA Sabka Ghar Awas Yojana  EWS, LIG, MIG और HIG वर्ग के लोगो के लिए 7579 फ्लैट शामिल किए गए है यह फ्लैट नरेला, सिरसपुर, और लोकनायकपुरम जैसे इलाको मे स्थित है। डीडीए सबका घर आवास योजना के अन्तर्गत लोगो को फ्लैट खरीदने पर 25% का विशेष छुट दिया जाएगा। इस योजना के तहत फ्लैट की शुरूआत की कीमत 8.65 लाख रुपये है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से शुरू होगें। राज्य के इच्छुक व पात्र नागरिक जो डीडीए सबका घर आवास योजना के अन्तर्गत सस्ता फ्लैट प्राप्त करना चाहते है तो उनको दिल्ली विकास प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट https://eservices.dda.org.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़े: DDA Sasta Ghar Housing Scheme Phase 2

डीडीए सबका घर आवास योजना का उद्देश्य

दिल्ली विकास प्रधिकरण द्वारा शुरू की गई डीडीए सबका घर आवास योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन नागरिको को सस्ते फ्लैट उपलब्ध कराना है जिनके पास दिल्ली मे खुद के घर उपलब्ध नही है डीडीए सबका घर आवास योजना के तहतराज्य के सभी वर्ग के नागरिको के लिए फ्लैट उपलब्ध होगें चाहे वह कम आय वाले मध्यम या उच्च आय वाले समूह से सम्बन्धित हो। दिल्ली डीडीए के अधिकारियो के मुताबिक डीडीए द्वारा शुरू की गई तीन अलग अलग योजनाओं मे कुल 40 हजार फ्लैट उपलब्ध कराएं गए है जिसमे डीडीए सबका घर आवास योजना मे ही 7579 फ्लैट शामिल है इस योजनाओं शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लोगो को सस्ते आवास प्रदान करके देश के आवासहीन परिवारो को संख्या को कम करना है।

डीडीए सबका घर आवास योजना का उपयोगी सारांश

योजना का नामDDA Sabka Ghar Awas Yojana 2025
शुरू की गईदिल्ली नगर निगम द्वारा
सम्बन्धित विभागदिल्ली विकास प्राधिकरण
राज्यदिल्ली
वर्ष2025
लाभार्थीराज्य के श्रमिक
उद्देश्यराज्य के  को सस्ते व पक्के फ्लैट उपलब्ध कराना
लाभEWS, LIG, MIG और HIG वर्ग के लोगो को 25% छुट के साथ फ्लैट दिये जाएगें
फ्लैटो की संख्या7579 फ्लैट
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://eservices.dda.org.in/

पात्रता मानदंड

डीडीए सबका घर आवास योजना के तहत EWS और LIG वर्ग के लोगो के लिए पात्रता इस प्रकार है।

  • आवेदक दिल्ली राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • राज्य के ऑटो ड्राईवर, कैब ड्राईवर भी इस योजना के लिए पात्र होगें।
  • पीएम स्वनिधि योजना मे स्ट्रीट वेंडर्स या हॉकर्स के रुप मे रजिस्ट्रर्ड लोग भी इस योजना के लिए पात्र होगे।
  • राज्य की महिलाएं, युद्ध विधवा, स्वानिवृत्त कर्मचारी, अर्जुन पुरस्कार विजेता, विधवा महिलाएं, दिव्यांग नागरिक भी इसके लिए पात्र होगें।
  • राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के नागरिक भी इसके लिए पात्र होगें।

यह भी पढ़े: DDA Sasta Ghar Housing Scheme 

DDA Sabka Ghar Awas Yojana 2025 के तहत MIG नरेला व लोकनायकपुरम और HIG नरेला हेतु पात्रता इस प्रकार है।

  • इस योजना के लिए एमआईडी और एचआईजी वर्ग की महिलाएं, युद्ध महिलाएं पात्र होगीं।
  • राज्य के स्वानिवृत्त कर्मचारी, अर्जुन पुरस्कार विजेता इसके लिए पात्र होगें।
  • राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग नागरिक भी इसके लिए पात्र होगें।

फ्लैटों की संख्या, स्थान और क्षेत्र

डीडीए सबका घर आवास योजना के तहत EWS और LIG वर्ग के लिए फ्लैटों की संख्या, स्थान और क्षेत्र का विवरण निचे सारणी मे उपलब्ध है।

क्षेत्रफ्लैट की श्रेणीफ्लैटो की संख्याप्लिंथ क्षेत्र की अनुमानित सीमा वर्ग मीटरसम्भावित कीमत की विस्तृत रेंज रुपेय मेंप्रस्तावित कीतम 25% छुट के बाद लाख मे
सिरसपुरLIG12735.76 से 36.3917.41 से 17.7113.06 से 13.28
लोकनायकपुरमLIG4142 से 44.4626.98 से 28.4720.23 से 21.35
नरेल G2 पॉकेट 2LIG7033 से 3414 से 14.110.5 से 10.58
नरेला G7/8 पॉकेट 3LIG23033 से 3414 से 14.110.5 से 10.58
नरेला, G7/8 पॉकेट 4LIG64549.923.1917.39
नरेला, G7/8 पॉकेट 5LIG80649.923.1917.39
नलेरा पॉकेट 1,2,3,4,5,6 सेक्टर G2LIG152349.923.17 से 23.2517.38
नरेला, पॉकेट 6,711 सेक्टर G7LIG234449.92821
नरेला, पॉकेट 6,7,11 सेक्टर G7EWS50834 से 35.11410.05
नरेला, पॉकेट 1 सेक्टर G2EWS8034 से 35.111.54 से 11.678.65 से 8.8
नरेला, पॉकेट 1A, 1B,  व 1C सेक्टर A1-A4EWS25846.71 से 54.0817 से 19.712.75 14.8
नरेला, पॉकेट 3,4,7 व 14 सेक्टर A1-A4EWS17861 से 66.432 से 3524 से 26.25
शेष 6810   

डीडीए सबका घर आवास योजना के तहत MIG और HIG वर्ग के लिए फ्लैटों की संख्या, स्थान और क्षेत्र का विवरण निचे सारणी मे उपलब्ध है।

क्षेत्रफ्लैट की श्रेणीफ्लैटो की संख्याप्लिंथ क्षेत्र की अनुमानित सीमा वर्ग मीटरसम्भावित कीमत की विस्तृत रेंज रुपेय मेंप्रस्तावित कीतम 25% छुट के बाद लाख मे
नरेला, पॉकेट 3,7 सेक्टर A1, A4MIG393188 से 141108 से 12281 से 91.5
नरेला, पॉकेट A1, सेक्टर A1, A4MIG5112 से 114100 से 10175 से 75.75
नरेला, पॉकेट 1B, सेक्टर A1-A4MIG22112 से 114100 से 10175 से 75.75
नरेला पॉकेट 1C, सेक्टर A1-A4MIG51112 से 114100 से 10175 से 75.75
नरेला पॉकेट 3 सेक्टर, सेक्टर A1-A4HIG100160 से 186140 से 173105 से 129.75
नरेला, पॉकेट 4 सेक्टर A1-A4 HIG75160 से 186140 से 173105 से 129.75
नरेला, पॉकेट 7, सेक्टर A1-A4HIG60160 से 186140 से 173105 से 129.75
लोकनायकपुरमMIG63134 से 141118 से 12385.5 से 92.25
शेष 769   

महत्वपूर्ण तिथियां

DDA Sabka Ghar Awas Yojana 2025 के तहत महत्वपूर्ण तिथियो का विवरण इस प्रकार है।

आयोजनतिथि
रजिस्ट्रेशन शुरू6 जनवरी 2025
फ्लैट बुकिंग शुरू15 जनवरी 2025
फ्लैट बुकिंग की अन्तिम तिथि31 मार्च 2025

पंजीकरण और बुकिंग राशि

डीडीए सबका घर आवास योजना के तहत पंजीकरण और बुकिंग के लिए कितनी राशी निर्धारित की गई है आप निचे दी गई सारणी मे देख सकते है।

विवरणराशी
डीडीए सबका घर आवास योजना के लिए पंजीकरण राशी2500 रुपेय।
फ्लैट बुकिंग की राशी ईडब्ल्युएस वर्ग के लिए50,000 रुपये।
एलआईडी वर्ग के लिए1,00,000 रुपये।
एमआईजी वर्ग के लिए4,00,000 रुपेय।
एलआईडी वर्ग के लिए10,00,000 रुपेय।

नोट – उपरोक्त शुल्क वापसी योग्य नही है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

आवंटन प्रक्रिया

डीडीए सबका घर आवास योजना के अन्तर्गत आवंटन की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से नही होगी बल्कि इस योजना के तहत आवेटन प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओं के आधार पर की जाएगी। इस के लिए 6 जनवरी से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 15 जनवरी से फ्लैटो की बुकिंग शुरू होगी जिसकी अन्तिम तिथि 31 मार्च 2024 है।

मुख्य विशेषताएं

  • दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा डीडीए सबका घर आवास योजना को शुरू किया गया है
  • इस योजना के तहत EWS और LIG वर्ग के नागरिको को लोकनायकपुरम, सिरसपुर, और नरेला मे फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें।
  • जबकि MID और HIG वर्ग के लोगो को लोकनायकपुरम और नरेला मे फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें।
  • डीडीए सबका घर आवास योजना के तहत फ्लैट की शुरूआती कीमत 8.56 लाख रुपये है।
  • इस योजना के अन्तर्गत कुछ विशेष श्रेणी के लोगो को ही फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें।
  • ताकि राज्य के जरूरतमंद लोगो को सस्ते और पक्के फ्लैट उपलब्ध हो सके।
  • राज्य के पीएम स्वनिधि योजना मे स्ट्रीट वेंडर्स या हॉकर्स के रुप मे रजिस्ट्रर्ड लोग भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • इस योजना के लिए 15 जनवरी 2025 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे है।
  • राज्य के इच्छुक व पात्र नागरिक डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • DDA Sabka Ghar Awas Yojana मे  EWS, LIG, MIG और HIG वर्ग के लोगो के लिए 7579 फ्लैट शामिल किए गए है।
  • यह फ्लैट नरेला, सिरसपुर, और लोकनायकपुरम जैसे इलाको मे स्थित है।
  • इस योजना के तहत फ्लैट की शुरूआत की कीमत 8.65 लाख रुपये है
  • डीडीए सबका घर आवास योजना के अन्तर्गत लोगो को फ्लैट खरीदने पर 25% का विशेष छुट दिया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

डीडीए सबका घर आवास योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा।

DDA Housing Portal
DDA Housing Portal
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको DDA Sabka Ghar Awas Yojana 2025 का लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
DDA Sabka Ghar Awas Yojana
DDA Sabka Ghar Awas Yojana
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना है।
Registration Form
Registration Form
  • अब आपके सामने डीडीए सबका घर आवास योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मागें गए सभी जरूरी दस्तावेज़ो को स्कैन कर अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन भुगतान जमा करना होगा और अंत मे आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको आवेदन की एक रशीद प्राप्त होगी जिसे आपको प्रिंट कर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।
  • इस प्रकार आप DDA Sabka Ghar Awas Yojana 2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।

महत्वपूर्ण डाउनलोड

  • सबसे पहले आपको दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Important Download का लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने dda Sabka Ghar Housing Scheme 2025 pdf खुलकर आएगा
DDA Sabka Ghar Awas Yojana PDF
DDA Sabka Ghar Awas Yojana PDF
  • जिसमे आपको Download का आईकन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने डीडीए श्रमिक आवास योजना का विवरण पीडीएफ फॉर्मेट मे डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप डीडीए सबका घर आवास योजना का महत्वपूर्ण डाउनलोड कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

डीडीए सबका घर आवास योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

  • हेल्पलाइन नम्बर – 18000110332

पूछे जाने वाले प्रश्न

DDA Sabka Ghar Awas Yojana के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगें?

DDA Sabka Ghar Awas Yojana के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी से शुरू हो चुके है।

डीडीए सबका घर योजना के अन्तर्गत फ्लैट बुकिंग कब शुरू होगी?

डीडीए सबका घर योजना के अन्तर्गत फ्लैट बुकिंग 15 जनवरी से शुरू होगें।

DDA Sabka Ghar Awas Yojana मे आवेदन की अन्तिम तिथि क्या है?

डीडीए सबका घर योजना मे आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च 2025 है।

डीडीए सबका घर योजना के तहत लोगो को कितने फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें?

DDA Sabka Ghar Awas Yojana के तहत EWS और LIG वर्ग के लिए 6810 फ्लैट और MIG और HIG वर्ग के लिए 769 फ्लैट उपलब्ध कराएं जाएगें।

सबका घर आवास योजना मे नागरिको को कितनी प्रतिशत छुट मिलेगी?

सबका घर आवास योजना के तहत नागरिको को फ्लैट पर 25% छुट दी जाएगी।

Sabka Ghar Awas Yojana के तहत फ्लैट की शुरूआती कीमत कितनी है?

सबका घर आवास योजना के तहत फ्लैट की शुरूआती कीमत 8.56 लाख रुपये है।

Leave a Comment