AICTE ने दिनाक 19 अप्रैल 2024 को ऑफिसियल सर्कुलर जारी करते हुए बताया की प्रधानमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना के नाम से AICTE द्वारा कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है
विभन्न प्रकार के ऑनलाइन, ऑफलाइन व यूट्यूब के माध्यम से बताया जा रहा के केंद्र सरकार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा AICTE Free Laptop Yojana के तहत छात्रों को फ्री में लैपटॉप प्रदान किये जा रहे है | योजना के अंदर ये भी दावा किया जा रहा है कि AICTE इसके अंतर्गत सभी पात्र छात्रों को सम्मलित करेगा और तकनीकी क्षेत्रो से जुड़े सभी विद्यार्थी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है परन्तु हमारे द्वारा AICTE कि आधिकारिक वेबसाइट पर AICTE Free Laptop Yojana से जुड़ा कोई भी ऑफिसियल नोटिफिकेशन व आदेश नहीं पाया गया
इस झूठी फ्री लैपटॉप योजना के अंदर विभन्न प्रकार कि वेबसाइट द्वारा ये जानकारी भी साझा की जा रही है कि भारत सरकार AICTE फ्री लैपटॉप योजना आरम्भ करने जा रही है और इसका आधिकारिक नाम One Student One Laptop Yojana है | सभी वर्गो के छात्रों को इस मुहीम के अंतर्गत सरकार तकनीकी छात्रों को शामिल करेगी और ये योजना छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता करेगी और फ्री लैपटॉप योजना इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी इत्यादि के स्टूडेंट्स को लाभ प्रदान करेगी
AICTE ने जारी किया Fake Free Laptop Scheme के लिए सर्कुलर
AICTE Free Laptop Yojana पूरी तरह से झूठी व फेक है इस पर की योजना AICTE ने आरम्भ नहीं की और इसी सम्बन्ध में AICTE द्वारा इस योजना के Fake और False होने की पुष्टि भी की गयी है | यदि आप और अधिक इस योजना के बारे में जानना चाहते है तो AICTE Fake Laptop Scheme Circular डाउनलोड करे सकते है
झूठी एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना 2024
सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र और छात्रा योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते है और AICTE फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भी आरम्भ हो चुकी है सभी योग्य छात्र जो योजना का लाभ उठाना चाहते है वे ऑनलाइन आवेदन कर फ्री में लैपटॉप प्राप्त कर सकते है लेकिन जब हमारी टीम द्वारा AICTE कि आधिकारिक वेबसाइट जो कि www.aicte-india.org पर योजना के ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, जरुरी दस्तावेज व ऑफिसियल नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाही तो हमें कुछ नहीं मिला | AICTE द्वारा अभी तक इस प्रकार की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है
Note- केंद्र सरकार व अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद दवारा ऐसी किसी भी योजना को लेकर वर्ष 2024 में कोई आदेश अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.aicte-india.org पर जारी नहीं किया गया और ना ही अन्य किसी माध्यम जैसे ट्वीटर, फेसबुक व यूट्यूब से कोई जानकारी साझा की है | यदि भविष्य में इस पर की कोई योजना आरम्भ होती है तो हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे फिलाल इस प्रकार की किसी भी योजना पर विश्वास ना करे | यदि आप AICTE दवारा चलिए जा रही योजना के बारे में जानना चाहते है तो इस पर लिंक विजिट करे- https://www.aicte-india.org/schemes/students-development-schemes
मुख्य तथ्य फ्री लैपटॉप योजना
योजना का नाम | एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना |
योजना का प्रकार | सरकारी योजना |
उद्देश्य | तकनीकी छात्रों को लैपटॉप प्रदान करना |
आरम्भ तिथि | सरकार द्वारा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया |
लाभार्थी | छात्र और छात्रा |
आधिकारिक वेबसाइट | www.aicte-india.org |
एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना (Free Laptop) का उद्देश्य
योजना में बताई जाने वाली जानकारी में यह भी दावा किया जा रहा है कि देश के तकनीकी क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को एडवांस टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए AICTE फ्री लैपटॉप योजना को आरम्भ किया गया है और यह योजना निश्चित रूप से निम्न वर्ग के छात्रों को जो लैपटॉप लेने में असमर्थ है उनको लाभ प्रदान करेगी परन्तु केंद्र सरकार अथवा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) इस प्रकार की कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से, किसी न्यूज़ चैनल के माध्यम से या किसी भी ट्विटर हैंडल के माध्यम से अभी तक साझा नहीं कि गयी है
AICTE Free Laptop Yojana की पात्रता
जब हमने योजना से जुडी पात्रता के बारे खोज की तो हमने निम्नलिखत पात्रता मापदंड पाए परन्तु आधिकारिक रूप से इस पात्रता के बारे में कोई पुष्टि नई हो पाई-
- छात्रों की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए
- इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी इत्यादि तकनीकी कोर्स का छात्र होना चाहिए
एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड,
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- निवास प्रमाण पत्र
- कॉलेज की आईडी
- पिछले वर्ष की मार्कशीट
AICTE Free Laptop Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
आपको बता दे की अभी तक केंद्र सरकार व AICTE द्वारा इस प्रकार की किसी भी योजना को वर्ष 2024 के लिए आरम्भ करने की कोई भी जानकारी, आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया और ना ही कोई जानकारी यूट्यूब चैनल, फेसबुक और ट्विटर के माध्यम नहीं दी गयी परन्तु यदि भविष्य में इस प्रकार की कोई योजना आरम्भ करती है तो आप निम्नलिखत आवेदन प्रक्रिया से योजना का लाभ उठा सकते है-
- जो अभ्यर्थी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है उनको सर्वप्रथम AICTE आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको AICTE Free Laptop Yojana के नाम से विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प पर क्लिक करे और योजना से सम्बंधित आप्लिकेशन फॉर्म को ओपन करे
- अब मांगी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, कोर्स डिटेल्स, आधार नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि भरे
- इसके साथ ही अपने हस्ताक्षर और फोटो को भी स्कैन करके अपलोड कर दें
- अब सभी जानकारी को अच्छी प्रकार से जाँच ने के बाद सबमिट कर दे
- अंतिम रूप से जमा किए गए फार्म का प्रिंट आउट भी निकलवा ले | इस प्रकार आपका आवेदन फ्री लैपटॉप योजना के लिए पूर्ण हो जाएगा |
Free Laptop Yojana से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या AICTE द्वारा फ्री लैपटॉप योजना वर्ष 2024 के लिए आरम्भ की गयी है?
- नहीं, AICTE द्वारा फ्री लैपटॉप योजना वर्ष 2024 के लिए ऐसी कोई भी योजना आरम्भ नहीं की गयी है
क्या AICTE फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार फ्री में लैपटॉप दे रही है?
- नहीं अभी तक सरकार द्वारा कोई भी ऑफिसियल नोटिफिकेशन किसी भी माध्यम से जारी नहीं किया गया